Mobile में Keyboard Change कैसे करे ? कीबोर्ड को स्टाइलिश कैसे बनाये

0
mobile me keyboard change kaise kare in hindi

Computer की तरह ही स्मार्टफोन में भी यूज़र्स को बहुत सारे फ़ीचर मिल जाते है, इससे आप ऑनलाइन शॉपिंग, पेमेंट आदि कुछ ही मिनट में कर सकते है, कंप्यूटर की तरह ही मोबाइल में भी Text को टाइप करने के लिए कीबोर्ड मिल जाता है, और यह मोबाइल स्क्रीन पर ही दिखता है, यानी कंप्यूटर की तरह आपको अलग कीबोर्ड की आवश्यकता नही होती है, लेकिन बहुत से लोग सोचते है की Mobile में Keyboard Change कैसे करे, जैसा कि मैंने बताया कि यह मोबाइल स्क्रीन पर दिखने वाला कीबोर्ड है इसलिए आप इसको बहुत ही आसानी से बदल सकते है,

इसके लिए किसी भी एप्प का उपयोग कर सकते है, जिस तरह से Theme या Launcher का उपयोग करने से मोबाइल का लुक बदल जाता है, उसकी फॉन्ट बदल जाती है, इसी तरह मोबाइल में Keyboard Change करने से Keyboard के लुक को बदल सकते है और वो स्टाइलिश दिखने लगता है, फ़ोन में कई सारे कामो जैसे सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि पर चैट करने के लिए, टेक्स्ट मैसेज लिखने के लिए और ईमेल लिखने के लिए आदि कामो में कीबोर्ड का उपयोग ही किया जाता है।

Mobile में Keyboard Change कैसे करे ?

Contents

लगभग सभी फोन में एक जैसा ही Keyboard देखने को मिलता है, और सभी लोग एक ही तरह के कीबोर्ड को देखकर बोर हो जाते है, और सोचते है की क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे कि कीबोर्ड को बदला जा सके, तो Mobile में Keyboard Change करके उसे Stylish बना सकते है, यानी कि आप अगर Stylish Font मे लिखना चाहते है या टेक्स्ट को स्टाइलिश करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, सोशल मीडिया साइट फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर कई सारे लोग अलग अलग फॉन्ट में चैट करना चाहते है, वैसे तो टेक्स्ट को दूसरे फॉन्ट में बदलने के लिए बहुत सारी साइट्स है

लेकिन आप बिना किसी साइट के भी फॉन्ट को चेंज कर सकते है, और आपको बार बार किसी Text को दूसरी फॉन्ट में कन्वर्ट नही करना पड़ता है बल्कि अपने मोबाइल में Stylish Keyboard Change करके फॉन्ट को स्टाइलिश बना सकते है, यानी कि आप जो टेक्स्ट लिखते है वो ऑटोमटिकॉली स्टाइलिश फॉन्ट में लिखा होता है, आपको उसे कन्वर्ट नही करना होता है और अलग अलग फॉन्ट स्टाइल में टेक्स्ट लिख सकते है, जो कि साधारण फॉन्ट में लिखे टेक्स्ट से अच्छा दिखता है, और Stylish Keyboard से मोबाइल का लुक भी अच्छा दिखता है, और Typing भी Fast तरीके से कर सकते है, और आप अपने हिसाब से कीबोर्ड की साइज को भी एडजस्ट कर सकते है।

Mobile में Keyboard Change कैसे करे ? कीबोर्ड को स्टाइलिश कैसे बनाये

जायदातर फोन में एक जैसा ही कीबोर्ड रहता है, जो कि लोगो को अच्छा नही लगता है, और बहुत से लोग अपने फ़ोन के Keyboard को Stylish बनाना चाहते है, इसके लिए इंटरनेट पर कई सारे एप्प है, उन्ही मेसे कुछ लोकप्रिय कीबोर्ड एप्प के बारे में बताने वाला हु, जिनका यूज़ करके आप अपने फोन का Keyboard Change कर सकते है, इससे आपको Stylish Design, Fonts Typing, Swipe To Type, Animated Theme आदि कई सारे फीचर मिल जाते है।

Best Mobile Keyboard Apps 2022 In Hindi

1.Google Indic Keyboard

यह गूगल के द्वारा बनाया गया keyboard App है जिसका यूज़ करके आप English भाषा के अलावा हिंदी, पंजाबी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलगु आदि भाषाओं में भी टेक्स्ट टाइप कर सकते है,इस कीबोर्ड की खास बात यही है कि इसमे आपको Handwriting Mode, Hinglish Mode आदि ऑप्शन भी मिल जाते है, और इस कीबोर्ड से आप अंग्रेज़ी में टेक्स्ट लिखकर उसे हिंदी में बदल सकते है, यानी की आप जब हिंदी भाषा को सेलेक्ट करते है और कोई भी अंग्रेजी भाषा मे कोई भी टेक्स्ट लिखने पर वो ऑटोमटिकॉली हिंदी भाषा के टेक्स्ट में बदल जाता है।

2. Grammarly – Grammar Keyboard

कुछ लोग अंग्रेजी भाषा मे कोई टेक्स्ट लिखते समय Grammar में गलटी कर देते है, जिससे कि वो टेक्स्ट किसी को सही आए समझ नही आता है, अपनी English Grammar को सुधारने के लिए साधारण Keyboard Change करके Grammarly का यूज़ कर सकते है, इस कीबोर्ड का यूज़ करने पर आप जान सकते है कि आपने किसी Sentence को लिखने में कोई Grammar Mistake की है और उसे सुधार भी सकते है, इसके अलावा अगर आपने किसी Word को लिखते समय कोई गलटी की है तो वो भी इस कीबोर्ड के द्वारा पता कर सकते है।

3. Microsoft SwiftKey Keyboard

अपने मोबाइल से Fast Typing करने के लिए Swiftkey Keyboard एक अच्छा कीबोर्ड है, Microsoft Swiftkey एक Intelligent keyboard है जो आपकी Writing Style को सीखता है जिससे कि आप और भी तेजी से टेक्स्ट टाइप कर सकते है, इसमें यूज़र्स को 400 से अधिक भाषाएं मिल जाती है, जिनमेसे अपनी पसंद की भाषा मे टेक्स्ट टाइप कर सकते है, इसमे यूज़र्स को Emoji Keyboard भी मिल जाता है, जिज़मे बहुत सारे इमोजी मिल जाते है, और इसमे आपकी Favorite Emoji भी दिखती है, जिससे कि आप बहुत जल्दी इमोजी भेज सकते है।

4. Fonts Keyboard

इस कीबोर्ड में यूज़र्स को कई सारे Symbols, Emoji, Stylish Font Sticker भी मिल जाते है, अगर आप एक ही फॉन्ट में टेक्स्ट को लिखकर बोर हो चुके है तो अपने Keyboard change करके उसकी जगह पर Fonts Keyboard को सेलेक्ट कर सकते है और यहां पर कई सारे Fonts दिखते है जिनमेसे किसी भी फॉन्ट को सेलेक्ट कर सकते है, और उसी फॉन्ट में टेक्स्ट को लिख सकते है, इससे Social Media Site जैसे Facebook, WhatsApp, Messenger, Telegram आदि की फॉन्ट को बदल सकते है।

5. Stylish Keyboard

अगर आप अपने फ़ोन के Keyboard Change करके उसको Stylish बनाना चाहते है तो इस एप्प का यूज़ कर सकते है, इसमे Stylish Design, Fonts Typing आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है, और इसमे अलग अलग तरह की Theme मिल जाती है जिससे कि आप अपने मोबाइल कीबोर्ड को सुंदर बना सकते है, अलग अलग Fonts Stylish में Text Type करने के लिए या Stylish Fonts में Message और चैट करने के लिए यह एक अच्छा कीबोर्ड एप्प है।

Mobile में Keyboard Change कैसे करे ?

tap on additional setting option
  • सबसे पहले आपको अपने फोन में जिस भी कीबोर्ड को सेट करना है उसका एप्प डाउनलोड कर सकते है उसके बाद अपने phone की Setting को ओपन करना है, इसके बाद यहा पर Wifi, Connection & Sharing, Display & Brightness, Sound & Vibration आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको Additional Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
mobile ka keyboard change karne ka tarika
  • Additional Setting में जाने के बाद Keyboard & Input Method वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर आपको current Keyboard वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करके आप किसी भी दूसरे कीबोर्ड को सेलेक्ट कर सकते है।
    इस तरह आपके फोन का कीबोर्ड बदल जायेगा।

निष्कर्ष –

Mobile में Keyboard Change कैसे करे, आप जिस भी मोबाइल कीबोर्ड को सेट करते है, वो आपके द्वारा लिखे टेक्स्ट को रिकॉर्ड और सेव करने के लिए परमिशन मिल जाती है, इसलिए आप किसी भी दूसरे कीबोर्ड को उपयोग करने से पहले उसके बारे में पुरी जानकारी जान ले, और अपने Social Media साइट पर Stylish Fonts में लिखने के लिए आपने Keyboard Change किया है तो इसके बाद दुबारा से वही अपने फ़ोन का Default Keyboard ही set करदे ।

दोस्तो Mobile का Keyboard Change कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिआ साइट पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here