Myntra App क्या है ? मिंत्रा अकाउंट कैसे बनाते है पूरी जानकरी

0
myntra app kya hai

मिंत्रा ऐप्प फैशन प्रोडक्ट की शॉपिंग करने के लिए सबसे अच्छी ऐप्प है, यहां पर Latest Fashion से रिलेटेड Clothes, Shoes, Glasses आदि सभी प्रोडक्ट मिल जाते है, अगर आप शर्ट, T Shirt, Jeans आदि को खरीदना चाहते है तो Myntra ऐप्प से ख़रीद सकते है, Myntra App Kya Hai Aur isme Account Kaise Banaye तो इसका तरीका बहुत ही सरल है,

इंटरनेट पर बहुत सारे शॉपिंग ऐप्प है, जिसमे बहुत से डिस्काउंट ऑफर भी मिलते है, लेकिन जायदातर लोग ऐसी Shopping App का यूज़ करते है, जिनमे प्रॉडक्ट की क्वालिटी अच्छी होती है, अगर आप भी मॉल से फ़ैशन प्रोडक्ट की खरीदारी करते है, तो अभी अपने मोबाइल से भी men & Women Fashion Product को ख़रीद सकते है, बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि Amazon, Flipkart पर भी Clothes खरीद सकते है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि इन साइट पर बहुत सारी कैटेगरी का समान मिलता है,

इसलिए यहां पर आप जो आपको फैशन से रिलेटेड जाएदा नए प्रोडक्ट नही मिलते है, जबकि Myntra App में Summer और Winter आदि सभी season मे नए फैशन प्रोडक्ट मिलते है, और इसमे एक ही कैटेगरी से संबंधित समान मिलता है।

Myntra App क्या है ? In Hindi

Contents

Myntra App एक Online Shopping App और E-commerce Platform है जहां पर Lifestyle और Fashion से रिलेटेड सारे प्रोडक्ट मिल जाते है, इस ऐप्प में प्रोडक्ट पर बहुत सारे डिस्काउंट ऑफर भी मिलते है, इसमे आप EMI पर भी समान खरीद सकते है, दूसरी Shopping App की तरह ही Myntra App में भी शॉपिंग करने पर ऑनलाइन पेमेंट करने और कैश ऑन डिलीवरी वाले फ़ीचर्स मिल जाते है, इसमे बहुत से कैटेगरी के प्रोडक्ट की अलग अलग कैटेगरी मिल जाती है,

इसमें Men कैटेगरी में Topwear, Footwear, Watches, other Accessories, Personal Care आदि कैटेगरी मिल जाती है, और Woman कैटेगरी में Western wear, Footwear, Bags Wallet, Beauty & Personal Care, Watches, Myntra Stylecast आदि बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते है,

इसमें Topwear में T-Shirt, Casual Shirt, Formal Shirt , Jacket , Coats आदि कैटेगरी होती है, इसी तरह अगर आप Myntra App मे Beauty वाली कैटेगरी को देखते है तो इसमे Makup, fragrance, skincare आदि कैटेगरी से संबंधित प्रोडक्ट मिल जाते है, इस एप्प में Explore वाला ऑप्शन भी मिल जाता है,

जहां पर आपको Myntra Live, Challenges, Gift Card, My Prizes आदि विकल्प मिलते है, यहां पर कूपन को स्कैन करने के लिए Scan For Coupon वाला विकल्प भी मिल जाता है, इसमे आप प्रोडक्ट को Wishlist में जोड़ सकते है और एक साथ बहुत से प्रोडक्ट को ख़रीदने के लिए Cart ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।

Myntra Account कैसे बनाये ?

मिंत्रा शॉपिंग ऐप्प से खरीदारी करने के लिए Myntra App में Account बनाना होता है, इसमे अपने फ़ोन नंबर से रजिस्टर कर सकते है, मिंत्रा खाता बनाने के लिए आपको सिर्फ अपने नंबर को वेरीफाई कराना होता है, जो कि बहुत ही आसानी से वेरीफाई हो जाता है।

  • अपने Phone में Myntra App को ओपन करे, अगर यह ऐप्प आपके डिवाइस में इनस्टॉल नही है तो इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।
  • इस एप्प में आपको Profile वाला ऑप्शन दिखेगा, Profile पर क्लिक करने के बाद Login / Sign Up पर क्लिक करे।
enter your mobile number and continue
  • Mobile Number वाले ऑप्शन में आपको अपना 10 Digit का नंबर लिखना है, इसके बाद Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
myntra app kya hai in hindi
  • फिर आपके नंबर पर 4 अंक का एक कोड आयेगा, उस कोड को Verify With OTP वाले बॉक्स में डाले, इसके बाद आपका नंबर सफलतापूर्वक वेरीफाई हो जाएगा, फिर आपको यहां पर Account बनाने वाले ऑप्शन दिखने लगेंगे।
create mytra app account
  • यहां पर Email, Facebook, Google Account से भी Myntra Account बना सकते है, अगर आपको इस एप्प में खाता बनाने के लिए फॉर्म को नही भरना है तो आप Facebook, Google से भी लॉगिन कर सकते है, और अगर आप ईमेल से मिंत्रा खाता बनाना चाहते है तो यहाँ पर Create New Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
myntra app me account kaise banaye
  1. Create Password – आप अपने Myntra Account के लिए जो भी पासवर्ड रखना चाहते है उसे यहाँ पर लिख सकते है, ध्यान रखे कि ऐसा पासवर्ड रखे जो आपको याद रहे, क्योकि इसी से आप Myntra App में लॉगिन कर पाएंगे, यह पासवर्ड मिनिमम 8 करैक्टर का होना चाहिए, इसमे 1 स्पेशल करैक्टर होना चाहिए, 1 Uppercase Letter और 1 Number होना चाहिए।
  2. Full Name – यहां पर अपना पूरा नाम लिखना होगा, अपने name के साथ मे Surname भी लिखना है।
  3. Email – इसमे आपको अपना ईमेल लिखना है, यहां पर अपना कोई भी ईमेल आईडी लिख सकते है।
  4. यहां से अपना Gander सिलेक्ट करना है, Male या Female सिलेक्ट कर सकते है।
  5. Alternate Mobile Number – अगर आपका कोई दुसरा मोबाइल नंबर है तो उसे यहां पर लिख सकते है, इससे भी आप अपने Myntra App के अकाउंट को रिकवर कर पाएंगे।
  6. Hint Name – आपके Alternate Number के लिए यहां पर कोई भी Hint लिख सकते है, इससे आप अगर आप अपना Myntra account का Password भूल जाते है तो उसे रिकवर करने के लिए Hint Name में जो भी लिखेंगे, वो Hint भी दिखती है।
  7. इन सभी ऑप्शन को भरने के बाद Create Account पर क्लिक करदे।

सभी आपका Myntra App में खाता बन जाएगा, और इससे शॉपिंग कर सकते है।

Myntra App में आर्डर कैसे करे

  • मिंत्रा ऐप्प में सामान को आर्डर करने के लिए इस ऐप्प को ओपन करेगें तो यहाँ पर होमेपेज पर बहुत सारे प्रोडक्ट और कैटेगरी भी दिखेगी, यहां पर आप सर्च आइकॉन पर क्लिक करके भी किसी भी प्रोडक्ट का नाम लिखकर उसे सर्च कर सकते है।
  • जिस भी Shirt, watch आदि को मंगाना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहाँ पर Size वाले ऑप्शन से प्रोडक्ट का साइज सिलेक्ट करे और Add to Bag वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • यह प्रोडक्ट अभी आपके Myntra Cart में ऐड हो जाएगा, जिसे आप Cart में देख सकते है और Address सिलेक्ट करने के बाद पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करके आर्डर कर सकते है, payment Method में Cash On Delivery वाले ऑप्शन को चुनने से आपको पहले पेमेंट नही करनी होती है, जब आपका प्रोडक्ट आपको प्राप्त हो जाता है तभी आपको उसका भुगतान करना होता है।

FAQs –

Q.1 Myntra App क्या है ?

मिंत्रा ऐप्प एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है, इसमे उपयोगकर्ता फैशन और लाइफस्टाइल वाले सामान की ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है।

Q.2 मिंत्रा में शॉपिंग करने पर डिस्काउंट कब मिलता है ?

जब आप मिंत्रा से शॉपिंग करते समय Coupon Code का उपयोग करते है तो आपको 10% से 20% का Discount मिल जाता है।

दोस्तो Myntra App kya hai इसके बारे में सीख ही गए होंगे, ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here