Train Number क्या है ? ट्रैन नंबर कैसे पता करे

0
train number kya hai or kaise pata kare

ट्रैन की लोकेशन चेक करना चाहते है, या आप किसी ट्रैन में सफर कर रहे है उसका Time Table देखना चाहते है तो Train Number कैसे पता करे इसी के बारे में सीखेंगे, अभी बहुत सारे ऐसे Train Status App इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनसे आप कही से भी किसी भी ट्रैन का रनिंग स्टेटस चेक कर सकते है,

इसके लिए मोबाइल, कंप्यूटर आदि किसी भी डिवाइस का उपयोग किया जा सकता है, और जिस भी डिवाइस का उपयोग करते है उसमे इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, रेलवे टिकट पर 5 अंक का एक नंबर लिखा होता है, इस पांच अंक में लिखे नंबर के पहले डिजिट 0 – 9 से स्टार्ट होते है और इन हर गाड़ी का नंबर अलग अलग होता है।

जब आप ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करते है तो वहां पर भी आपको ट्रैन के नाम के साथ मे नंबर भी दिखता है, इस नंबर से आप रेल गाड़ी का स्टेटस देख सकते है और टिकट बुक भी कर सकते है, आपको अगर Train Number पता होता है तो आपको किसी स्टेशन का नाम लिखकर बार बार सर्च नही करना होता है बल्कि इसी नंबर से आप भी ऐप्प या ऑनलाइन साइट से गाड़ी की लोकेशन को ट्रैक कर सकते ह।

इन्हे भी पढ़े

Train Number क्या है और कैसे पता करे

Contents

ट्रैन नंबर एक 5 अंक की यूनिक संख्या होती है, जो रेलवे द्वारा हर गाड़ी के लिए अलग अलग प्रदान की जाती है, यह नंबर ट्रैन पर लिखा होता है और ऑनलाइन और काउंटर टिकट में भी इस पांच अंक के नम्बर को देख सकते है।

Train Number से आप किसी भी ट्रैन की जानकारी पता कर सकते है, उसके Arrival और Departure Time के बारे में भी जान सकते है, इतना ही नही इस नंबर से आप किसी भी Train का Live Location देख सकते है, की वो किस स्टेशन है और वहां से कब Departure होगी,

ध्यान रखे Train Number का एक अंक भी गलत लिखकर उसका स्टेटस चेक करेंगे तो आपको दूसरी गाड़ी का स्टेटस दिखेगा, इसलिए आपको अपने टिकट को चेक करने के बाद ही ऑनलाइन साइट या ऐप्प में अपना ट्रैन नंबर लिखकर सर्च करना चाहिए।

Train Number कैसे पता करे

किसी भी Train का Number पता करने के लिए आप ऐप्प का उपयोग कर सकते है, एंड्राइड मोबाइल के लिए Train Number Check Wala Apps बहुत सारे है, इनमें आपको PNR Status चेक करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, अगर आपने Waiting List ( WL ) Ticket को बुक किया है तो आपका टिकट कन्फर्म हुआ है या नही इसे भी चेक कर सकते है,

जब आप भी कोई कोई भी ट्रैन टिकट बुक करते है तो आपको एक PNR Number मिलता है जो कि आपके टिकट पर लिखा होता है, इससे आप अपने टिकट का स्टेटस देख सकते है और कोच और सीट भी पता कर सकते है।

  • Train Number पता करने के लिए आपको अपने डिवाइस में Where Is My Train नाम का ऐप्प डाउनलोड करना होगा, इस एप्प को एंड्राइड यूजर प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • ऐप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद language select करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर आप English, Hindi कोई भी अपनी पसंद की भाषा को चुन सकते है।
  • अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट करने के बाद यहाँ पर आपको From और To वाले ऑप्शन दिखने लगेंगे।
tap on train number option
  1. From Station में आपको उस जगह का नाम लिखना है जहां से आप सफर शुरू करना चाहते है, अपनी सिटी का नाम लिख सकते है।
  2. To Station में आपको उस जगह का नाम लिखना है, जिस जगह तक सफर करना चाहते है और Find पर क्लिक कर देना है
  • जब आप From और To वाले ऑप्शन को सही से सेलेक्ट कर लेंगे, तो यहां पर आपको बहुत सारी ट्रैन के नाम दिखने लगेंगे, और उनके आगे नंबर भी लिखा दिखेगा, यही Train Number है।
tap on train number option
  • इसी तरह अगर आपको किसी ट्रैन का नाम पता है और उसका नंबर पता करना चाहते है तो आपको इस एप्प में Train No. / Name पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में आपको Train का name लिखना है, और फिर आपको Train Number भी दिखने लगेगा, और इसपर क्लिक करके आप स्टेटस भी देख सकते है।

तो इस तरह से आपको बार बार अपने ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट को नही देखना होता है, आप इस एप्प से ही कुछ ही सेकंड में Train Number पता कर सकते है, वैसे तो इस ऐप्प के अलावा Railyatri App में भी आप स्टेशन का नाम लिखकर ट्रैन को खोज सकते है, और इसके लिए ऑनलाइन साइट भी उपलब्ध है, लेकिन जायदातर लोग मोबाइल का उपयोग करते है, इसलिए यहां पर मोबाइल यूजर के लिए ट्रैन नंबर चेक करने की जानकारी बताई गई है।

  1. अगर आप कंप्यूटर का यूज़ कर रहे है तो आपको Railyatri Site पर जाना होगा,
  2. यहाँ पर Train Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  3. फिर यहाँ पर Train Name लिखने के लिए ऑप्शन दिखेगा, और From City और To City वाले ऑप्शन भी दिखेगे, जिनमेसे आप अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है।
  4. इसके आपको ट्रैन का नाम और नंबर दिखने लगेगा, और उसकी लाइव लोकेशन भी देख सकते है।

FAQs –

1. ट्रैन नंबर से लोकेशन कैसे देखे ?

आप किसी भी Train Number से उसकी Live Location और Running Status भी देख सकते है , इसके लिए Railyatri App का उपयोग कर सकते है, इसमे आपको Train Status देखने के लिए अकाउंट बनाने की आवश्यक्ता भी नही होती है और बिना अकाउंट बनाये लाइव स्टेटस देख सकते है।

2. ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कैसे करते है?

ऑनलाइन ट्रैन का टिकट बुक करने के लिये IRCTC App का उपयोग करना होता है, आपको पहले अपना Irctc Account बनाना होता है, इसमे आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल से इसमे खाता बना सकते है, जब आप IRCTC में Account बनास लेते है तो आप गाड़ी के साथ Flight, Bus Ticket को भी बुक कर सकते है, IRCTC App में My Booking, PNR, Cancel Ticket, Refund History आदि ऑप्शन दिखते है, अगर आप कोई टिकट कैंसिल करते है, तो उसे Cancel Ticket में देख सकते है और आपको टिकट को कैंसिल करने पर कितना रिफंड प्राप्त हुआ इसे Refund History में देख सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Train Number क्या है और कैसे पता करे इसके बारे में सीख ही गये होंगे, और इससे ट्रैन लाइव लोकेशन और रनिंग स्टेटस चेक का तरीका भी बताया है, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करे, ऐसी नई जानकारी से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here