WhatsApp पर Message Find कैसे करे ? व्हाट्सएप्प पर मैसेज कैसे खोजे

0

व्हाट्सएप्प मैसेंजर में आप अगर आप अपने किसी मैसेज को खोजना चाहते है तो इसके लिए आपको सारे Chats को देखना चाहते है और हर एक मैसेज को पढ़ना होता है, लेकिन इससे भी आसान तरीका है जिससे कि आप WhatsApp पर Message Find कर सकते है, इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, कभी कभी हमको WhatsApp पर महत्वपूर्ण मैसेज को खोजना होता है, और हज़ारों कि संख्या में बहुत सारे मैसेज रहते है, और उनमे बहुत सारा Text रहता है,

इसी तरह अगर आपने Chat में Photo, Video आदि Media File को भी Share किया है, तो इससे आपको अपना Message Find करने में बहुत अधिक समय लग जाता है, क्योकी आपको जाएदा से जाएदा टेक्स्ट को पढ़ना होता है और स्क्रॉल करके एक एक मैसेज को देखना होता है, अगर जाएदा बड़ी chat नही है, तो उसमें किसी टेक्स्ट को खोजना आसान होता है, जबकि अगर कोई चैट बड़ी है, तो उसमे टेक्स्ट को खोजना कठिन होता है, इसलिए बहुत से लोग व्हाट्सएप्प पर टेक्स्ट मैसेज को फाइंड करने का मेथड करते रहते है।

WhatsApp पर किसी Message को Find कैसे करे ?

Contents

आपने देखा होगा कि WhatsApp Chat में यूज़र्स को Search वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि आप किसी भी मैसेज को सर्च कर सकते है, लेकिन इस फीचर से भी आपको अपने Message Find करने में अधिक समय लग जाता है, क्योकि आपकी चैट अगर बहुत बड़ी है और ऐसा शब्द लिखते है जो आपने बहुत से मैसेज में उपयोग किया है तो वो आपको एक एक करके चैट में दिखते है, जिससे कि आपको बहुत जाएदा टाइम लग जाता है, और कुछ टेक्स्ट तो सर्च में Show ही नही करते है,

तो क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे कि व्हाट्सएप्प मैसेज को जल्दी से जल्दी फाइंड किया जा सके, इसके लिए बहुत से लोग किसी भी दूसरे एप्प्स का उपयोग करते है, लेकिन बिना किसी एप्प का उपयोग किये ही आप अपने WhatsApp Message को Find कर सकते है, इसके लिए इस मैसेंजर में ऑप्शन मिल जाता है, जिसे कोई भी यूज़ कर सकता है, वैसे तो इस मैसेंजर में Starred messages वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे आप महत्वपूर्ण टेक्स्ट मैसेज को ऐड कर सकते है, इससे भी आप अपनी किसी भी चैट को आसानी से खोज सकते है।

WhatsApp पर Message Find कैसे करे ? WhatsApp पर मैसेज कैसे खोजे

व्हाट्सएप्प पर मैसेज को खोजने के लिए होमपेज पर ही Search Icon मिल जाता है, जिससे की आप Text के अलावा Photo, Video, Document, Contact आदि को भी फाइंड कर सकते है, जैसा कि आप जानते होंगे कि WhatsApp पर कई सारे लोग बहुत से Photo, Video, Document आदि को सेंड करते है तो अगर आप किसी की Conversation को देखते है, तो वहाँ पर आपको टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो आदि मीडिया सभी एक साथ दिखती है जिससे कि आप अगर किसी Photo को Find कर रहे है तो आपको उस फ़ोटो को खोजने में अधिक समय लग जाता है, इसी तरह Message Find करने में भी अधिक समय लगता है,

क्योकि वहां पर मीडिया फ़ाइल भी रहती है और आपको उसमे टेक्स्ट खोजना कठिन होता है, इसलिए Whatsapp के Search वाले ऑप्शन का यूज़ करके Text Message को आसानी से Find कर सकते है, इसके लिए न ही आपको WhatsApp के जैसे दूसरे मैसेंजर का उपयोग करना होता है और न ही अपने डिवाइस में किसी भी दूसरी एप्प को डाउनलोड करना होता है, इस फीचर की खास बात यही है कि आप कोई भी Media File जैसे की Audio, Gif, Video, Photo, Document आदि को फाइंड कर सकते है, और Unread Chat को भी देख सकते है, मतलब की कौन कौनसे मैसेज आपने सीन नही किये है उन सभी को देखने को देखने के लिए इस फीचर का उपयोग कर सकते है।

WhatsApp पर Message Find कैसे करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करे , इसके बाद इस मैसेंजर में आपको अपने Chat दिखने लगेंगे, यहां पर आपको Search Icon पर क्लिक कर देना है।
whatsapp par message find kaise karte hai
  • Search Icon पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर Photos, Videos, Links, Gifs, Audio, Documents, Contact आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, जैसा कि मैंने बताया कि आप जिस भी Media File को फाइंड करना चाहते है तो उसे इस फीचर के द्वारा फाइंड कर सकते है, इससे आपको फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, गिफ् आदि को अलग अलग देख सकते है और उसका नाम लिखकर भी सर्च कर सकते है, लेकिन यहां पर Message Find करने के बारे में बताने वाला हु इसलिए आपको search Box पर क्लिक कर देना है।
whatsapp par message find karne ka tarika
  • अभी Search Box में आपको जिस भी Message को Find करना है उसके कुछ शब्द लिखने है, इसके बाद जिन भी मैसेज में वो शब्द होंगें,वो यहां पर दिखने, और इसके बाद जिस भी Text को देखना चाहते है उसपर क्लिक करे,

निष्कर्ष –

WhatsApp में Message कैसे खोजे, जिस तरीके से लगभग सभी मोबाइल के Text Message में Search वाला आइकॉन मिल जाता है जिससे कि किसी भी संदेश को खोज सकते है, उसी तरह ही यह ऑप्शन social Messaging App में भी मिल जाता है, वैसे तो यह WhatsApp का नया फीचर नही है लेकिन जायदातर लोगो को इसकी जानकारी नही होती है, और कभी कभी जब किसी Text या Photo की Find करना होता है, तो उसको Chat में खोजने लगते है, जिससे कि सारी चैट को देखना होता है,

इससे किसी भी Text या Media File को खोजने में बहुत अधिक समय लगता है, वैसे तो Message Find करने के लिए भी App उपलब्ध है लेकिन बिना किसी एप्प के भी इस मेथड से किसी भी टेक्स्ट और मीडिआ को खोज सकते है,और इस फीचर का उपयोग WhatsApp Web यूजर भी कर सकते है, इसी तरह आपने मोबाइल से डेस्कटॉप में WhatsApp को लिंक किया है तो भी search ऑप्शन Show करता है, जिससे कि आप मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से Chat को फाइंड कर सकते है और Chat के अलावा Contact को खोजने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि आपने जिस किसी भी पर्सन से मैसेंजर में चैट की है, उसकी चैट को तो खोज ही सकते है और व्हाट्सएप्प ग्रुप को भी सर्च कर सकते है।

दोस्तो WhatsApp पर Message Find कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here