ShareChat App क्या है ? और कैसे उपयोग करे पूरी जानकारी हिंदी में

0
sharechat app kya hai aur kaise use kare

दोस्तो Sharechat App क्या है, sharechat App को use कैसे करे इसी के बारे में आप इस पोस्ट में जानेंगे, इंटरनेट पर तरह तरह के एप्प्स उपलब्ध है जो अलग अलग तरह से मनोरंजन करते है सोशल मीडिया एप्प्स जैसे facebook, whatsapp आदि जिन्हें हम मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते है। और आपने बहुत बार एक नए एप्प का नाम सुना ही होगा इसका नाम है

sharechat इस एप्प में ऐसे कोनसे फीचर है जो इसे दूसरे एप्प से अलग बनाते है और sharechat में account कैसे बनाये इसी के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा।
लेकिन उससे पहले कैसा हो

कि आपको wises & quatos, funny video, whatsapp status & instagtam Stories Video, health and fitness, devotional video, trending news, आदि सभी प्रकार की जानकारी एक ही एप्प में मिल जाये तो ये सभी जानकारी आपको sharechat में मिल जाती है

और इसके अलावा आप इसे हिंदी और इंग्लिश ही नही बल्कि तेलगु, बंगाली, राजिस्तानी, हरयाणवी, मलयालम आदि भाषाओं में भी उपयोग कर सकते है।

और sharechat में text, video, image में स्टेटस भी पोस्ट कर सकते है और भी बहुत सारे फीचर है जो इसमे आपको मिलते है।

Sharechat क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

Sharechat App एक Entertainment App है जहां पर आप status और stories post कर सकते है और इसपर नए लोगो से मिल भी सकते है और उन्हें friends बना सकते है। यहां पर आप दोस्तो के साथ मे chat भी कर सकते है और chatroom वाला ऑप्शन भी मिलता है जहां पर आप group में अपने दोस्तों के साथ मे बात कर सकते है। इसमे आपको लगभग हर तरह की जानकारी एक ही एप्प में मिल जाती है।

sharchat में हमे हर तरह के मैसेज जैसे jokes, सुभकामना, खबरे, फ़िल्म – गाने, खेल, लव, व्हाट्सएप्प, मजेदार, फेशन ये सभी चीजें एक ही एप्लीकेशन में मिल जाती है हर तरह की नई न्यूज़ जो ट्रेंडिंग में है वो इसमे मिल जाती है। sharechat एक इंडियन अप्प है

जिसे आप हिंदी ही नही बल्कि और बहुत सी भाषाओ जैसे तमिल, तेलगु, राजेस्थानी, ओड़िया, भोजपुरी, बंगाली, तमिल आदि में भी उपयोग कर सकते है। इसमे आप दोस्त बना सकते है और regional video भी अपनी भाषा मे पोस्ट कर सकते है।

इसमे आप sharechat video filters का उपयोग करके funny video भी बना सकते है और 300+ इमोजी स्टीकर और फेस फ़िल्टर भी मिलते है जिनका उपयोग वीडियो बनाते समय कर सकते है। इसमे आप अपना horoschop ( राशिफल ) भी देख सकते है

आप अपनी सभी राशि का राशिफल इसमे देख सकते है। इसमे गुड मॉर्निंग, गुड नाईट, और सभी तरह के festival wishes भी आपको मिलते है जिन्हें आप अपने friends के साथ मे share कर सकते है। sharechat में आप funny short video, gifts, audio, songs, shayari, funny quotes, motivational quotes आदि को डाउनलोड कर सकते है

और अपने दोस्तों के साथ मे साझा कर सकते है ।

ये app multiple indian languages को support करता है। और इसमे आप किसी भी फ़ोटो से whatsapp sticker भी बना सकते है ये एक बहुत ही अच्छा फ़ीचर है और मैंने अपनी एक पोस्ट में आपको बताया भी है कि कैसे आप व्हाट्सएप्प स्टीकर बना सकते है जिसे आप व्हाट्ससप्प कैटेगरी में जाकर पढ़ सकते है।

Sharechat App के Features –

में आपको बहुत सारे ऐसे features मिलते है जिनसे आप अपना मनोरंजन तो कर ही सकते है और और इनका Use करके और भी बहुत से काम कर सकते है

1. Download jokes, Whatsapp Status, memes, trolls, wishes and Greetings

Sharechat में आपको बहुत सारे funny jokes मिलते है और इसमे लगभग सभी तरह के whatsapp status जैसे love, emotional, funny आदि आपको मिल जाते है और memes के बारे में आप जानते ही होंगे memes इंटरनेट पर बहुत ही पॉपुलर हो गया है यहां पर आपको तरह तरह के memes मिल जाते है

और इसमे आपको बहुत सारे wishes जैसे good मॉर्निंग और गुड नाईट के अलावा भी बहुत सारे festival जैसे होली , दीवाली आदि से रेलटेड wishes भी मिलते है। और इन सबको आप डाउनलोड कर सकते है और अपने दोस्तो के साथ मे साझा भी कर सकते है।

2.Viral Video

Sharechat में आपको सभी तरह के viral video जैसे तमिल मूवी, बॉलीवुड मूवी, तेलगु मूवी, मराठी मूवी , बंगाली मूवी आदि सभी के viral video मिलते है और इसमे आपको funny viral video भी देखने को मिल जायेगे बहुत सी फिल्मो के कुछ ऐसे सीन होते है जिन्हें बार बार देखना चाहते है और ऐसे ही सीन वायरल हो जाते है और इसी तरह के वायरल वीडियो को आप इस एप्प में देख सकते है।

3. Love Sticker, funny Sticker & Birthday Sticker For Whatsapp

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि बहुत बहुत यूजर स्टीकर का इस्तेमाल करते है इसलिए sharechat में आपको love sticker for whatsapp, funny sticker, birthday sticker और सभी तरह के whatsapp स्टीकर मिल जाते है जिन्हें आप अपने friends के साथ chat करते समय इस्तेमाल कर सकते है।Best Hindi Shayari, Love Shayari, Romantic

4. Shayari

अगर आपको भी शायरी पढ़ना और उन्हें friends के साथ मे share करना पसंद है तो इसमें आपको सबसे अच्छी हिंदी शायरी, लव शायरी, रोमांटिक शायरी , मराठी शायरी और भी सभी तरह की शायरियां मिल जाती है जिन्हें आप पढ़ भी सकते है और अपने दोस्तों के साथ मे साझा भी कर सकते है।

5. Health tips and Fitness

सभी लोगो को अपनी हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए आपका डािलय रूटीन क्या है और तरह का डाइट लेते है अगर आप अपने शरीर को स्वास्थ्य रखना चाहते है तो आपको किस तरह का डाइट लेना चाहिए और कौनसे व्यायाम करने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा इसकी टिप्स भी आपको इसमें मिल जाती है।

6. Make Whatsapp Sticker

Sharechat का उपयोग करके आप अपने खुदके फ़ोटो से भी whatsapp sticker बना सकते है बहुत से लोगो को अपना sticker बनाना होता है और वो दुसरो के बनाये स्टीकर को इस्तेमाल नही करना चाहते है तो इसमें आप अपना खुदका whatsapp sticker बना सकते है और वो भी किसी भी photos से यानी कि आपके फ़ोन में जो भी images है उससे आप whatsapp sticker बना सकते है।

7. Talk To Strangers with Shake & Chat

Sharechat में आप नए लोगो से बात भी कर सकते है। इसमे आपको shake & chat वाला फीचर मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप दिलचस्प लोगो को खोज सकते है और उनके साथ मे बाते कर सकते है ये एक बहुत अच्छा फीचर है

क्योंकि इसमें आपकी और आप जिससे बात कर रहे हों दोनों की प्राइवेसी बनी रहती है मतलब आप जिस भी व्यक्ति से बात करते वह तब तक आपकी प्रोफाइल नही देख सकते है जब तक आप नही चाहते

और जब आप उसको अपनी प्रोफाइल दिखाना चाहते है तो इसमें आपको अपनी प्रोफाइल दिखाए वाला एक ऑप्शन मिलता है जिसे इस्तेमाल करके उसे आप अपनी प्रोफाइल दिखा सकते है। shake और chat फीचर का इस्तेमाल करके आप गुमनाम और सुरक्षित रूप से chat कर सकते हैं।

8. Religious And Devotional Songs ( भजन )

बहुत से लोगो को भजन सुनना पसंद होता है sharechat में आपको अपने धर्म से संबंधित भजन मिलते है जिन्हें आप सुन सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है भजन जिन्हें धार्मिक songs भी कहते है सभी लोगो को अच्छे लगते है । आपको इसमे हर तरह के religious के songs मिल जाते है।

Sharechat को Use कैसे करे ?

Sharechat के बारे में आप जान ही गए होंगे अगर आप भी अब इस एप्प का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा और फिर इसमे अकाउंट बनाना होगा

sharechat को अभी तक 100 मिलियंस से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.4 है इससे आप इस एप्प की लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते है। और जैसा कि मैंने बताया कि sharechat में अभी आप अपना ग्रुप भी बना सकते है जिसे चैटरूम कहा जाता है।

और इसमे आप वौइस् के द्वारा भी सर्च कर सकते है। मतलब की आप कुछ भी बोलकर इसमे सर्च कर सकते है। और अपने टैलेंट को वीडियो के द्वारा शेयर भी कर सकते है और उस वीडियो को और अच्छा बनाने के लिए इसमे फिल्टर्स और इमोजी भी आपके मिलते है।

जिन्हें आप वीडियो रिकॉर्ड करते समय उपयोग कर सकते है। और ऐसे और भी बहुत सारे फ़ीचर्स है जिन्हें आप sharechat account बनाकर उपयोग कर सकते है।

Sharechat Account कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में sharechat का app डाउनलोड करना होगा जिसे आप playstore से डाउनलोड कर सकते है या यहां से भी इसे डाउनलोड कर सकते है।
  • Sharechat को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर आपको यहां पर language सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको बहुत सारी लैंग्वेज जैसे हिंदी , बंगाली, मराठी, ओड़िया आदि दिखेगी इनमेसे आपको जो भी भाषा आती है उसे सेलेक्ट कर सकते है।
  • और फिर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको अपना 10 डिजिट का mobile number enter करना होगा। अपने mobile number को enter करने के बाद अपने account पर जाए या go to account वाला एक ऑप्शन show होगा उसपर क्लिक करे।
  • और फिर आपके number पर एक otp कोड आएगा वो कोड आपको बॉक्स में डालना है एयर फिर आपसे gender select करने के लिये कहा जायेगा आप male है female वो सेलेक्ट कर सकते है एयर फिर age में आपको अपनी आगे बतानी होगी
  • आप जितनी भी उम्र के है वो यहां पर सेलेक्ट कर सकते है जैसे आप 18 से 22 की उम्र में है तो यहां पर 18-22 वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे। और फिर सभी जानकारी सही से भरने के बाद save पर क्लिक करदे।
  • Now friends आपका sharechat Account बन जाएगा आप इसके होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको ऊपर फोल्लोविंग, लोकप्रिय, वीडियो आदि और नीचे होम, खजाना, चैट, प्रोफाइल आदि ऑप्शन शो होंगे।
  • खजाना ऑप्शन पर क्लिक करके आप sharechat trend, शुभकामनाएं, गर्ल्स फ़ैशन , गीत संगीत, tv मशाला, वॉलपेपर और dp, ज्योतिष, गैजेट एंड टेक्नोलॉजी, एप्प्स and गेम्स आदि सभी प्रकार की जानकारी देख सकते है।
  • चैट ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने दोस्तों से चैट कर सकते है, shake and chat ऑप्शन का उपयोग करके strangers से chat कर सकते है और यहां पर चैटरूम वाला ऑप्शन भी मिलता है जहां से आप किसी के भी चैटरूम यानी ग्रुप में जा सकते है और अपना chatroom और ग्रुप भी बना सकते है।
  • प्रोफाइल वाले ऑप्शन में आप अपनी सभी प्रकार की जानकारी देख सकते है जैसे आपने किन लोगों को फॉलो किया है या आपको किन लोगों ने फॉलो किया है और आपने किस किस की पोस्ट को लाइक किया है और आपकी पोस्ट को किन किन लोगों ने लाइक किया है यहां पर आप अपनी प्रोफाइल को एडिट करना चाहते है
  • तो setting वाले आइकॉन पर क्लिक करके एकाउंट सेटिंग के जाकर ऐसा कर सकते है और वहां से अपनी फोटो बदल सकते है , अपनी सिटी को जोड़ सकते है और भी बहुत सारे बदलाव आप कर सकते है।

इस तरह दोस्तो sharechat का उपयोग करके अपना मनोरंजन कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तो sharechat app क्या है, sharechat का उपयोग कैसे करे ये आप अब सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर साझा करे और ऐसी ओर भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here