Facebook Group Members कैसे बढ़ाये ( फेसबुक समूह में मेंबर्स जोड़े )

0
facebook group members kaise badhaye

इंटरनेट पर सोशल मीडिया यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है लगभग सभी लोगो का फेसबुक पर अकाउंट होता है, इसलिए Facebook Group Members कैसे बढ़ाये इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, फेसबुक पर यूज़र्स को ग्रुप बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और इसमे अपने दोस्तों को भी जोड़ सकते है और आप Funny, Entertainment, Comedy आदि किसी भी कैटेगरी का फेसबुक ग्रुप बना सकते है

इसका सबसे अच्छा फायदा यही होता है आपके सभी दोस्त यानी मेंबर्स ग्रुप में पोस्ट कर सकते है और किसी की पोस्ट पर कमेंट और रिप्लाई के द्वारा प्रतिक्रिया भी दे सकते है, अगर Facebook पर अपने सभी दोस्तों के साथ मे एक साथ चैट करना चाहते है तो इसमे आपको Conversation Group बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, यानी आप एक तरह का चैटरूम बना सकते है, और अपने दोस्तों को भी उसमे जोड़ सकते है।

Facebook Group में Members कैसे जोड़े ?

Contents

फेसबुक ग्रुप बनाना बहुत सरल है कुछ ही मिनट में अपना Facebook Group बना सकते है इसके लिए आपको सिर्फ अपने ग्रुप को कोई नाम देना होता है, आप चाहे तो अपने नाम का समूह भी बना सकते है फेसबुक ग्रुप बनाने के बाद मेंबर्स जोड़ना आवश्यक होता है, आप अपने दोस्तो को अपने इसको जॉइन करने के लिए इनविटेशन सेंड कर सकते है लेकिन इससे मेंबर्स बढ़ने में बहुत जाएदा समय लग जाता है इसलिए अगर आप तेजी से अपने Facebook Group Members बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको बेस्ट मेथड बताने वाला हु,

क्योकि फेसबुक ग्रुप में एक साथ सभी दोस्तों को इन्विटेशन भेजने के लिए विकल्प नही है और एक एक एक करके अपने सभी दोस्तों को आमंत्रित करते है तो इसमे बहुत जाएदा समय लग जाता है,अगर कोई मेंबर्स आपके ग्रुप को जॉइन करना चाहता है तो आपको नोटिफिकेशन मिलता है और उसे approved करने पर भी वो पर्सन आपके Facebook Group में Members बन सकता है

यानि बिना आपकी अनुमति के कोई भी व्यक्ति आपके फेसबुक समूह को जॉइन नही कर सकता है, जब आप ( Admin ) उसकी जॉइन रिक्वेस्ट को accept या Approved करेगा, तभी वह व्यक्ति ग्रुप को जॉइन कर सकेगा, Group Admin किसी भी member को रिमूव सकता है और नए members को जोड़ भी सकता है, इसी तरह पोस्ट को हटाना या ग्रुप की प्रोफाइल पिक्चर और कवर को चेंज करना हो ये सभी प्रकार के कार्य एडमिन कर सकता है।

Facebook Group Members कैसे बढ़ाये ( फेसबुक समूह में मेंबर्स जोड़े )

फेसबुक ग्रुप एडमिन अपने हिसाब से फेसबुक की शर्तो के अनुरूप ग्रुप को मैनेज कर सकता है और Facebook Group Members को ऐड और रिमूव भी कर सकता है और अपने अनुसार समूह का संचालन कर सकता है, इसके अलावा Group Admin Members मेसे किसी को भी Admin और Moderator भी बना सकते है इससे ग्रुप को मैनेज करना भी आसान हो जाता है

और जिन मेंबर्स को एडमिन बनाया है वो भी अपने दोस्तो को फेसबुक ग्रुप को जॉइन कराने लगते है इससे Facebook Group Members भी बढते है, Admin के द्वारा किसी भी प्रकार के बदलाव समूह में किये जा सकते है वो members को रिमूव भी कर सकता है और दूसरे एडमिन और Moderator को भी ग्रुप से हटा सकता है, इसके अलावा Members की जॉइन रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करना, पोस्ट को एप्रूव्ड करना आदि काम एडमिन और Moderator दोनो ही कर सकते है।

Facebook Group में Members कैसे बढ़ाये ?

1.Create Unique Group Name & Profile Picture

फेसबुक ग्रुप का नाम और प्रोफाइल फोटो बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योकि जायदातर लोग किसी भी समूह को उसका नाम और प्रोफाइल पिक्चर देखकर ही जॉइन करते है, इसलिये आपका ग्रुप जिस भी कैटेगरी, Entertainment, Education आदि का है तो उसी कैटेगरी के हिसाब से उसका नाम और प्रोफाइल पिक्चर सेलेक्ट करे, इससे आपके faceboook Group में Members भी बढ़ेगे, क्योकि फेसबुक पर जब भी आप किसी ग्रुप का नाम लिखकर सर्च करते है तो सबसे पहले उसकी Profile Photo और नाम ही दिखता है।

2.Invite Your All Facebook Friends

फेसबुक ग्रुप बनाने के बाद उसमे Members को जोड़ना सबसे प्रमुख कार्य होता है, और इसमे जब आप फेसबुक समूह बनाते है तो आपसे दोस्तो को Invite करने के लिए कहा जाता है, कई सारे लोग इसलिए अपने Facebook Friends को ग्रुप में इन्विटेशन नही सेंड करते है क्योंकि उन्हें लगता है कि वो उनके समूह को जॉइन नही करेगे, लेकिन ऐसा नही है, उदहारण के लिए अगर आप अपने Facebook Group Members बढ़ाने के किये 1000 फ्रेंड्स को Invite करते है उनमेसे अगर कुछ लोग आपके समूह का आमंत्रण स्वीकार नही करेगे, फिर भी उनमेसे कुछ लोग यानी 200 लोग तो Joining रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करेंगे।

3.Regular posting in Facebook Group

अपने Facebook Group Members को बढ़ाने के लिए उसमे डेली पोस्ट करना आवश्यक है, अगर आप डेली पोस्ट नही करना चाहते है तो अपने फ्रेंड को ग्रुप को मैनेज करने के लिए Admin / Moderator बना सकते है, इसी तरह Members के द्वारा की गयी पोस्ट को भी Approved करे।

4.Use Other Facebook Group / Social Media

जिस भी Facebook Group के Members को बढ़ाना चाहते है उसके लिंक को दूसरे ग्रुप में साझा कर सकते है, इसी तरह दूसरी सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप्प आदि पर भी अपने फ्रेंड को ग्रुप जॉइन करने के लिए इन्विटेशन भेज सकते है, यह एक अच्छा तरीका है क्योंकि अगर आप जाएदा Facebook Group में जॉइन है तो उन सभी में अपने ग्रुप का लिंक साझा कर सकते है और लोगो से उसे जॉइंन करने के लिए कह सकते है।

5. Set Automatically Approved Members

अगर आपने नया Facebook Group बनाया है और उसमे Members को बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने Group Setting में Automatically Approved Members वाले ऑप्शन को सेकेक्ट करना चाहिए, इससे कोई भी आसानी से आपके फेसबुक ग्रुप को जॉइन कर पायेगा, क्योकि अगर आप इस ऑप्शन में चेंज नही करते है तो कोई भी अगर आपके फेसबुक समूह को जॉइन करना चाहता है तो उसकी रिक्वेस्ट Members Request में दिखती है जिसे एडमिन या मोडरेटर Accept या Deceline कर सकरे है।

निष्कर्ष –

Facebook Group में Members कैसे बढ़ाते है, इसके बारे मे इस आर्टिकल में बताया गया है, फेसबुक सोशल मीडिया साइट पर यूज़र्स को पेज बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, Facebook पर Friends बनाने की लिमिट होती है और उससे जाएदा फ्रेंड नही बना सकते है, इसलिए जायदातर लोग और खासकर सेलेब्रिटी फेसबुक पर अपना पेज बनाते है जिसपर लाइक की कोई लिमिट नही होती और उस पेज को कई सारे लोग फॉलो भी कर सकते है।

दोस्तो Facebook Group Members कैसे बढ़ायेइसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें, और ऐसी ही नए पोस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here