WhatsApp Blue Tick कैसे हटाये ( Disable Read Receipts )

0
whatsapp blue tick kaise hataye

WhatsApp पर यूज़र्स को Read Receipt वाला ऑप्शन मिलता है, इससे जब भी आप किसी को व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजते है तो जब वो पर्सन आपका मैसेज पढ़ लेता है तो आपको पता चल जाता है, सरल शब्दो मे कहा जाए तो WhatsApp Message पर Blue Tick दिखता है तो इसका मतलब होता है कि आपका मैसेज रीड कर लिया गया है, लेकिन अगर आप WhatsApp Blue Tick Kaise Hataye इसके बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, यहां पर आपको Read Receipts को Off या Disable कैसे करते है इसके बारे में ही बताने वाला हु।

WhatsApp पर Read Receipts कैसे Disable करे ?

Contents

ऑनलाइन मैसेजिंग एप्प की संख्या बढ़ती जा रही है क्योकि आज कल सभी लोग Text Message की जगह Online Chat करना अधिक पसंद करते है क्योकि इसमे आपको चैट करने के लिए ऑप्शन मिल जाते है, Facebook और Instagram पर जब आप अपने दोस्त या किसी को मैसेज भेजते है तो जब वो पर्सन जिसे आपने मैसेज भेजा है आपका मैसेज देख लेता है तो आपको Message Seen लिखा दिखता है

इसी तरह ही जब आपके WhatsApp Message को Read कर लिया जाता है तो उस मैसेज पर blue Tick दिखने लगता है, इस ऑप्शन को Read Receipts कहा जाता है, वैसे तो यह एक बहुत ही बढ़िया फीचर है जो कि आपके Chat Experience को भी बेहतर बनाता है क्योकि इस ऑप्शन से आपका मैसेज किसी ने पढा है या नही ये पता कर सकते है,

लेकिन कुछ लोगो को Read Receipts वाला फीचर अच्छा नही लगता है, क्योकि वो नही चाहते है कि मैसेज पर ब्लू टिक दिखे, जैसा कि आप जानते ही होंगे WhatsApp पर जब आपके दोस्त आपको कोई मैसेज भेजते है और आप उनका मैसेज देख लेते है तो आपको उनका रिप्लाई करना ही होता है, इसलिए WhatsApp Blue Tick को हटाकर आप अपने फ्रेंड का मैसेज देख लेंगे तो भी आपके दोस्त को इसका पता नही चलेगा, क्योकि Message में Blue Tick नही Show करेगा, इससे आप बाद में कभी भी अपने दोस्त के मैसेज का रिप्लाई कर सकते है,

WhatsApp Blue Tick कैसे हटाये ( Disable Read Receipts )

इंटरनेट पर अगर WhatsApp Blue Tick Kaise Hataye इसके बारे में सर्च करेंगे तो इस मैसेंजर कई सारे Alternative App भी इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन बिना किसी एप्प का उपयोग किये ब्लू टिक हटा सकते है क्योकि WhatsApp में Read Receipts वाले ऑप्शन को Enable या Disable करने के लिए ऑप्शन रहता है, इसलिए अपने डिवाइस में किसी भी दूसरी एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होगा, WhatsApp Read Receipts एक बहुत ही कमाल का फीचर है

क्योकि इससे आप मैसेज को किसी ने रीड किया या नही ये चेक कर ही सकते है इसी के साथ मे आपके WhatsApp status को किस किसने देखा है ये भी देख सकते है, व्हाट्सएप्प पर यूज़र्स को अपना स्टेटस पोस्ट करने में लिये भी ऑप्शन मिलता है जिंसमे फ़ोटो, वीडियो, टेक्स्ट आदि में अपना स्टेटस शेयर कर सकते है
और यह स्टेटस 24 हॉर्स के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाता है,

और जब आपका फ्रेंड आपका स्टेटस देखता है तो आपको Read Receipts के द्वारा इसका पता चल जाता है, और देख सकते है कि किसने आपका स्टेटस सीन किया है, लेकिन जब आप WhatsApp Blue Tick हटाने के लिए Read Receipts को Disable कर देंगे तो इससे आपको भी मैसेज पर Blue Tick नही Show करेगा, और आपका स्टेटस किसने सीन किया है ये भी चेक नही कर पाएंगे।

WhatsApp Blue Tick कैसे हटाये ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp Messenger को ओपन करना है, इसके बाद आपको 3 डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
whatsapp blue tick kaise disable kare
  • फिर आपको Account, Chats आदि ऑप्शन दिखेंगे जिनमेसे Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on privacy option
  • यहां पर आपको Privacy वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
whatsapp blue tick hatane ka tarika
  • इसके बाद आपको Read Receipts वाला ऑप्शन दिखेगा, यह ऑप्शन इनेबल होगा, और इसमे लिखा दिखेगा If Turned Off, You Won’t Send Or Receive Read Receipts, Read Receipts always Send For Group Chats, इसका मतलब है कि अगर आप रीड रिसिप्ट वाले ऑप्शन को बंद कर देते है तो आप रीड रिसीप्ट को सेंड और रिसीव नही कर पाएंगे, यानि कि मैसेज पर Blue Tick नही दिखेगा, इसी के साथ मे रीड रिसिप्ट ग्रुप चैट में हमेसा सेंड होता है, मतलब की अगर आप WhatsApp Group में किसी का मैसेज सीन करते है तो वहाँ पर आपका Read Receipts भी दिखेगा, यहां पर आपको Read Receipts वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे Disable कर देना है।

WhatsApp Se Blue Tick Kaise Hataye ( F.A.Q. ) –

1.WhatsApp पर Blue Tick कैसे हटाये ?

Open WhatsApp – Click Three Dot – Tap On Settings – Choose Privacy Option – Disable Read Receipts

2.Message में दिखने वाला Blue Tick कैसे निकाले ?

अगर आप चाहते है कि जब भी किसी का मैसेज देखे तो उसे ब्लू तृक न दिखे तो इस आर्टिकल में बताए मेथड को फॉलो कर सकते है।

3.WhatsApp में Read Receipts क्या है ?

यह WhatsApp मैसेंजर में चैटिंग वाला फीचर है, इससे आप पता कर सकते है कि आपके भेजे हुए मैसेज को किसी ने देखा या नही, जब कोई आपका मैसेज देख लेता है तो आपको उसके मैसेज में Blue tick दिखाई देने लगता है।

4.व्हाट्सएप्प पर Tick का मतलब क्या होता है ?

व्हाट्सएप्प पर 3 टिक होते है, जब किसी को मैसेज भेजते है और उसके मोबाइल में Net Connection नही होता तो Single Tick, जिसका मतलब होता है कि जिसे आपने मैसेज भेजा, उसे मैसेज प्राप्त नही हुआ, इसके बाद Message पर Double Tick जब दिखता है, जब किसी को आपका मैसेज प्राप्त हो जाता है, और Blue Tick जब दिखता ह, जब आपका मैसेज देख लिया जाता है।

निष्कर्ष –

WhatsApp Blue Tick कैसे हटाये, वैसे तो इंटरनेट पर WhatsApp के Alternative App भी उपलब्ध है जिनमें ब्लू टिक के साथ मे Double Tick को Disable करने के लिए भी ऑप्शन रहता है, जब भी आप किसी को मैसेज भेजते है तो आपने देखा होगा कि Double Tick यानी कि Second Tick दिखता है, अभी WhatsApp में Second Tick को Hide या Disable करने में लिए कोई भी ऑप्शन नही है

लेकिन WhatsApp Blue Tick Hide करने के लिए ऑप्शन प्रोवाइड करता है और यह आपको Privacy वाले ऑप्शन में मिल जाता है, Read Receipts को Enable और Disable करने के साथ ही Last Seen, Profile Photo, About आदि की भी Privacy भी सेलेक्ट कर सकते है, यानी कि अगर आप चाहते है कि आपकी WhatsApp Profile Picture को सिर्फ आपके फ्रेंड यानी की कांटेक्ट ही देख पाए, तो profile Picture में My Contacts को को सेलेक्ट कर सकते है,

इससे सिर्फ आपके कांटेक्ट को ही आपकी फ़ोटो दिखेगा, उनके अलावा और किसी को आपकल WhatsApp Dp Show नही होगा, यह एक अच्छा तरीका है जिससे कि आप अपनी WhatsApp DP में Privacy लगा सकते है, इसी तरह Last Seen में भी आपको Only Me, Everyone, My Contacts ऑप्शन मिल जाते है, जिनमेसे Everyone पहले से सिलेक्ट होता है इसकी जगह पर आप My Contact को सेलेक्ट कर सकते है इससे सिर्फ आपके Friend या Contact को ही आपका Last seen दिखता है।

दोस्तो WhatsApp Blue Tick कैसे हटाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here