Kb Mb GB TB क्या है ? 1 MB बराबर कितना KB होता है (Updated 2023)

1
kb mb gb tb full form kya hai in hindi

Computer Data Measurement करने के लिए KB MB GB TB का उपयोग किया जाता है, जिस प्रकार हर चीज को नापा जा सकता है, उसी तरह डाटा को भी मापने की इकाई रहती है, यानी कि फ़ाइल का आकार कितना है और उसका फ़ाइल कितनी स्टोरेज में है, इन सभी को measure करने के लिए Unit रहती है , और किसी भी फ़ाइल की साइज KB MB GB और TB में हो सकती है, फ़ाइल का साइज जितना अधिक होता है वो उतनी ही अधिक स्टोरेज का उपयोग करती है,

और उसकी Unit भी बढ़ जाती है, मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज ( Rom ) और Ram का आकार भी इकाई में होता है जो कि GB में रहती है, और Song ( गाने ) का साइज MB रहता है जबकि Low Quality के फ़ोटो KB में होते है, डाटा Video, Picture, Audio, Document आदि किसी भी फॉरमेट में हो सकता है, और इस Data की Value इकाई में मापी जाती है।

KB MB GB TB Full Form क्या है पूरी जानकारी

Contents

लगभग सभी लोगो ने Kb MB GB TB का नाम सुना होता है, क्योकि सोशल मैसेजिंग एप्प में किसी भी फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि को भेजते है तो वहां पर File के नाम के साथ उसका Size भी लिखा रहता है, मतलब की वो फ़ाइल कितनी MB या GB की है, इसे देख सकते है

और इसी तरह जब अपने फ़ोन के किसी भी Sim Card पर Data Recharge कराते है तो भी आपको Data Plan चुनने के लिए कहा जाता है, जिसमे आप कितने GB वाला प्लान से Recharge कितना चाहते है उसे सिलेक्ट करना होता है, और उसमें आपको प्रतिदिन कितनी Gb Data मिलेगा इसे भी बताया जाता है उस पूरे डाटा का उपयोग करने के बाद आपकी Net Speed KB में हो जाती है।

उदहारण के लिए आपके फोन में प्रतिदिन 1GB Data वाला प्लान है, तो यह कितना होता है, इसकी जानकारी भी होनी चाहिए, कि 1 GB कितने MB का होता है, और 1 MB कितना KB होता है, और इनका सही अर्थ यहाँ पर बताने वाला हु।

Byte क्या है ?

Bytes एक डाटा को स्टोर करने और डाटा मापने की सबसे छोटी इकाई होती है, 1 Byte ( बाइट ) 8 Bit ( बिट ) का होता है, और 1024 Byte से 1 KB का निर्माण होता है, कोई भी टेक्स्ट या इमेज जिसका साइज 2KB है तो उसको 2048 Byte का भी कहा जा सकता है, और हर डाटा की हर यूनिट के साथ बाइट शब्द लगा रहता है।

KB क्या है ( KB Full Form In Hindi )

Btye से बड़ी KB यूनिट होती है, इसमे Small Pictures, Text, PDF आदि आते है, इस यूनिट में बहुत ही कम साइज के फ़ाइल और डाटा शामिल है, कीपैड मोबाइल के कैमेरा से कैप्चर की जाने वाली पिक्चर्स जिनका Pixel और Resolution बहुत कम होता है, उन पिक्चर का साइज Kb में ही होता है इसी तरह जब आप किसी टेक्स्ट को नोटपेड में लिखकर सेव करते है तो वो टेक्स्ट भी इसी Unit में होता है।

KB Ka Full Form – Kilobyte ( किलोबाइट )

केबी का फुल फॉर्म किलोबाइट होता है, इसमें K का अर्थ किलो और B का अर्थ बाइट होता है।

साधारणता 1 KB Kitna Hota Hai, 1 KB Matlab in Hindi यह सवाल अधिकतर इंटरनेट पर सर्च किये जाते है तो बताना चाहूंगा कि 1KB के बराबर 1024 Byte होते है, मतलब की जब 1024 Byte मिलते है तो उससे 1kb का निर्माण होता है, इससे बड़ी यूनिट MB, और उसके बाद GB है।

MB क्या है ( MB Full Form In Hindi )

KB से बड़ी यूनिट को MB कहा जाता है इसमे Audio, Video, Pictures आदि फ़ाइल शामिल है, जब भी आप अपने Smartphone के कैमरा से कोई भी Picture Capture करते है तो वो पिक्चर हाई क्वालिटी और High Resolution का होता है, और उसकी Image Size mb में ही रहता है, इसी इकाई में बहुत सारे 3GP और MP4 वीडियो को स्टोर किया जाता है, इसमे kb की तुलना में अधिक डाटा को स्टोर किया जा सकता है, Hd Pictures, Music, Document, Apps, PDF आदि फ़ाइल Megabyte में होते है,

kb mb gb full form in hindi

MB Ka Full Form – Megabyte ( मेगाबाइट )

एमबी का फुल फॉर्म मेगाबाइट होता है इसमें M का अर्थ मेगा और B का अर्थ बाइट होता है।

अधिकतर लोग 1MB Kitna Hota Hai, 1 MB kiske Barabar होता है इसके बारे में सर्च करते है तो 1024 KB के Equal 1 MB होता है यानी कि 1024 KB ( किलोबाइट) मिलकर 1 MB ( मेगाबाइट ) का निर्माण करते है, इससे बडी यूनिट GB और TB होती है।

GB Ka Full Form ( KB MB GB Full Form In Hindi )

MB से बडी यूनिट GB कहलाती है, इसमें High Quality Video, Games, Apps, Software, Operating System, Storage आदि शामिल है, जब भी फ़ोन में कोई भी Data Recharge कराते है तो आपको 1GB या 2GB Data प्लान के हिसाब से मिलता है, GB में Data Store करने की कैपिसिटी MB की तुलना में बहुत अधिक होती है, इसमे आप Large File को भी Store कर सकते है, Mobile Ram, Rom, Software, Apps, Games, 4k Video आदि Gigabyte में होती है।

GB Ka Full Form – Gigabyte ( गीगाबाइट )

जीबी का फुल फॉर्म गीगाबाइट होता है, इसमे G का अर्थ गीगा और B जा अर्थ बाइट होता है।

अगर नही जानते कि 1GB Ka Matlab Kya Hota Hai, 1GB Kitne Mb Hota Hai तो बताना चाहूंगा 1 GB की Capisity 1024 MB के बराबर है, और यह 100000 KB ( Kilobyte ) के बराबर होता है।

TB क्या है ( TB Full Form In Hindi )

GB से बड़ी यूनिट को TB कहते है, Terabyte में Gigabyte की तुलना में डाटा को स्टोर करने की Capacity बहुत अधिक होती है इसमे बहुत सारे हाई क्वालिटी वीडियो, गेम और एप्प्स, ओपरेटिंग सिस्टम आदि शामिल है, कंप्यूटर की Hard Disk की Storage 1 TB या 2 TB इससे जाएदा भी होती है, इसमें Big Size की फ़ाइल को आसानी से स्टोर किया जा सकता है, इस यूनिट का उपयोग Computer Data को Measure करने के लिए किया जाता है।

TB Ka Full Form – Terabyte ( टेराबाइट )

टीबी का फुल फॉर्म टेराबाइट होता है इसमें T का अर्थ टेरा और B का अर्थ बाइट होता है।

अगर 1 TB Kitna Hai, 1 TB kitna GB Hota Hai तो 1 TB की कैपिसिटी 1024 GB के बराबर होती है, और गीगाबाइट की तुलना में टेराबाइट बहुत बडी Unit होती है और इसकी क्षमता भी MB & KB से अधिक होती है।

PB क्या है ( PB Full Form in Hindi )

TB से बडी यूनिट PB ( Petabyte ) कहलाती है, इसका उपयोग बड़े कंप्यूटर नेटवर्क और सर्वर पर स्टोर डाटा को मापने के लिए किया जाता है, किसी भी मोबाइल डिवाइस में स्टोरेज के रूप में Petabyte का उपयोग नही किया जाता है, फेसबुक के द्वारा अपने सर्वर पर 100 से अधिक PB ( petabyte ) Data को Store किया जाता है।

PB Ka Full Form – Petabyte ( पेटाबाइट )

पीबी का अर्थ पेटाबाइट होता है इसमे P का अर्थ पेटा और B का अर्थ बाइट होता है।

अगर 1 PB Kitne GB Hota Hai, PB Ka Matlab Kya Hai जानना चाहते है तो 1 PB ( Petabyte ) में 1024 GB ( Gigabyte ) होते है यानी 1024 GB से मिलकर 1 PB बना होता है,

EB क्या है ( EB Full Form In Hindi )

PB ( Petabyte ) से बडी Unit को EB ( Exabyte ) कहते है, 1 EB में 1024 PB होते है, और 1024 Petabyte से मिलकर 1 Exabyte का निर्माण होता है, अगर 1 EB कितने TB के बराबर होता है इसके बारे में जानना चाहते है तो 1 EB मे 1 Millions TB होते है यानी कि यह 10 लाख Terabyte के बराबर होता है, और एक करोड़ गीगाबाइट के बराबर होता है, इसकी Storage Capacity KB MB GB TB PB की तुलना में बहुत अधिक होती है

EB Ka Full Form – Exabyte ( एक्साबाइट )

इबी का फुल फॉर्म एक्साबाइट होता है इसमे E का मतलब एक्सा और B का मतलब बाइट होता है।

ZB क्या है ( ZB Full Form In Hindi )

ZB ( Zettabyte ) की स्टोरेज कैपिसिटी EB ( Exabyte ) की तुलना में कई जाएदा अधिक होती है 1 ZB में 1024 EB होते है और 1024 Exabyte से मिलकर 1 Zettabyte बनता है, 1 ZB में 10 Millions TB होते है

ZB Ka Full Form – Zettabyte ( जेटाबाइट )

जेडबी का अर्थ जेटाबाइट होता है, इसमे Z का अर्थ जेटा और B का अर्थ बाइट होता है।

यह KB MB GB TB PB ED तुलना में बहुत की तुलना में बहुत बड़ी इकाई होती है

YB क्या है ( YB Full Form In Hindi )

ZB से बड़ी यूनिट को YB कहा जाता है, 1 YB के बराबर 1024 ZB होते है, यानी 1024 Zettabyte से मिलकर 1 Yottabyte का निर्माण होता है, और यह 10 मिलियंस ( 1 करोड़ ) पेटाबाइट के बराबर होता है।

YB Ka Full Form – Yottabyte ( योटाबाइट )

वायबी का फुल फॉर्म योटाबाइट होता है इसमे Y का अर्थ योटा और B का अर्थ बाइट होता है।

KB MB GB TB PB EB ZB YB Meaning in Hindi

8 BIT = 1 Byte

1 kb = 1024 byte

1 MB = 1024 kb

1 GB = 1024 MB

1TB = 1024 GB

1PB = 1024 TB

1EB = 1024 PB

1ZB = 1024 EB

1YB = 1024 ZB

FAQ –

Q.1 1 MB बराबर कितना KB होता है ?

Ans – 1 MB कुल 1024 KB के बराबर होता है।

Q.2 1 GB बराबर कितना MB होता है ?

Ans – 1 GB कुल 1024 MB के बराबर होता है, और इसमें 1 Million Kb होते है।

Q.3 MB का मतलब क्या है ?

Ans – Mb का फुल फॉर्म Megabyte होता है, यह डाटा स्टोरेज को मापने की एक यूनिट है।

Q.4 KB का मतलब क्या है ?

Ans – Kb का फुल फॉर्म Kilobyte होता है, इसमे Small Size की Files को Store किया जाता है।

दोस्तो KB MB GB TB PB ZB YB क्या है इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here