Josh App Followers कैसे बढाये ( 5 Best तरीके 2024 )

0
josh app followers kaise badhaye

इंस्टाग्राम रील्स की तरह ही दूसरी शार्ट वीडियो ऐप्प का भी उपयोग लाखों लोग करते है, जिनमेसे जोश ऐप्प भी एक है, इसलिए Josh App Followers कैसे बढाये इसका तरीका बताऊंगा, अधिकतर लोग जोश ऐप्प में वीडियो बनाते है, लेकिन उसपर कम संख्या में व्यूज आ रहे है और फ़ॉलोवेर्स भी नही बढ रहे है, तो यहां पर आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाला हूं, जिनसे आप न सिर्फ अपने अकाउंट के फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है बल्कि आप Video पर लाखो की संख्या में भी व्यूज भी ला सकते है,

Josh App में Comedy, Dance, Travel, Entertainment, Bollywood और Sports आदि सभी कैटेगरी के Short Video दिखते है, और इस ऐप्प में आप अलग अलग भाषाओं में वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है।

Josh App Followers कैसे बढाये 2024

Contents

जोश ऐप्प में फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाने के लिए Trending Topics, Hashtags, Popular Audio / Sound आदि का उपयोग करना होता है, अपने कंटेंट को बेहतर बनाकर वीडियो पर व्यूज बढ़ा सकते है और फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

इसमें हाई क्वालिटी में वीडियो देख सकते है और Josh App Followers लिए Filter, effects और Music के साथ में कंटेंट क्रिएट कर सकते है, आपका कंटेंट लोगो को अच्छा लगता है तो वो आपके Video को पूरा देखते है और उसे लाइक भी कर सकते है, यहाँ पर Video Viral करने और Followers बढ़ाने के 5 तरीको के बारे में बताने वाला हूँ।

josh app me followers badhane ka tarika

1. Popular Creators को Follow करे

Josh App Followers बढ़ाने का यह तरीका बहुत ही फायदेमंद है, क्योकि इसमें आपको कंटेंट क्रिएट करने की आवश्यकता नही होती है, और अपने अकाउंट पर कुछ फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है, इससे आपको वीडियो बनाने के लिए विचार भी मिल जाता है, आप जिस भी कैटेगरी से संबंधित को कंटेंट बनाना चाहते है, उससे संबंधित क्रिएटर को फॉलो कर सकते है, इससे आपको उन क्रिएटर द्वारा बनाया नया Video दिखता है,

और उसी को देखकर और कुछ बदलाव करके अपना कंटेंट बना सकते है, यहां पर आपको ध्यान देना कि आपको पॉपुलर क्रिएटर के जैसा Same Content नही बनाना है बल्कि उस कंटेंट में थोड़ा बदलाव करना है, इससे आपके Video पर Views बढ़ेंगे और Followers भी Increase होंगे।

2. Josh App Competition में Participate करे

जोश ऐप्प में कई सारी प्रतियोगता चलती है, जिनमे पार्टिसिपेट करके Josh App Followers को बढ़ा सकते है, इसमे आपको एक टॉपिक या कैटेगरी पर वीडियो बनानी होती है, और आपको किस टॉपिक पर वीडियो बनानी है, इसे भी इस ऐप्प में देख सकते है, यहां पर आपको जो प्रतियोगताऐ मिलती है, उनमे हज़ारों की संख्या में लोग पार्टिसिपेट करते है, इसलिए आपके वीडियो पर व्यूज आने के अवसर भी बढ़ते है।

  • Josh App किसी भी प्रतियोगता में पार्टिसिपेट करने के लिए Watch Icon पर क्लिक करना है और इसके बाद Trends पर क्लिक करे।
  • Trends में आपको Josh ऐप्प में Competition दिखने लगेंगे, इनपर क्लिक करके वीडियो आइकॉन पर क्लिक कर सकते है।
  • और Video बनाकर Competition को Join कर सकते है।

3. Trending Music का उपयोग करके Josh App Followers बढाये

बहुत से Video Trending Music के कारण ही वायरल होते है, यानि कि जायदातर वीडियो का साउंड ही लोगो को पसंद आता है, और ऐसे ट्रेंडिंग साउंड का उपयोग करके कंटेंट बनाते है तो उसको अधिक से अधिक लोग पसंद करते है, Josh App में Trending Sound को सर्च करना बहुत ही जाएदा सरल है, इसके लिए आपको वीडियो देखने की भी आवश्यकता भी नही है बल्कि आपको इस ऐप्प के नेविगेशन बार में ही आपको Trending Music को देखने के लिए ऑप्शन दिख जाता है।

  • Josh App Followers के लिए इस एप्प में Search वाले Section में जाने के बाद Music पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर नीचे स्क्रॉल करने पर Trending में आपको सभी Songs दिखने लगेंगे, इस ट्रेंडिंग ऑप्शन में See All पर क्लिक करदे।
  • अभी आपको सारे ट्रेंडिंग सांग्स दिखने लगेंगे, और उन सांग्स पर जितने भी लोगो ने वीडियो बनाये है उन सभी Video को भी देख सकते है।

4. Stickers का उपयोग करे

Sticker के साथ Video बनाकर भी Josh App Followers को बढ़ा सकते है, इस ऐप्प में Mic, Radio, Selfie, Cool आदि बहुत सारे Sticker मिल जाते है, जब आप इन स्टीकर का यूज़ करते है तो इससे कंटेंट भी अच्छा बन जाता है और आकर्षक भी लगता है, लेकिन आपको अपने वीडियो से संबंधित स्टीकर का ही उपयोग करना चाहिए, अगर आप ट्रेंडिंग स्टीकर को फाइंड करना चाहते है तो इसके लिए जोश ऐप्प में सर्च सेक्शन में जाने के बाद Trends पर क्लिक करे, इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर Stickers वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमें आप सारे Trending Sticker को देख सकते है।

5. Josh App Followers बढ़ाने के लिए Profile Complete करे

अगर Josh App में किसी यूजर को आपका वीडियो अच्छा लगता है तो आपकी प्रोफाइल भी देखता है, और उसे आपकी प्रोफाइल अच्छी दिखती है तो आपको फॉलो भी करता है, लेकिन अगर आपने Profile Incomplete रखी है तो इससे आपका कंटेंट अच्छा होने पर भी कुछ ही Followers बढ़ते है, इसलिए आपको अपनी जोश ऐप्प की प्रोफाइल को अट्रेक्टिव बनाने के लिए उसे कम्पलीट करना होता है, यानि कि आपको नाम और प्रोफाइल फ़ोटो अपडेट करना है,

इस ऐप्प में अकाउंट बनाने के बाद आपको Default Username मिल जाता है, जिसमे Guest लिखा रहता है, इसकी जगह पर आपको अपना यूजरनाम लिखना होता है, और अपनी प्रोफाइल Photo भी Upload करनी होती है, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेप्स है जो आपको Josh App में Account बनाने के बाद ही करनी होती है।

  • अपने फोन में Josh App को ओपन करे।
  • इसके बाद इस ऐप्प में Profile Icon पर क्लिक करदे।
  • अभी आपको अपनी जोश ऐप्प की प्रोफाइल दिखने लगेगी, और Josh App Followers बढ़ाने के लिए Edit Profile पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको Add Photo, Name और Username वाले ऑप्शन दिखेगें, इन ऑप्शन से आप अपनी Photo, Name को Change कर सकते है, और Save पर क्लिक करके प्रोफाइल को सेव कर सकते है।

Josh App Followers कैसे बढाये इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई है, इस जानकारी को सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here