PUBG Mobile Account Delete Kaise Kare, PUBG Game Delete कैसे करे, अगर ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते है तो आपने PUBG का नाम सुना ही होगा और इसे खेलते भी होंगे, सिर्फ ऑनलाइन गेम खेलने वाले ही नही बल्कि आज कल सभी लोगो को pubg Mobile Game के बारे बताने वाला हु, और बहुत से लोगो का इसपर अकाउंट भी है, लेकिन ऐसा क्या कारण हौ जिस वजह से ये गेम इतना लोकप्रिय है,
इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सारे गेम है तो फिर pubg game में ऐसी क्या बात है जो इसे सभी लोग जानते है, और इसे खेलना पसंद भी करते है तो में आपको बताना चाहूंगा ये एक बैटल और एक्शन गेम है जो multiplayer game भी है इसे आप अपने दोस्तो ले साथ तो खेल ही सकते है
और नए लोगो के साथ भी खेल सकते है ये एक ऑनलाइन गेम है जिसे खेलने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, Pubg एक Online Multiplayer Game है और इसे आप रियल यूजर के साथ मे भी खेलते है मतलब की pubg में जो प्लेयर्स होते है वो भी रियल ही होते है वो कंप्यूटर से नही चल रहे होते कहने का मतलब है कि कुछ गेम में आपको स्टेज पार करने होते है और फिर नेक्स्ट स्टेज आता है
ये लगभग सभी मे ऐसा ही रहता है लेकिन pubg में आपको किसी भी तरह की स्टेज पार करने की आवश्कता नही होती है इसमे सिर्फ आपको आखिर तक रहना होता है और फिर आप जीत जाते है, वैसे तो सभी player को ये जानकारी होती है कि pubg mobile में 100 players एक बैटल बैकग्राउंड पे उतरते है और 4 लोगो का एक टीम होता है
इस तरह 1 गेम में 25 टीम खेल रही होती है और जो भी टीम या जिस भी टीम का प्लेयर आखिर तक गेम में रहता है वो टीम विन हो जाती है। इस गेम के ग्राफ़िक और इंटरफ़ेस इतने अच्छे है जो सभी लोगो को अच्छे लगते है, इस गेम को बच्चे ही नही बल्कि बड़े लोग भी खेलना पसंद करते है, लेकिन यहां पर में आपको pubg game कैसे खेले इसके बारे में नही बल्कि pubg mobile account Delete Karne Ka Tarika बताऊंगा।
PUBG Game Ko Delete Kaise Kare ? in Hindi
Contents
PUBG का full form Playerunknown’s Battleground है, ये एक online Multiplayer Action Based Game है , वैसे तो ये गेम पहले कंप्यूटर या लैपटॉप जैसे डिवाइस में खेलने के लिए बनाया गया था लेकिन फिर बाद में इसे मोबाइल यूजर के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया, और बहुत से लोग अपने स्मार्टफ़ोन में PUBG mobile game खेलते है
इसे अभी तक 100 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.1 है अभी में पॉइंट पर आता हूं अगर आप भी pubg game खेलते है तो आपका pubg mobile account होगा है
और अगर उसे delete करने के बारे में सोच रहे है या डिलीट करना चाहते है तो इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, PUBG mobile account delete करने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे कि अगर आप अपना जाएदा से जाएदा समय इस गेम को खेलने में स्पेंड कर सकते है और इस वजह से आप और कोई काम नही कर पा रहे है
या आप pubg game के कारण अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नही कर पा रहे है , या आप इस गेम की वजह से अपने दोस्तों को समय नही दे पा रहे आदि कोई भी रीज़न हो सकता है जिस वजह से pubg mobile account delete करना चाहते है, इसमें अकाउंट डिलीट करना जाएदा मुश्किल नही है
और न ही इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने अकॉउंट को लॉगिन करना होगा मोबाइल से भी pubg Delete किया जा सकता है, यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है वो ये की में आपको pubg mobile account delete करने का तरीका बता रहा है
और अगर आप सोच रहे है कि आप इसको मोबाइल से uninstall कर देंगे तो इससे आपका उससे अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा तो ऐसा बिल्कुल भी नही है
pubg Mobile Uninstall करने से केवल उसका अप्प डिलीट होता है लेकिन आपका अकाउंट डिलीट नही होता है और आपके अकाउंट की जानकारी इसके डाटा में स्टोर रहती है और फिर जब भी आप फिरसे इसके अप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करेगे तो उसी अकाउंट से लॉगिन भी कर पाएंगे। इसी लिए बहुत से लोग सोचते है
कि क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे permanently Pubg mobile Account Delete किया जा सके तो इसका तरीका है, कोई भी पॉपुलर अप्प जिसमे आप अकाउंट बनाया है उसमे आपको अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन भी मिलता है, इसी तरह pubg mobile Account को Delete किया जा सकता है।
How To Delete PUBG Mobile Account Permanently 2020
PUBG अकाउंट को डिलीट कैसे किया जाता है इसी के बारे में सर्च कर रहे थे तो यहां पर में आपको एक नही बल्कि 2 तरीके बताने वाला हु जिससे आप Pubg Mobile से अकाउंट हटा सकते है यानी डिलीट कर सकते है, पहले तरीके में इससे logout करने के बारे में बताउंगा इससे अकाउंट तो डिलीट नही होगा
लेकिन अगर आप अपनी किसी दूसरी आई डी से pubg में लॉगिन करना चाहते है तो इससे आसानी से अपनी दूसरी आई डी से इसमे लॉगिन कर पायेंगे। कुछ लोग की pubg id पर जब जाएदा लोग रिपोर्ट कर देते है
तो उस आईडी ban हो जाती है और अगर आपका भी PUBG mobile Account blocked हो गया हौ यानी multiplayer में गेम नही खेल पा रहे है तो आपको दूसरी फेसबुक या ट्विटर आईडी से इसमे लॉगिन करना होगा या इसमे नया अकाउंट बनाना होगा
और उसके लिए पुराने अकाउंट को लॉगआउट करना होगा लेकिन कुछ लोगो को पता ही नही होता है कि Pubg Mobile Ko Logout Kaise Kare तो उसके बारे में भी इस पोस्ट को पढ़कर पता चल जाएगा। और 2nd तरीके में pubg mobile account Delete करने का तरीका बताने वाला हु
जिससे हमेशा के लिए pubg mobile Account बंद कर सकते है। ये दोनों ही तरीके अलग अलग है पहला तरीका उन लोगो के लिए है जिनका अकाउंट ब्लॉक हो चुका है और वो दूसरे अकाउंट से game खेलना चाहते है,या जो लोग कुछ समय के लिए इस गेम को नही खेलना चाहते है
और दूसरा तरीका उन लोगो ले लिए है जो pubg game से अपने अकाउंट को हमेशा के लिए हटाना चाहते है और वो PUBG Game को खेलना बंद करना चाहते है।
Pubg Mobile Account Ko Logout Kaise Kare in Hindi
Pubg mobile account को लॉगआउट कैसे करते है, ये कोई जाएदा मुश्किल काम तो नही है लेकिन जो यूजर नए होते है तो।उन्हें गेम के इंटरफ़ेस के बारे में जाएदा जानकारी नही होती है और कुछ लोग जो Freefire Game खेलते है और pubg खेलने लगते है वैसे तो ये गेम एक जैसे ही है लेकिन इनमें बहुत सारे ऑप्शन अलग अलग है ,
इसलिए एक जैसे गेम होने के बाद भी इनमे बहुत जाएदा फर्क है, pubg mobile में अगर आपने अपने किसी अकाउंट से लॉगिन कर रखा है और वो अकाउंट ब्लॉक हो चुका या किसी कारण से उस अकाउंट को हटाना चाहते है और दूसरे अकाउंट से इसमे लॉगिन करना चाहते है तो नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में pubg mobile गेम को ओपन करे फिर जब ये पूरी तरह से चालू हो जाएगा तब आपको होमपेज पर अपना प्लेयर और बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे। इनमेसे नीचे setting वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- अभी आप अपने pubg mobile account की सेटिंग में पहुँच जायेगे यहां से बहुत सारे काम कर सकते जैसे game controls को एडिट कर सकते है, ग्राफ़िक भी सेलेक्ट कर सकते है, audio aur vehicle वाले ऑप्शन भी यहाँ पर मिल जाते है
- जिनसे गेम की vehicle के कंट्रोल को एडिट कर सकते है और ऑडियो ऑप्शन में किंस किंस साउंड को कम या ज्यादा कर सकते है सेटिंग में ये सभी ऑप्शन तो मिलते ही है साथ मे यहाँ पर आपको सबसे नीचे left साइड में logout वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।।
- लॉगआउट पर क्लिक करने के बाद आपसे एक और बार पूछा जाएगा कि आप इस गेम से बाहर जाना चाहते है और वापिस से इस गेम में लॉगिन करना चाहते है आपको ok पर क्लिक कर देना है।
फिर आप सफलतापूर्वक pubg game से logout हो जायेगे, सिर्फ कुछ स्टेप्स से इस गेम से लॉगआउट कर सकत्व है how to Logout Pubg Mobile in Hindi ये अभी आपको सर्च नही करना होगा, इस गेम से लॉगआउट करने के बाद आपका अकाउंट तो डिलीट नही होगा लेकिन इससे आप अपनी दूसरी आई डी से game में लॉगिन कर पाएंगे।
- dark mode क्या है इससे मोबाइल की स्क्रीन को काले रंग में कैसे चलाये
- top 5 best lan wifi multiplayer games for android
Pubg Account Delete करने से पहले ध्यान देने वाली बातें –
बहुत से लोगो के मन मे ये सवाल जरूर होगा कि pubg mobile account delete करने के बाद क्या होगा तो उस सवाल का जवाब भी यहां पर बताने वाला हु, एक बार अपने अकाउंट को डिलीट करने के बाद आपका सारा डाटा इसके सर्वर से हटा दिया जाएगा
लेकिन आप पहले एक बार सोच ले की सच मे अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहते है क्योंकि ऐसा करके उसे वापस प्राप्त नही कर पाएंगे और कुछ पॉइंट है जिनको अकाउंट डिलीट करने से पहले समझ लेना चाहिए।
- एक बार अपने pubg stream account को delete करने के बाद उसे reactivate नही कर पायेंगे वो हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
- अपने अकाउंट को डिलीट करने के बाद आपने गेम में जो भी purchase किया है उसका refund नही मिलेगा
- आपके pubg mobile account के wallet में जितने भी टोकन है वो भी डिलीट हो जाएगा।
- आपकी प्रोफाइल भी डिलीट हो जाएगी। जिसमे आपका character उसका लेवल आदि सभी आता है
- आपने अपने deleted account में जो cd key यूज़ किया उसे आप नये अकाउंट में यूज़ नही कर पाएंगे।
- अकाउंट डिलीट करने के बाद भी, लॉगिन आईडी उसी तरह नहीं बनाई जा सकती है
Pubg Mobile Account Delete Karne Ka Tarika – Permanently Delete PUBG Id
अगर आप अभी भी अपने pubg mobile account को delete करना चाहते है और इससे अपनी प्रोफाइल को पूरी तरह से हटाना चाहते है यानि pubg mobile account deactivate kaise kare इसी के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए जाएदा कुछ नही करना होगा और न ही किसी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा आप अपने मोबाइल से ही Account को रिमूव कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।।
Step-1 Go To PUBG Site
सबसे पहले आपको pubg game की साइट पर जाना होगा और अपने अकाउंट को लॉगिन करना होगा वैसे तो पहले ये ऑप्शन गेम के अंदर ही मिल जाता था लेकिन अभी delete account वाला ऑप्शन नही मिलता है। इसकी साइट पर यहां से जा सकते है।
Step-2 Login To Your PUBG Account
अभी आपसे आपका ईमेल और पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको अपने उसे pubg mobile account का email address और password enter करना है जिसे delete करना चाहते है और लॉगिन पर क्लिक करदे।।
Step-3 Tap On Delete Account
अपने ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद ये सेटिंग में जाए यहाँ पर personal info वाला एक ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करे और फिर यहां पर सबसे नीचे आपको delete account वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसके नीचे delete पर क्लिक करदे।
Step-4 Re-Enter Account Password
फिर आपको पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा, यहां पर आपके दुबारा अपने अकाउंट का पासवर्ड डालकर कन्फर्म करना है की आप सच मे अपना pubg mobile account delete करना चाहते है।
अभी इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपने account में 7 days तक लॉगिन नही करना है उसके बाद आपका अकाउंट हमेसा के लिए डिलीट हो जाएगा।
ये एक सरल तरीका है जिससे आप आसानी से permanently Pubg Mobile Account Delete कर सकते है।।
Conclusion –
PUBG Mobile Account Ko Delete Karne Ka Tarika इस पोस्ट में बताया गया है जिससे कोई भी हमेशा के लिए अपने अकाउंट को बंद कर सकता है वैसे तो लगभग सभी लोगो को ही ये गेम खेलना अच्छा लगता है लेकिन किसी कारण से अगर इस गेम को खेलना बंद करना चाहते है तो अपने अकाउंट को डिलीट करके ऐसा कर सकते है।
दोस्तो How To Delete PUBG Mobile Account 2020, PUBG Account Delete Kaise Karte Hai ये सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।