Network or SIM Card Error in Hindi ( कॉल सेटिंग्स प्रॉब्लम ठीक करे )

0
network or sim card error in hindi

अगर आप Call Barring या Call Forwarding कर रहे है और आपको सिम या नेटवर्क प्रॉब्लम वाला मैसेज दिख रहा है तो Network or Sim Card Error Solution in Hindi इसी के बारे में बताऊंगा, एंड्राइड डिवाइस में सॉफ्टवेयर या ऐप्प की वजह से भी Error दिखते है, और इनकी वजह से आप Phone में कुछ फीचर का उपयोग नही कर पाते है, लेकिन आप Sim Error को ठीक करके फ़ोन की सेटिंग्स में बदलाव कर सकते है,

यह एक कॉल्स Settings की समस्या होती है जो किसी भी कंपनी के फ़ोन में दिखने लगती है, जब Call Forwarding की Settings को ओपन करते है तो सिम कार्ड और नेटवर्क का मैसेज दिखाई देने लगता है और कॉल्स फॉरवर्ड भी नही होती है, इसकी वजह से आप Incoming और Outgoing Call को बंद भी नही कर सकते है।

Network Or SIM Card Error in Hindi ( कॉल सेटिंग्स प्रॉब्लम ठीक करे )

Contents

नेटवर्क और सिम कार्ड की समस्या वाला मैसेज कॉल्स सेटिंग्स में दिखाई देता है, इससे आप कालिंग सेटिंग के महत्वपूर्ण ऑप्शन Call Barring, Forwarding आदि का उपयोग नही कर सकते है, इस Error को ठीक करने के लिए आपको Network और सिम कार्ड में बदलाव करने होते है।

Network Or Sim Card Error एक फोन की बड़ी समस्या नही है, और इसे आप खुद ही सही कर सकते है, मोबाइल सॉफ्टवेयर की वजह से भी यह समस्या हो जाती है, इन सिम और नेटवर्क प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए आपको 4 तरीके बताऊंगा, इन मेथड का यूज़ करके इस मोबाइल प्रॉब्लम को सही कर सकते है।

1. Preferred Network से SIM Card Error सही करे

फोन में Preferred Network नाम का ऑप्शन रहता है, इसमे आप 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क को सेलेक्ट कर सकते है, कभी कभी जब आपके नेटवर्क में कोई समस्या होती है, तब भी आपको इस तरह का Error दिखाई देने लगता है, आपको इस सेटिंग्स को बदलकर देखना चाहिए, अगर आपके डिवाइस में 4G Network सेलेक्ट है और आपका फोन 5G Network Connection को भी सपोर्ट करता है तो इसे बदल सकते है।

  • फ़ोन को रीस्टार्ट करके भी Sim Card Error सही हो जाता है।
  • Phone की सेटिंग में Sim पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको Preferred Network नाम का ऑप्शन दिखेगा।
network or sim card error solution in hindi
  • इसमें आपको 2G, 3G, 4G, 5G वाले ऑप्शन दिखने लगेंगे, यहाँ पर आपको 5G ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

2. APN Reset करके SIM Card Error सही करे

Apn Setting की वजह से भी आपको Network or Sim Card Error की समस्या देखने को मिलती है, इंटरनेट के लिए मोबाइल में APN Setting होती है, इसका नाम Access Point Name होता है, अलग अलग सिम कार्ड के लिए APN भी अलग होता है।

  1. अपने डिवाइस में Sim Card & Mobile Networks पर क्लिक करे।
  2. फिर Sim Card पर क्लिक करके Mobile Network मे Access Point Name पर क्लिक करे।
  3. यहाँ पर आपको APN के नीचे Reset ऑप्शन दिखेगा, Reset पर क्लिक करे।
  4. आपको डिवाइस की दोनों सिम कार्ड में Apn Reset करना है।

3. Mobile Networks से Error ठीक करे

मोबाइल में ऑटोमेटिकली नेटवर्क सिलेक्ट राहतां है, आपको Mannully Network को भी Search करके भी सिलेक्ट कर सकते है, इस ऑप्शन से भी आपके मोबाइल में Sim Card Error सही ही जाता है।

  1. सिम कार्ड सेटिंग में आपको Mobile Networks ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  2. यहां पर आपको Select Network Automatically लिखा दिखेगा, यह ऑप्शन ऑन होगा।
  3. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको इसे Disable करना है।
  4. और कुछ समय बाद इस Select Network Automatically को Enable करना है।
  5. फिर आप अपना फोन बंद करके ऑन करेंगे तो आपकी यह मोबाइल सिम की समस्या सही हो जाएगी।

4. Customer Care से बात करे

कभी कभी सिम कार्ड की वजह से भी मोबाइल में यह प्रॉब्लम होती है, आप कोई भी कंपनी Jio, Airtel, VI आदि का सिम यूज़ कर रहे है आपको उनके कस्टमर केअर को कॉल करके इस Network और Sim Error के बारे में बताना चाहिए।

Jio User को अपने मोबाइल से 198 नंबर Dial करना है, और Customer Care से बात करने वाला चुनना है, और आपको बताना है कि Jio सिम में जब भी आप Call Barring, Forwarding और Call Waiting आदि कर रहे है तब आपको Network or SIM Card Error दिख रहा है, कस्टमर केअर द्वारा इसको ठीक करने के बारे में बताया जाएगा।

Airtel User को अपने मोबाइल से 121 नंबर को Dial करना होगा, और इसके बाद आपको Caller Tune, Recharge Plan आदि के बारे में बताया जाएगा, कस्टमर केअर से बात करने वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपका कॉल एयरटेल सिम के कस्टमर केअर से कनेक्ट हो जाएगा, और फिर आप Mobile की इस नेटवर्क प्रॉब्लम समस्या के बारे में बता सकते है।

Vodafone और Idea User को Customer Care से बात करने के लिए 199 Dial कर सकते है और आपकी सिम कार्ड में कोई भी Calls Settings Activate नही हो रही है, यह बोल सकते है।

FAQs –

क्या सभी मोबाइल में SIM Card Error दिखता है ?

नही, कुछ मोबाइल में ही आपको नेटवर्क और सिम कार्ड Error दिखाई देता है, और इसकी वजह से आप Operator Related Settings में Call Forwarding और Call Barring को इनेबल नही कर पाते है, लेकिन इस आर्टिकल में बताए तरिको से इसको Solve कर सकते है।

Network or SIM Card Error कैसे हटाये ?

अपने फ़ोन में सिम कार्ड को कुछ समय के लिए डिसेबल करे और फिरसे इनेबल करे, और Network Settings को Reset करे, इसके बाद भी यह Error आता है तो आप फोन में सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते है, क्योकि जब आपके डिवाइस का सॉफ्टवेयर पुराना होता है तब भी मोबाइल में कुछ प्रॉब्लम होती है, Phone की Settings में About Phone में आपको Update दिख जाएगा, इस सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करके इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।

Sim Card or Network Error Solution In Hindi इसकी पूरी जानकारी बताई है, इस पोस्ट को आप सोशल साइट पर भी अपने साझा करे और ऐसी नई मोबाइल ट्रिक्स से संबंधित पोस्ट अपडेट के लिये Facebook Page को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here