मोबाइल स्क्रीन का Colour Change कैसे करे – फ़ोन कलर बदलने का तरीका

0
mobile screen ka colour change kaise kare

दोस्तो मोबाइल का colour change कैसे करे, मोबाइल स्क्रीन का colour कैसे बदले अगर आप इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है android mobile के लोकप्रिय होने का प्रमुख कारण इसमे मिलने वाले फीचर है android के बहुत सारे ऐसे फीचर है जिनके बारे में जायदातर यूज़र्स को जानकारी नही होती है

आप अपने फ़ोन में बहुत सारे बदलाव कर सकते है जैसे की मैंने पहले से अपनी android tricks से रिलेटेड पोस्ट में मोबाइल की स्क्रीन को उल्टा करने, पावर बटन दबाए बिना मोबाइल की स्क्रीन को चालू और बंद करने के बारे में बताया है उसी तरह आप अपने मोबाइल का colour change भी कर सकते है मतलब की आपकी mobile screen पर को colour है उसे change कर सकते है।

बहुत से लोग अपने मोबाइल पर एक ही colour को बार बार देख कर bore हो जाते है इसलिए वो अपने मोबाइल का colour change करने के लिए dark mode, night mode का use करते है इससे स्क्रीन का कलर तो डार्क यानी काले रंग का हो जाता है लेकिन आप dark mode के बिना या बिना किसी थीम और लांचर अप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल किये भी अपने android phone का colour change कर सकते है और अपने device को नया लुक भी दे सकते है।

मोबाइल का Colour Change कैसे करे और बदले ?

Contents

Android mobile में white colour पहले से स्क्रीन पर मिलता है यानी स्क्रीन का बैकग्राउंड white colour में होता है जो कि सभी लोगो को अच्छा नही लगता है लेकिन आप जब आपके मोबाइल में जाते है तो display & brightness में आपको मोबाइल की screen colors change करने का अगर कोई ऑप्शन नही show कर रहा है तो फिर आप कैसे अपने android मोबाइल के colour change कर सकते है इसके बारे में बहुत से लोग सोचते है

तो में आपको बताना चाहूंगा कि एंड्राइड में कुछ ऑप्शन छुपे हुए रहते है तो उन्ही मेसे एक ऑप्शन का नाम developer option भी है कुछ मोबाइल में developer option hide रहता है इसे mobile का hidden feature भी कह सकते है क्योकि इससे आप अपने डिवाइस में बहुत सारे बदलाव कर सकते है इससे आप अपने फोन की स्पीड को भी बड़ा सकते है

जिसके बारे मे मैंने पहले से एक पोस्ट में बताया हुआ है और भी बहुत सारे ऑप्शन यहां पर आपको मिलते है। लेकिन इस पोस्ट में में आपको android मोबाइल की colour changing प्रोसेस के बारे में बताने वाला हु जिससे आप अपने फ़ोन को एक नया लुक दे सकते है मतलब की आपले डिवाइस का लुक पहले से अलग और अच्छा दिखने के लगेगा

और इसके लिए आपको न ही किसी अप्प को को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा न कि अपने फ़ोन को root करना होगा बिना अपने मोबाइल को root किये और बिना किसी अप्प का यूज़ किये आप अपने मोबाइल का कलर बदल सकते है।

मोबाइल स्क्रीन का कलर कैसे बदले ?

लगभग सभी एंड्राइड डिवाइस में मिलने वाला कलर एक समान ही होता है जो ली यूज़र्स को बिल्कुल भी पसंद नही होता है क्योकि एक ही रंग में बार बार आपने डिवाइस को देखना सभी लोगो को उबाऊ लगने लगता है लेकिन आप चाहे तो अपनी मोबाइल की screen colour को change भी कर सकते है और इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होगा

और बहुत से स्मार्टफोन में तो डिस्प्ले सेटिंग में ही स्क्रीन कलर को बदलने का ऑप्शन मिलता है लेकिन अगर आपके डिवाइस में ऐसा कोई ऑप्शन नही है तो भी आप अपने मोबाइल के colour को बदल सकते है

और वैसे इंटरनेट पर बहुत सारे एप्प्स उपलब्ध है जिनका यूज़ करके mobile colour change किया जा सकता है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम अप्प्स है जो सही काम करते है और कुछ एप्प्स को इस्तेमाल करने के लिए आपका phone rooted होना जरूरी है

लेकिन आपको phone root करने की कोई आवश्कयता नही है और root करने के बाद कुछ नुकसान भी होते है इसलिए मैं बिना अपने मोबाइल को root किये जैसे screen colour change कर सकते है इसी के बारे में बताने वाला हु।

मोबाइल फ़ोन का Colour Change कैसे करते है ? तरीका हिंदी में

अपने मोबाइल का कलर बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में developer option को सक्रिय करना होगा बहुत से डिवाइस में ये ऑप्शन छुपा हुआ रहता है तो आपकी भी अगर मोबाइल सेटिंग में ये developer ऑप्शन नही दिख रहा है

  • mobile की setting में जाने के बाद about phone में जाए यहाँ पर आपको build number वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर 4 से 5 बार लगातार टच करे इससे आपको now you are a developer लिखा दिखेगा और आपके फ़ोन में developer option enable हो जाएगा
  • अभी आपको मोबाइल की setting में फिरसे जाना है फिर यहां पर developer ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक कर देना है ( अगर आपके मोबाइल में developer option पहले से है तो सेटिंग में जाने more setting में जाकर इस ऑप्शन को देख सकते है )
  • Developer option में जाने के बाद आपको अगर ये ऑप्शन disable है तो इसपर क्लिक करके इसे enable करदे फिर यहां पर आपको simulator colour space नाम का एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
  • फिर यहां पर आपको 4 तरह के कलर ऑप्शन जैसे red-green, blue, yellow आदि दिखेगे इनमेसे जो भी कलर आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर set करना चाहते है उसके आगे वाले आइकॉन पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है।

इस तरह आप आसानी से अपने मोबाइल स्क्रीन का colour change कर सकते है।

मोबाइल में Screen Colors कैसे बदले और चेंज करे ?

अगर आपके मोबाइल में screen color change करने का ऑप्शन पहले से है तो आपको developer ऑप्शन में जाने की जरूरत ही नही है आप डिस्प्ले सेटिंग से ही color mode और color temperature को बदल सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को follow करे।

  • अपने मोबाइल की setting में जाये और फिर यहां पर display and brightness वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे इनमें screen colors नाम से एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • यहां पर आपको color mode में standard mode, normal मोड और bright mode वाले ऑप्शन दिखेगे इनमें standard mode पहले से सेलेक्ट होगा आप चाहे तो normal mode और bright mode पर क्लिक करके इन्हें सेलेक्ट कर सकते है और color temperature भी सेलेक्ट कर सकते है।

निष्कर्ष –

मोबाइल में स्क्रीन का कलर कैसे दिखता है ये बहुत जाएदा महत्व रखता है इसलिए आप अपनी पसंद का कलर अपनी फ़ोन स्क्रीन पर set कर सकते है। और फिर आपके दोस्त या कोई भी आपके डिवाइस को देखेगा तो उसे भी उसका लुक अच्छा लगेगा क्योकि जायदातर स्मार्टफोन की स्क्रीन का कलर एक जैसा रहने से वो लोगो को उबाऊ लगता है।

दोस्तो मोबाइल का colour कैसे बदले, android mobile में screen colour change कैसे करते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी ओर भी android tricks से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here