PhonePe Rewards क्या है ? फोनपे पर रिवार्ड्स कैसे पाए

0
phonepe rewards kya hai in hindi

PhonePe Rewards Kya Hai In Hindi, ऑनलाइन पेमेंट की लोकप्रियता बढ़ने जे साथ मे E-wallet App का यूज़ भी बढ़ता जा रहा है, Upi जो एक बहुत ही प्रचलित पेमेंट मेथड बन चुका है इससे यूज़ करके आप अपने बैंक अकाउंट से किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में सेकंड में पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है, Upi ( Unified payment Interface ) एक मोबाइल से पेमेंट करने सबसे अच्छा तरीका है,

इससे पहले आपको किसी भी तरह का ऑनलाइन रिचार्ज, बिल भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए E- Wallet Apps Paytm, Phonepe में मनी ऐड करना होता था, लेकिन अभी आप सीधे अपने बैंक अकाउंट से UPI Id का यूज़ करके रिचार्ज, बिल भुगतान आदि किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है,

और इसके लिये आपको अभी वॉलेट में बैलेंस नही ऐड करना होता है, इंटरनेट पर कई सारे पेमेंट वॉलेट Paytm, Mobikwik, Phonepe आदि उपलब्ध है लेकिन इनका यूज़ करके के लिए आपको पहले अपने वॉलेट में मनी ऐड करनी होती थी, लेकिन अभी आप इन वॉलेट अप्प से upi के द्वारा भी भुगतान कर सकते है, इसके अलावा डेबिट कार्ड, Credit कार्ड और net banking के द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है।

PhonePe Rewards क्या है ? What Is PhonePe Cashback in Hindi

Contents

इससे किसी भी प्रकार का रिचार्ज, बिल भुगतान आदि का भुगतान और पेमेंट करने पर Rewards मिलता है इसे ही Phonepe Rewards कहते है, इस Rewards में यूज़र्स को शॉपिंग वाउचर, कैशबैक वाउचर आदि मिलते है, जिनका यूज़ करके ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है और किसी भी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान करने पर Coupon Code का यूज़ करने पर कैशबैक भी मिलता है, इंटरनेट पर कई सारे Payments App है जिनका यूज़ करके ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है लेकिन उनमेसे लोकप्रिय Online Payments App का नाम Phonepe, Google Pay, Paytm, Bhim App आदि है

और इनका यूज़ करने पर कैशबैक भी मिलता है, यानी कि कई सारे E- Wallet App में यूज़र्स जब Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, DTH Recharge, Broadband Bill Payment आदि करते है तो Cashback Rewards भी मिलता है और इसमें आपका टाइम भी कम स्पेंड होता है और सेकंड में किसी भी प्रकार का पेमेंट कर सकते है, पहले मोबाइल रिचार्ज करने के लिए शॉप पर जाना होता था,

लेकिन अभी आप मोबाइल से ही रिचार्ज कर सकते है, और जब आप ऑनलाइन रिचार्ज करते समय प्रोमो कोड या Coupon code को यूज़ करते है तो आपको Cashback भी मिलता है, उदहारण के लिए अगर आप 100 रुपए का रिचार्ज करते है तो आपको 5 या 10 रुपए का कैशबैक मिलता है, Phonepe में users को नए नए आफर मिलते रहते है जिससे जाएदा से जाएदा Phonepe Rewards कमाया जा सकता है,

वैसे तो Phonepe से Debit Card, Credit Card कर द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है लेकिन जायदातर लोग UPI Id के द्वारा इसमे भुगतान करते है क्योकि इसमे upi के द्वारा पेमेंट करने लार कैशबैक और कूपन कोड मिलते है, अगर आपको UPI id बनाने के बारे में जानकारी नही है तो इसके बारे में मैंने अपनी एक पोस्ट में बताया है जिसे यहां से पढ़ सकते है।

PhonePe Coupon & Scratch Card क्या होता है

जैसा कि मैंने बताया कि Phonepe से UPI के द्वारा किसी भी प्रकार का पेमेंट किया जाता है तो यूज़र्स को Rewards मिलता है जो Cashback और Scratch Card में होता है इसमे यूज़र्स को कई सारे ऑफर और कूपन के द्वारा कैशबैक प्राप्त होता है, Phonepe scratch Card इसके Reward वाले ऑप्शन में मिल जाते है जिनको स्क्रेच करके आप अपना कैशबैक प्राप्त कर सकते है, ये Cashback Offer की वैलिडिटी 1 महीने तक की हो सकती है, Phonepe की तरह ही पेटम में भी रिचार्ज करने पर प्रोमो कोड का यूज़ करते है तो कैशबैक मिलता है इसी के साथ मे इसमें आपको Coupon Code भी Cashback के रूप में मिल सकता है जिसका यूज़ करके अपने अगले मोबाइल रिचार्ज भी कैशबैक प्राप्त कर सकते है, Google Pay में भी अपने दोस्तों या किसी को भी पेमेंट करने पर scratch Card मिलते है, इससे आप UPI के द्वारा पेमेंट कर सकते है और कुछ से सेकंड में एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है।

PhonePe Rewards कैसे पाए ?

फोनेपे में किसी भी प्रकार का भुगतान करने पर रिवॉर्ड मिलता है, और अगर आप रिचार्ज, बिल भुगतान ओर कैशबैक प्राप्त करना चाहते है, और नए Phonepe Cashback Offers के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

tap on offers option
  • सबसे पहले phonepe App को ओपन करे उसके बाद यहां पर Mobile, DTH आदि कई सारे ऑप्शन दिखेगे और नीचे Offers वाला ऑप्शन होगा इसपर क्लिक करे।
phonepe rewards kaise kamaye in hindi
  • यहां पर आपको सभी Phonepe Rewards Cashback Offers की लिस्ट दिख जाएगी, अगर इनको केटेगरी में देखना चाहते है तो कैटेगरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद आपको Entertainment, Recharge & Bill Payment, Shopping आदि कई कैटेगरी दिखने लगेगी, अगर आप अपना मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है तो Mobile Recharge & Bill payment वालेविकल्प को चुने।
  • इसके बाद आपको Google Play Recharge, VI Recharge, Airtel Digital Tv & Jio Sim आदि पर रिचार्ज करने पर कैशबैक ऑफर दिखेगा, जिस भी कैशबैक ऑफर को प्राप्त करना चाहते है तो उसपर क्लिक करे,
  • फिर आपको उस ऑफर की सभी टर्म एंड कंडिशन दिखने लगेगी, और अगर आप इन Term & Condition के अनुरूप रिचार्ज या बिल भुगतान करेगे तो आपको कैशबैक भी प्राप्त होगा।

PhonePe पर Rewards कैसे देखे ?

जब भी आप फोनेपे से कोई भुगतान करते है तो आपको तुरंत ही कूपन और स्क्रेच कार्ड मिल जाता है और आपको क्या कैशबैक मिला है ये भी देख सकते है इसके लिये आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • फोनेपे को ओपन करने के बाद Offer वाले ऑप्शन के आगे Phonepe Rewards वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको यहाँ पर सभी Scratch Card दिखने लगेंगे, जिनमेसे किसी को स्क्रैच करके अपना कैशबैक देख सकते है।

निष्कर्ष –

Phonepe Rewards क्या है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है इसी तरह कई सारे ऑनलाइन पेमेंट अप्प में यूज़र्स को कैशबैक मिलता है, और UPI एक बहुत ही अच्छा और सिक्योर पेमेंट मेथड है जिसका यूज़ करके मोबाइल से भुगतान किया जा सकता है, Phonepe में Gift Card & वाउचर वाला ऑप्शन भी मिल जाता है इसी के साथ आप phonepe पर अपनी UPI ID भी बना सकते है और अकाउंट को भी इससे कनेक्ट कर सकते है, इसमे QR Code के द्वारा भुगतान भी कर सकते है।

दोस्तो PhonePe Rewards क्या है इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here