OSIE Vision Effect क्या है ? Enable कैसे करे तरीका हिन्दी मे

0
osie vision effect kya hai or kaise enable kare

OSIE Vision Effect Kya Hai In Hindi, आज कल नए नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते है और उनमे कई सारे फीचर होते है, जो कि यूजर एक्सपेरिएंस को अच्छा बना देते है, Picture-in-picture Mode, split Screen, Dark Mode, Screencast आदि कमाल के फीचर है जो कि सभी मोबाइल में यूज़र्स को मिल जाते है, अगर आप वीडियो को फ्रेम में देखना चाहते है, तो इस pip mode का यूज़ कर सकते है

ऐसे split screen का इस्तेमाल करके एक साथ 2 अप्प को इस्तेमाल कर सकते है, कई सारी अप्प्स है जो कि split screen को सपोर्ट करती है डार्क मोड से मोबाइल के स्क्रीन कलर को व्हाइट से डार्क कर सकते है इससे मोबाइल में सभी ऑप्शन डार्क बैकग्राउंड में दिखते है, मोबाइल की स्क्रीन को कंप्यूटर या टीवी पर शेयर करना सभी लोगो को अच्छा लगता है

अगर आप भी अपनी मोबाइल स्क्रीन को टीवी पर दिखाना चाहते है तो screencast वाले ऑप्शन का यूज़ करके ऐसा कर सकते है, इनके अलावा और भी कई सारे फीचर androod smartphone में यूज़र्स को मिल जाते है, कई सारे लोग मोबाइल खरीदते है तो उसमें OSIE Vision Effect भी देखते है ये फीचर जायदातर Realme और oppo के डिवाइस में ही मिलता है

अगर आपके मोबाइल में OSIE Vision effect वाला फीचर है लेकिन आपको इसके बारे में जाएदा जानकारी नही है तो इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाला हु, कई सारे स्मार्टफोन कंपनी अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए नए नए फीचर अपने डिवाइस में जोडती रहती है और बहुत से लोग ऐसे ही फ़ोन को खरीदना पसंद करते है जिसमें कम प्राइस में जाएदा फीचर मिले।

OSIE Vision Effect क्या है ? What is OSIE Visual Effect in Hindi

Contents

OSIE का फुल फॉर्म Object & Semantic Images & Eye-tracking होता है ये Vision Effect एक Artificial intelligence पर काम करता है, जो आपकी आंखों की मूवमेंट को ट्रैक करता है जिससे कि आप किसी भी वीडियो या अप्प्स को अच्छे से क्लियर देख सकते है, कभी कभी वीडियो में कुछ इफ़ेक्ट सही नही दिखते है और वीडियो भी क्लियर नही दिखता है

लेकिन अगर आप मोबाइल में OSIE vision effect का यूज़ करते है और कोई वीडियो देखते है या अप्प को यूज़ करते है तो इसका artificial intelligence चालू हो जाता है और Eye movement के हिसाब से Screen Color को Adjust करता है, जिससे कि यूज़र्स को अच्छा वीडियो एक्सपेरिएंस मिलता है, लेकिन ये फीचर oppo और realme के फ़ोन में ही यूज़र्स को मिलता है,

oppo डिवाइस में OSIE का फुल फॉर्म Oppo Screen Image Engine होता है ये artificial intelligent शुद्वता के साथ मे eyes Movements को track करता हैं, जिससे कि स्क्रीन का कलर पहले से बेहतर दिखता है पहले ये इफेक्ट्स कुछ ही इफेक्ट्स को सपोर्ट करता था लेकिन अभी कई सारी अप्प्स OSIE Visual Effects को support करती है कोई वीडियो अलग screen पर clear नही दिख रहा है या low light में है तो इसका यूज़ करने से कलर को adjust करके क्लियर वीडियो दिखता है
कई सारे स्मार्टफोन में इस फीचर का नाम Visual Effect भी होता है

अलग अलग फ़ोन में इस फीचर का नाम अलग हो सकता है लेकिन फीचर एक ही होता है, स्क्रीन डिस्प्ले के कलर को Adjust करना, और clear screen दिखाना, यूज़र्स को बेहतर वीडियो एक्सपेरिएंस प्रदान करना आदि इसके कुछ फीचर है जो कि जायदातर लोगो को अच्छे लगते है, इस फ़ीचर को इनेबल करने से टेक्स्ट को अच्छे से रीड कर सकते है, और मैसेज और चैट को अच्छे तरीके से कर सकते है।

OSIE Vision Effect को कैसे चालू करे ?

ये फीचर अभी कुछ ही डिवाइस जैसे oppo और realme के डिवाइस में ही मिलता है इसलिए अगर आप oppo या realme mobile यूज़र्स है तभी इस फ़ीचर को यूज़ कर सकते है, अगर आप जानना चाहते है कि आपके मोबाइल में OSIE Vision effect है या नही तो आसानी से पता कर सकते है और सबसे अच्छी बात कि इसके लिए आपको अपने मोबाइल में किसी भी अप्प को डाउनलोड नही करना होता है और बिना किसी अप्प को डाउनलोड किये इस फीचर के बारे में जान सकते है इसके किये नीचे बताए सस्टेप्स को फॉलो करें।

search osie vision effect in mobile

सबसे पहले अपने मोबाइल की setting में जाए, और सर्च बॉक्स में OSIE लिखकर सर्च करे, अगर आपके डिवाइस में ये वाला ऑप्शन होगा तो यहाँ पर दिख जाएगा, ये effects वाला ऑप्शन Display & Brightness में ही होता है, लेकिन आपके मोबाइल में ये Effect किसी और जगह पर है तो भी आप आसानी से इस मेथड से उसके बारे में पता कर सकते है।

OSIE Vision Effect को Enable कैसे करे ? ( Realme & Oppo Phone )

  • मोबाइल में OSIE वाला फीचर इनेबल करने के दो तरीके है, notification से और setting में जाकर किसी भी तरीके से इसको इनेबल कर सकते है, अगर आपके मोबाइल नोटिफिकेशन में इसका सकन दिख रहा है तो उसे आप नोटिफिकेशन भी ऑन कर सकते है यहां पर दोनों तरीको के बारे में बताने वाला हु।
enable osie visual effect in mobile
  • अपने मोबाइल में नोटिफिकेशन बार को ओपन करे, यहां पर बहुत से ऑप्शन WIFI, Bluetooth , Flashlight, Dark Mode आदि दिखेगे जिनमेसे आपको OSIE Visual Effect वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इससे ये फीचर आपके मोबाइल ने इनेबल हो जाएगा।
tap on display and brightness option
  • अगर आपको नोटिफिकेशन में OSIE Visual Effects नही show कर रहा है तो अपने डिवाइस की सेटिंग से भी इसे इनेबल कर सकते है, अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये और यहा पर बहुत से ऑप्शन sim Card & mobile data, Connection & Sharing आदि दिखेगे और स्क्रॉल करने पर Display & Brightness वाला एक ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
osie vision effect ko enable kare
  • Display & Brightness वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर Vision Effect / Visual Effect नाम से ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन को enable करदे।

Important –

OSIE Vision Effect का यूज़ करने से Full Clear display में वीडियो देख सकते है लेकिन इससे आपके मोबाइल बैटरी का भी जाएदा यूज़ होता है, और कई सारी अप्प्स ऐसी भी है जो कि इफ़ेक्ट को सपोर्ट नही करती है, इसलिए अगर आप इस फीचर को जब ऑन कर सकते है जब आप कोई वीडियो दिख रहे हो या ऐसी अप्प का यूज़ कर रहे हो जो कि Vision effect को support करता है, लेकिन हमेसा इस फीचर को अपने मोबाइल में इनेबल करके न रखे क्योकि इसमे अर्टिफिकल इंटेलिजेंस होता है जिससे की मोबाइल की बैटरी का जाएदा यूज़ होता है, जिससे कि डिवाइस का बैटरी बैकअप भी कम हो जाता है और फोन जल्दी डिस्चार्ज होने लगता है।

निष्कर्ष –

OSIE Vision Effect kya Hai Or Kaise Kaam Karta Hai इसके बारे में पता चल गया होगा, ऐसे और भी बहुत से स्मार्टफोन फीचर होते है जिनके बारे में लोग नही जानते है, Eye Comfort वाला ऑप्शन भी कई सारे डिवाइस में दिया रहता है जिसको।इनेबल करने से आप स्क्रीन की brightness को कम कर सकते है, इसी तरह auto rotate वाले ऑप्शन से स्क्रीन को Rotate कर सकते है।

दोस्तो OSIE Vision Effect Kya Hai In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको।अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट्स पर भी साझा करें और ऐसी और भी एंड्राइड ट्रिक्स से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और ऐसी और भी जानकारी फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए हमारे AllHindiHelp Page को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here