Telegram Channel कैसे बनाये ? ( Private & Public Channel )

0
telegram channel kaise banaye in hindi

Telegram Channel Kaise Banaye In Hindi, telegram group कैसे बनाते है अगर आप भी इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, दोस्तो जैसा कि आपको पता ही होगा कि telegram एक पॉपुलर सोशल मेसेजिंग अप्प है जिसपर आप अपने फ्रेंड के साथ मे ऑनलाइन चैट कर सकते है और अपने फ्रेंड या किसी को भी टेलीग्राम से वोइसे और वीडियो कॉल भी कर सकते है ऐसे और भी बहुत से फीचर है जो telegram अप्प में आपको मिलते है,

अगर सरल शब्दो मे कहा जाए तो telegram messenger बिल्कुल whatsapp messenger जैसा ही है लेकिन इसमें आपको और भी जाएदा फीचर मिलते है जैसे whatsapp पर आप जब भी कोई ग्रुप बनाते है तो उसमे 256 लोगो से जाएदा लोगो को नही जोड़ सकते है

लेकिन telegram अप्प में ऐसा नही है इसमें आप एक चैंनल में कितने भी लोगो को जोड़ सकते है जो कि इसका बहुत ही अच्छा और कमाल का फीचर है, इसलिए बहुत से लोग अपना telegram channel बनाना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से अपना टेलीग्राम चैंनल बना सकते है इसका ही तरीका इस पोस्ट में बताने वाला हु।

Telegram Channel Kya Hai ? In Hindi

Contents

What is telegram channel, अगर आप telegram पर नए है तो आप नही जानते होंगे कि telegram पर group या channel भी बनाया जा सकता है, जैसा कि मैने बताया कि whatsapp group की तरह ही telegram channel बना सकते है लेकिन इसकी एक खास बात ये है कि telegram channel में आप कितने भी लोगो को जोड़ सकते है

मतलब की आप अपने सभी फ्रेंड को telegram channel में जॉइन करा सकते है और आपके नए फ्रेंड बनगे उनको भी अपने चैंनल में जॉइन करा पाएंगे, जबकि व्हाट्सएप्प ग्रुप में आप केवल 256 लोगो को ही जोड़ सकते है,

लेकिन आपके कुछ फ्रेंड जिनको आपने ग्रुप में ऐड किया वो उनके फ़्रेंड कोभी ग्रुप में ऐड करने के लिए कहते है इस त्तराह आपके व्हाट्सएप्प ग्रुप में 256 लोग जुड़ जाते है और फिर आप और लोगो को अपने ग्रुप में नही जोड़ पाते है लेकिन टेलीग्राम में ऐसा नही है आप telegram channel में कितने भी लोगो को जोड़ सकते है इसकी कोई लिमिट नही है और आपके फ्रेंड भी अपने और दोस्तो को आपके चैंनल में जोड़ते है तो इससे भी आपके चैंनल की लिमिट पर कोई भी फर्क नही पड़ता है,

telegram app में आप किसी भी केटेगरी वाला ग्रुप बना सकते है, जैसे बहुत से लोग यहां पर friendship group बनाते है तो कुछ लोग एजुकेशन से संबंधित चैंनल बनाते है जिसमे वो सभी तरह के एजुकेशन या स्टडी से संबंधित नोट्स अपने telegram channel पर शेयर करते है

और जैसा कि मैने बताया कि telegram channel में आप कितनी भी बड़ी साइज की फ़ाइल को भेज सकते है यानी कि आपके पास कोई गेम की।फ़ाइल या मूवी है जिसका साइज 1gbb से 2gb है तो उसे भी आप telegram channel से भेज सकते है यानी कि टेलीग्राम चैंनल पर बड़ी से बड़ी साइज की फाइल्स को भेजा जा सकता है।

टेलीग्राम अप्प में बहुत से लोग अपने अलग अलग कैटेगरी जैसे music,games, education, funny आदि से संबंधित चैंनल बनाते है, अगर आप सिर्फ अपने फ्रेंड को ही चैंनल जॉइन कराना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है और telegram channel में आप फ़ाइल, वीडियो, ऑडियो आदि कुछ भी शेयर कर सकते है और इसकी एक खास बात ये है

कि अपने telegram channel में आप poll भी क्रिएट कर सकते है जहां पर अपने दोस्तों या जो आपके चैंनल के मेंबर है उनसे कोई भी सवाल पूछ सकते है और वहां पर ऑप्शन भी ऐड कर सकते है, और अपने telegram channel में आप किसी को admin या administrator बनाना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है इसमें आपको एडमिन बनाने के लिये भी ऑप्शन मिल जाता है।

Telegram Channel Kitne Prakar Ke Hote Hai?

आप मेसे बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि टेलीग्राम चैंनल कितने प्रकार के होते है तो में बताना चाहूंगा कि टेलीग्राम पर आप 2 प्रकार के चैंनल प्राइवेट और पब्लिक बना सकते है, वैसे इनमे थोड़ा ही फर्क है लेकिन फिर भी ये दोनों अलग अलग प्रकार के होते है।

Telegram Public Channel Kya Hai ?

टेलीग्राम पब्लिक चैंनल जिसका मतलब होता है कि आपका चैंनल सभी लोग देख सकते है और वो सर्च भी में शो होता है यानि की अगर कोई आपके चैंनल का नाम लिखकर टेलीग्राम पर सर्च करेगा तो वहां पर उसको आपका telegram channel भी दिखेगा

और कोई भी आसानी से आपके उसको जॉइन कर सकता है यानि कि अगर आप चाहते है कि सभी लोगो को आपका चैंनल दिखे और आप जाएदा से जाएदा लोगो को अपने चैंनल में जोड़ना चाहते है तो public telegram channel बनाकर ऐसा कर सकते है।

Telegram Private Channel Kaise Banaye ?

टेलीग्राम पर प्राइवेट चैंनल का मतलब जिसमे आप अपने दोस्तो या कुछ ही लोगो को जोड़ना चाहते है और अपने चैंनल को प्राइवेट रखना चाहते है इससे आपका चैंनल सर्च में नही दिखेगा और केवल वही लोग आपके चैंनल को जॉइन कर पाएंगे

जिन्हें आप इसे जॉइन कराना चाहते है और केवल invite link से ही आपके फ्रेंड या कोई भी आपके चैंनल को जॉइन कर पायेगा, अगर आप भी केवल अपने फ्रेंड के लिए ही telegram channel बनाना चाहते है जिसमे जाएदा लोगो को नही जोड़ना चाहते है तो इस त्तराह का चैंनल बना सकते है।

Telegram Channel Kaise Banaye ? Step By Step Jane

  • टेलीग्राम पर चैंनल कैसे बनाये, इसके लिए आपके मोबाइल में टेलीग्राम अप्प होना जरूरी है अगर आपके मोबाइल में ये अप्प नही है तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करले है यहां से भी टेलीग्राम अप्प को डाउनलोड कर सकते है।
tap on new channel option in telegram
  • Telegram app को ओपन करे फिर यहां पर आपको 3 लाइन वाला एक आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करे फिर यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे new channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
telegram par channel kaise banaye
  1. Channel name में आपको अपने चैंनल को जो भी नाम देना है वो नाम लिख सकते है यहां पर आप चाहे तो अपना नाम भी लिख सकते है।
  2. Description में आपको अपने चैंनल के संबंधित कुछ जानकारी लिखना है यहां पर आपका चैंनल किससे संबंधित है या वहां पर आप क्या साझा करेंगे वो बता सकते है
  3. Channel name & description लिखने के बाद राइट वाले मार्क पर क्लिक करदे।

1.फिर आपको चैंनल टाइप सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा जहां पर आपको public & private channel वाले ऑप्शन दिखेगे इनमेसे आप कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है, और permalink वाले ऑप्शन में आपको अपने चैंनल का नाम लिखना है

2. ये आपके चैंनल का एक लिंक बन जाएगा,लेकिन permalink में आपको बिना स्पेस के अपना या चैंनल का नाम लिखना है ऐसा नाम लिखना होगा जो पहले से किसी ने यूज़ नही किया हो नही तो वो available नही बताएगा जैसे कि यहां पर मैंने permalink में allhindihelp लिखा है जो कि available है

3. और फिर right mark पर क्लिक करदे।

  • फिर आपको अपने मोबाइल के वो contact दिखेगे जिनका telegram account होगा आप जिन लोगो को भी अपने चैंनल में जॉइन कराना चाहते है उनपर क्लिक करके उन्हें सेलेक्ट कर सकते है और फिर right वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपका telegram channel सफलतापूर्वक बन जाएगा, और यहां पर आप कुछ भी शेयर कर सकते है और अपने telegram channel की invite link भी यहां पर आपको मिलेगी जिससे आप अपने फ्रेंड या दूसरे लोगो को अपने चैंनल को जॉइन करा सकते है।

Telegram Group Me Admin Kaise Banaye ? Set Kare

जैसा कि फ्रेंड मैंने आपको बताया कि टेलीग्राम चैंनल में आप किसी को admin भी बना सकते है जो कि आपके चैंनल को मैनेज कर सकते है एडमिन बनकर कोई भी मेंबर्स को चैंनल से रिमूव कर सकता है और भी बहुत से काम है जो एडमिन कर सकते है अगर आप अपने telegram channel में किसी को admin या administrator बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

tap on your telegram channel
  • अपने टेलीग्राम चैंनल में जाये और फिर यहां पर आपको ऊपर की तरफ आपको आपके चैंनल का नाम और फ़ोटो आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
tap on administrators option and add admin
  • फिर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे administrator वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। और फिर यहां पर add admin वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फिर आपको अपने चैंनल के सभी मेंबर्स दिखेगे जिन्होंने आपके channel को जॉइन किया होगा जिस किसी को भी अपने channel का एडमिन बनाना चाहते है उसपर क्लिक करके उसे एडमिन सेट कर सकते है।

इस तरह आप आसानी से telegram channel बना सकते है और किसी को भी अपने telegram channel का एडमिन भी बना सकते है।

Conclusion –

Telegram channel banane ka tarika आपको पता चल ही गया होगा अभी आप भी आसानी से इसपर अपना चैंनल बना सकते है और उसमे अपने सभी फ्रेंड को जोड़ सकते है और अपने सभी फ्रेंड के साथ मे online connected रह सकते है। अगर आपको टेक ट्रिक्स से सम्बंधित पोस्ट पढ़ना पसंद है तो आप हमारे टेलीग्राम चैंनल को जॉइन कर सकते है यहां पर आपको नए पोस्ट अपडेट की जानकारी मिल जाएगी।

दोस्तो telegram channel kya hai or kaise banaye, telegram channel कैसे बनाते है ये अभी आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे दूसरे फ्रेंड के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here