अपने नाम का Photo Art कैसे बनाये ? नाम वॉलपेपर बनाने का तरीका

0
apne naam ka photo art kaise banaye

दोस्तो Apne Naam Ka Photo Art Kaise Banaye इसके बारे में इस पोस्ट में बताने वाला हु, अगर आपको भी अपने नाम वॉलपेपर अच्छे लगते है और जाएदा से जाएदा लोगो के साथ या अपने स्टेटस में वॉलपेपर डालना अच्छा लगता है तो सही जगह पर है

इस आर्टिकल में आपको Apne Naam Ka Photo Art Kaise Banate Hai इसी के बारे में बताने वाला हु, लगभग सभी लोग सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर,व्हाट्सएप्प आदि यूज़ करते है और फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प स्टेटस में कुछ न कुछ शेयर करते रहते है,

अगर आपको भी नऐ नई चीजें सोशल मीडिया साइट पर शेयर करना अच्छा लगता है तो अपने नाम की फ़ोटो या वॉलपेपर को शेयर कर सकते है ये एक बहुfत ही अच्छा तरीका है और अगर लोगो को आपकी पोस्ट पसंद अच्छी लगती है या किसी पर्सन का नाम आपके Name से मैच होता है

वो लोग आपकी पोस्ट को शेयर भी करते है ऐसे ही अगर आप चाहते है की जाएदा से जाएदा लोग आपके पोस्ट को लाइक और कमेंट करे और फॉलो भी करे तो इसके लिए भी अपने photo art को शेयर करके ऐसा कर सकते है।

अपने नाम का वॉलपेपर सभी लोगो को अच्छा लगता है और बहुत से लोग इसे अपने मोबाइल की स्कीन पर सेट करके भी रखते है अगर आपको भी अपना name बहुत सी जगह पर शेयर करना और वॉलपेपर में जोड़ना अच्छा लगता है तो photo art बनाकर ऐसा कर सकते है, फेसबुक , इंस्टाग्राम पर बहुत से लोगो के नाम के साथ में स्टीकर जुड़े रहते है

ये एक photo art होता है ऐसा आप भी बना स सकते है, और यहाँ पर में आपको जो तरीका बताने वाला हु उससे आप अपना नाम का आर्ट तो बना ही पाएंगे और मोबाइल से लोगो भी बना सकते है, किसी भी ब्रांड के लिए लोगो का उपयोग एक चिन्ह के रूप में किया जाता है, लोगो से ही ब्रांड की पहचान होती है,

और जरूरी नही है कि कोई बिजनेसमैन ही लोगो बनाये बल्कि कोई भी यूटूबर, ब्लॉगर आदि अपने चैंनल के लिए लोगो बना सकते है, और आप अपने नाम का लोगो बना सकते है जिसे अपने दोस्तों के साथ मे शेयर कर सकते है।

Apne Name Ka Photo Art Kaise Banaye ?

Contents

सभी लोग पॉपुलर होना चाहते है और इसके लिए वो बहुत से तरीके इस्तेमाल करते है लेकिन अपने नाम का आर्ट बनाकर भी फेमस हुआ जा सकता है, क्योकि जब आप ऐसा आर्ट बनाते है जो सबसे अच्छा और अलग होता है और अट्रैक्टिव भी होता है तो उसे जाएदा से जाएदा लोग शेयर करते है और ये एक बहुत ही सरल और अच्छा तरीका है जिससे फेमस हुआ जा सकता है,

अपने नाम का Photo Art बनाना बहुत सरल है इसके लिए बहुत सारे अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल करके मोबाइल से फोटो आर्ट बनाये जा सकते है लेकिन जैसा कि आप जानते ही होंगे कि जायदातर अप्प्स सही से काम नही करते है और जो अप्प्स सही से कम करते है उनमेसे जायदातर अप्प्स पैड होते है

यानी कि उन्हें यूज़ करने के लिए आपको चार्ज देना होता है लेकिन इस आर्टिकल में आपको ऐसे अप्प्स के बारे में बताने वाला हु जो सही से काम करता है और इस अप्प्स को यूज़ करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है ।

Apne Naam Ka Photo Art Banae Wala Apps Download Kare ?

अपने नाम का वॉलपेपर, फ़ोटो आर्ट बनाने वाले अप्प्स का नाम your name art wallpaper है इसमें यूज़र्स को 100+ यूनिक और लोकप्रिय फ़ॉन्ट्स मिलते है जिन्हें आप आर्ट बनाते टाइम यूज़ कर सकते है और इस एप्प 500+ अलग अलग कैरेगरी के स्टीकर जैसे golden, gaming, city, flower आदि मिलते है

जिन्हें यूज़ करके अपने photo art को और जाएदा अच्छा बनाया जा सकता है इस एप्प को 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है इस एप्प का साइज भी बहुत कम है जिसे आप अपने किसी भी एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है। और अप्प को एंड्राइड यूजर प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहाँ से भी इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है।

Apne Naam Ka Photo Art ( Wallpaper ) Kaise Banaye ?

  • अपने मोबाइल में Your name art wallpaper अप्प्स को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर इस एप्प में start वाला ऑप्शन शो करेगा start पर क्लिक करदे फिर ये अप्प्स आपसे मीडिया की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
tap on create option
  • फिर यहां पर आपको create और creation ये 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको create वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, create पर क्लिक करने के बाद आपसे text लिखने के लिए बॉक्स दिखेगा जिसमे आप कुछ भी टेक्स्ट लिख सकते है, और create पर क्लिक करदे। उसके बाद आपको यहां पर gradient, pattern, color, fonts, shadow, 3d आदि ऑप्शन शो होंगे और सेंटर में आपको टेक्स्ट शो करेगा, और नीचे भी कुछ ऑप्शन शो करेगे।
  • Gradient – इस ऑप्शन से आप अपने टेक्स्ट को अलग अलग कलर में शो कर सकते है।
tap on pattern option
  • Pattern – इस ऑप्शन का यूज़ करके टेक्स्ट में पैटर्न जोड़ सकते है यानि अलग अलग तरह के स्टाइलिश कलर को ऐड कर सकते है।।
tap on fonts option
  • Fonts – यहाँ पर आपको सभी तरह के लोकप्रिय फ़ॉन्ट्स मिल जाते है जिनमेसे आप अपनी पसंद का फॉन्ट स्टाइल सेलेक्ट कर सकते है।
naam ka photo art kaise banate hai
  • Shadow – इस ऑप्शन का यूज़ करके आप टेक्स्ट की शैडो बना सकते है, opacity वाले ऑप्शन से शैडो की ओपसिटी सेलेक्ट कर सकते है और shadow gap वाले ऑप्शन से टेक्स्ट और शैडो के बीच मे कितना गैप देना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है। अगर आप टेक्स्ट में शैडो को नही जोड़ना चाहते है तो इस shadow ऑप्शन के आगे वाली आइकॉन पर क्लिक करके इस ऑप्शन को डिसेबल भी कर सकते है।
tap on 3d option
  • 3d – इस ऑप्शन का यूज़ करके टेक्स्ट को 3d बना सकते है यहां पर x और y वाले ऑप्शन से आप टेक्स्ट को लेफ्ट, राइट में करके उसे 3d लुक दे सकते है।

इस तरह इन सभी ऑप्शन का सही से यूज़ करने के बाद आपका टेस्ट स्टाइलिश शो करने लगेगा।

  • Text को स्टाइलिश बनाने के बाद यहाँ पर BG, frame, sticker, add text, photo वाले ऑप्शन शो होंगे इन सभी ऑप्शन को यूज़ करने के नीचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
select text background
  • BG वाले ऑप्शन से आप अपने टेक्स्ट में स्टाइलिश background को जोड़ सकते है यहाँ पर बहुत सारे बैकग्राउंड शो करेगे इनमेसे जिस भी बैकग्राउंड को टेक्स्ट में जोड़ना चाहते है उसपर क्लिक करके ऐड कर सकते है।
tap on frame option
  • Frame वाले ऑप्शन से आप टेक्स्ट में फ्रेम को ऐड कर सकते है। यहां पर बहुत सारे फ्रेम है जिनमेसे आप अपनी पसंद की फ्रेम को सेलेक्ट कर सकते है।
name photo art banaye
  • Sticker वाले ऑप्शन का यूज़ करके टेक्स्ट में स्टीकर को जोड़ सकते है यहाँ पर स्टीकर की बहुत सारी केटेगरी है जिस भी कैटेगरी का स्टीकर आपको अच्छा लगता है उंस केटेगरी पर क्लिक करके स्टीकर पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है और उसे लेफ्ट राइट में भी कर सकते है और स्टीकर को छोटा औए बड़ा भी कर सकते है।
  • Add text वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप दूसरे टेक्स्ट को यहाँ पर जोड़ सकते है।
  • Photo वाले ऑप्शन से आप अपने मोबाइल की गैलेरी से कोई भी फ़ोटो को यहां पर जोड़ सकते है।
tap on save option
  • जब आप अपना photo art बना लेंगे तो वो स्क्रीनशॉट जैसा शो करेगा अपने आर्ट को मोबाइल की गैलेरी में सेव करने के लिए save वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
apne naam ka photo art banaye
  • Save पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको save और save without watermark ये 2 ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे आपको save वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

फिर आपका photo art मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगा।

Conclusion –

Apne Name Ka Photo Art Banane Ka Tarika In Hindi इसके बारे पता चल ही गया होगा, वैसे तो जैसा कि आप सभी जानते ही हो होंगे कि किसी भी बिज़नेस और ब्रांड के लिए आर्ट या लोगो कितना जरूरी होता है

लेकिन आप सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प आदि पर पोस्ट और स्टेटस में शेयर करने के लिए भी आर्ट बना सकते है और अपने photo art को Whatsapp प्रोफाइल पिक्चर या इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर और फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में भी इस्तेमाल कर सकते है।

दोस्तो Apne Naam Ka Photo Art Kaise Banaye In Hindi, How To Make Your Name Photo Art In Hindi ये आप सीख ही गए हो होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here