Snapchat Spotlight Video Download कैसे करे 1 मिनट में

0
snapchat spotlight video download kaise kare in hindi

स्नैपचैट का एक फीचर स्पॉटलाइट वाला है, जिसमे आप रील्स बना भी सकते है और शार्ट वीडियो देख सकते है, Snapchat Spotlight Video Download कैसे करे इसी के बारे में जानेंगे, Instagram Reels और Youtube Shorts की तरह ही स्नैपचैट का भी स्पॉटलाइट फीचर काम करता है, इसपर भी आपको सभी कैटेगरी के वीडियो देखने को मिलते है, इसमें यूजर्स को फनी, डांस, सांग स्टेटस आदि सभी प्रकार का कंटेंट देख सकते है

और उसे साझा भी कर सकते है, Spotlight Video पर भी लाइक और कमेंट करने के लिए ऑप्शन मिलता है, और कितने लोगो ने वीडियो को लाइक किया और उसपर कमेंट किया है इसे भी चेक कर सकते है।

Snapchat Spotlight Video Download कैसे करे 2023

Contents

स्पॉटलाइट वीडियो को डाउनलोड करने के लिए स्नैपचैट में Spotlight वाले आइकॉन पर क्लिक करे और जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसमे शेयर आइकॉन पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक करे।

Snapchat Spotlight Video Download करने के लिए दूसरी किसी ऐप्प और साइट का उपयोग नही करना होता है, इसकी ऐप्प में वीडियो डाउनलोड करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इस Spotlight Videos को Facebook, Instagram आदि पर भी Share कर सकते है, Snapchat पर बहुत सारे Users कोई न कोई नया Videos Share करते रहते है और आपको भी Facebook Story, WhatsApp Story या Instagram Story पर फुल स्क्रीन स्टेटस अच्छा लगता है, तो स्नैपचैट के इन वीडियो को भी अपने स्टेटस पर लगा सकते है।

Snapchat Spotlight Video Download कैसे करे

  • अगर आपने Snapchat को अपडेट नही किया है तो पहले इस ऐप्प को प्लेस्टोर से अपडेट करले
tap on video icon in app
  • इसके बाद फोन में Snapchat ऐप्प को ओपन करे, और फिर यहां Spotlight Icon दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • अभी आपको Short Videos दिखने लगेंगे, स्क्रोल करके दूसरे क्रिएटर का कंटेंट भी देख सकते है।
  • इनमेसे जिस भी Snapchat Spotlight Video को Download करके Mobile Gallery में Save करना चाहते है, उस वीडियो के लेफ्ट साइड में Share icon पर क्लिक करे।
share to option
  • Share Icon पर क्लिक करने के बाद Link Copy, WhatsApp, Instagram, Message, Facebook आदि ऑप्शन दिखेंगे, आपको आगे की तरफ स्क्रॉल करना है।
snapchat spotlight video download kaise kare
  • फिर आपको Download icon दिखने लगेगा, इस आइकॉन पर क्लिक करदे।
  • अभी आपका Snapchat Spotlight Video Download होकर मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगा, और इसे अपनी स्टोरी या स्टेटस में भी लगा सकते है।

Snapchat Spotlight में Video कैसे बनाये

अगर स्पॉटलाइट में कोई वीडियो बनाना चाहते है, या अपना कोई वीडियो गैलरी से अपलोड करना चाहते है तो इसमे दूसरी ऐप्प की तरह Videos बनाने के लिए ऑप्शन नही मिलता है, लेकिन इसमें यह ऑप्शन प्रोफाइल में मिल जाता है और आप इसमे वीडियो बना भी सकते है और अपलोड कर सकते है।

  • स्नैपचैट ऐप्प में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको Spotlight & Snap Map वाला ऑप्शन दिखेगा।
  • इसमे Add to Spotlight पर क्लिक करे, फिर Snapchat Camera ओपन हो जाएगा, और वीडियो Record करने के लिए ऑप्शन दिखने लगेंगे, इसमे आपको Snapchat Lens भी दिखेगें, अपने पसन्द के किसी भी lens को सिलेक्ट करले।
  • और फिर सेंटर आइकॉन पर क्लिक करदे वीडियो रिकॉर्ड होने लगेगा,

Note – जैसे आप Snapchat में कोई वीडियो बनाते है वैसे ही Spotlight में बनाना है।

  • फिर आपको Edit करने के लिए Text Music, Sound आदि विकल्प दिखेगें, जिनमेसे महत्वपूर्ण ऑप्शन के बारे में बता देता हूं।
  1. Text – इससे आप वीडियो में कोई भी टेक्स्ट लगा सकते है, और टेक्स्ट में बैकग्राउंड भी लगा सकते है, इससे कंटेंट को अधिक लोग पसंद करते है और स्पॉटलाइट में जितने भी Text वाले कंटेंट होते है, उनमें Text इसी ऑप्शन से ऐड किया जाता है।
  2. Sticker – इससे अपने Snapchat Spotlight Video में Emoji और Sticket को ऐड कर सकते है और स्टीकर को Download करने की आवश्यकता नही होती है, बल्कि इसी ऐप्प में मिल जाते है।
  3. Music – अपने रिकॉर्ड किये गए Shorts में Sound लगाना चाहते है तो Music में सारे सॉंग्स मिल जाते है और अपने पसंद का कोई भी सांग इसमे लगा सकते है।
  4. Crop – इस ऑप्शन से अपने Crop Selection कर सकते है।
  • इसके बाद Next पर क्लिक करे।
  • फिर आपको स्पॉटलाइट में Snapchat Video Post करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे, पहली बार इस फीचर को यूज़ कर रहे है तो आपको बताया जाएगा, की Snaps को Spotlight में Share करते है वो Public होती है और उन्हें कोई भी देख सकता है, ok पर क्लिक कर सकते है, इसके बाद कुछ विकल्प दिखेंगे।
snapchat spotlight video kaise banaye

1. Add a Description Or a Topic – आपका वीडियो किस टॉपिक पर है उस Topic को भी इसमे लिख सकते है, इसमे हैशटैग को भी ऐड कर सकते है, जिस तरह से आप दूसरे शॉर्ट्स में Title लिखते है उसी तरह ही इसमे Description लिख सकते है।

2.Auto Approve Comment – इस ऑप्शन को इनेबल करने से कोई भी आपकी Snapchat Spotlight Video पर कमेंट करेगा, तो उसकी कमेंट instantly दिखने लगेगी, लेकिन इस ऑप्शन को Disable करने से कोई यूजर आपके Content पर कमेंट करता है, तो जब तब आप उसकी कमेंट को Approve नही करेंगे, तब तक वो Video पर नही दिखेगी।

3. Allow Remixing – अगर आप चाहते है कि कोई भी आपके वीडियो के साथ मे अपना Video Record कर पाए, तो इस ऑप्शन को Enable कर सकते है।

इसके बाद Send icon पर करे।

FAQs –

क्या Snapchat Video Download कर सकते है ?

हां, Snapchat App में Spotlight Video को Download करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है।

स्नैपचैट में Short Video कैसे बनाये ?

स्नैपचैट में स्पॉटलाइट वाले ऑप्शन से रील्स बना सकते है, और उनको एडिट करने के लिए भी इसमे क्रॉप, इफेक्ट्स, फ़िल्टर, टाइमर, स्टीकर, टेक्स्ट, साउंड आदि ऑप्शन मिल जाते है

Snapchat Spotlight Video Download कैसे करे इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है, और इससे संबंधित नई पोस्ट के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here