iPhone में App Download & Install कैसे करे ( 2024 )

0
iphone me app download install kaise kare

ऑपरेटिंग सिस्टम के कई प्रकार होते है और जायदातर मोबाइल में Android और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम ही देखने को मिलते है, किसी भी डिवाइस मे ऑपरेटिंग सिस्टम महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर होता है और बिना OS के डिवाइस को रन नही किया जा सकता है, iPhone में IOS ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जिसे Apple के द्वारा बनाया गया है, iPhone में App Download कैसे करते है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

जैसा कि मैंने बताया कि एंड्रॉइड और आईफोन दोनों में अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होते है इसलिए इनका यूजर इंटरफ़ेस भी अलग होता है और यह अलग अलग प्रकार के फ़ीचर्स यूजर को प्रदान करते है, इसलिए एंड्राइड डिवाइस में जिस प्रकार Application Download करने के लिए Play store रहता है उसी प्रकार iPhone में App Store होता है जिसमे सभी प्रकार की Apps और Games मिल जाते है, और यहां से अपने डिवाइस में एप्प डाउनलोड कर सकते है, इसमे यूज़र्स को फ्री और पेड दोनों ही प्रकार के अप्प मिल जाते है।

iPhone में App Download & Install कैसे करे ( Best Method 2024 )

Contents

अगर अपने iPhone या iPad में Apps Download करना चाहते है तो App Store से कर सकते है, इसके लिए आपको एप्पल आईडी बनाना होता है और फिर उसके बाद आप एप्प स्टोर से किसी भी एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है, इसमें Apps, Games के लिए अलग टैब होते है और यहां पर search वाला ऑप्शन भी दिया होता है जिससे कि आप किसी भी Game का नाम लिखकर उसे सर्च कर सकते है,

और इसमे Free और Paid दोनों ही प्रकार के Application मिल जाते है, iPhone में भी आप Social messaging, photo Editing, Education, Entertainment, music & Audio, Photography आदि कैटेगरी के App Download कर सकते है, और अपने डिवाइस में इनस्टॉल करके यूज़ भी कर सकते है, Apps Store का उपयोग करने के लिए इसमे अकाउंट बनाना होता है, और अपनी एप्पल आईडी से भी इसमे लॉगिन कर सकते है, अपने फ़ोन की सेटिंग में भी Sign In वाला ऑप्शन दिखता है वहां से भी आप एप्पल आईडी बना सकते है और उससे लॉगिन कर सकते है।

iPhone में App Download करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में App Store को ओपन करे, इसके बाद इसमे Apple Id से लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा, अगर आपकी एप्पल आईडी नही है और तो इसके बारे में पोस्ट में बताया है इसे यहां से रीड कर सकते है

Apple ID कैसे बनाये

  • एप्पल आईडी में लॉगिन करने के बाद आपको कई सारे एप्प्स दिखने लगेंगे, और अलग अलग Tab भी दिखेगे, यहाँ पर आपको Apps और Games वाले टैब दिखेगे, अगर App Download करना चाहते है तो अप्प्स वाले टैब पर क्लिक करे और Games Download करना चाहते है तो Games वाले टैब पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको सभी Apps दिखने लगेंगे, इनमेसे जो भी Application Download करना चाहते है उसके आगे Get वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर वह एप्लीकेशन डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी।
  • जब एप्प की डाउनलोड प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगी तब वह आपके डिवाइस में इनस्टॉल ही जायेगा।
  • इसी तरह अगर आप iPhone में किसी एप्प को फाइंड करना चाहते है तो App Store में Search ऑप्शन पर क्लिक करे, और जिस भी एप्प को खोजना चाहते है उसका नाम लिखकर सर्च करे, फिर आपको वो एप्लीकेशन दिखने लगेगा, जिसे Get वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है, और इस मेथड से ही अपने iPad और iPod touch डिवाइस में भी Apps Download कर सकते है, सिर्फ आपको इसमे अपनी एप्पल आईडी से लॉगिन करना होता है।

App Store क्या है ?

एप्प स्टोर आईओएस और आईपेड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एप्प प्लेटफार्म है जिसमे लाखो की संख्या में अप्प उपलब्ध है, इसे एप्पल इंक के द्वारा बनाया गया है, यह प्लेटफार्म उपयोगकर्ताओं को एप्पल के IOS Software Development Kit के द्वारा Approved Apps को डाउनलोड और ब्राउज करने की अनुमति देता है, इन एप्प्स को iPhone Smartphone के साथ iPod Touch और iPad में भी डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है,

App Store को Apple Ink के द्वारा 10 जुलाई 2008 को लांच किया गया था जिसमे शुरू में सिर्फ 500 एप्लीकेशन ही उपलब्ध थे, और इसमे एप्प की संख्या बढ़ती रही,जो कि 2017 तक बढ़कर 2.2 मिलियन तक हो गई, इसके बाद कुछ एप्प की संख्या में गिरावट भी आई और 2024 में एप्प स्टोर में 2.24 मिलियंस से अधिक Apps है,

एप्पल आईफ़ोन के App Store में अलग अलग कैटेगरी के एप्प्स मिल जाते है जिनसे अपने फ़ोन में गाने चलाना, वीडियो देखना, फ़ोटो एडिट करना, वीडियो कॉल करना आदि अनेक तरह के कामो को किया जा सकता है, इनका यूज़ करके मनोरंजन करने के साथ में, कुछ नया भी सीख सकते है, और गेम खेलना अच्छा लगता है तो प्लेस्टोर की तरह एप्पस्टोर में भी Educational, Racing आदि गेम मिल जाते है जिससे अपना मनोरंजन कर सकते है।

निष्कर्ष –

iPhone में App Download करने का तरीका, किसी भी डिवाइस में एप्प और सॉफ्टवेयर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योकि मोबाइल में किसी भी प्रकार के काम को करने के लिए एप्प का उपयोग ही किया जाता है, जिससे Photo editing, Video Editing, online Payment, Shopping, Mobile Recharge आदि सभी प्रकार के काम कर सकते है

इसी तरह कंप्यूटर में भी फ़ोटो और वीडियो को एडिट करने, प्रेजेंटेशन बनाने, रिज्यूम बनाने आदि कामो के लिए Software का उपयोग किया जाता है, प्लेस्टोर की तरह एप्प स्टोर से Apps Download करना सरल है जिस तरह प्लेस्टोर का यूज़ करने के लिए इसमे आईडी बनानी होती है उसी तरह एप्प स्टोर का उपयोग करने के लिए भी Apple Id बनानी होती है, अपने मोबाइल नंबर या ईमेल अकाउंट से एप्पल आईडी बना सकते है।

दोस्तो Apple iPhone में App Download & Install कैसे करते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इस जानकारी को अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी साझा करें और ऐसी इंटरनेट से संबंधित नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here