किसी भी मोबाइल का Pattern Lock कैसे तोड़े ? पैटर्न लॉक तोड़ने का तरीका

0
kisi bhi mobile ka pattern lock kaise tode unlock kare

मोबाइल का Pattern lock कैसे तोड़े, एंड्राइड फ़ोन का pattern lock पासवर्ड कैसे कैसे खोले, लगभग सभी लोगो के पास अपना मोबाइल होता है जिसमे उनका सभी डाटा जैसे contact, video, image, music, document आदि रहता है और अगर आपके मोबाइल में इतना महत्वपूर्ण डाटा होगा तो आप उसको सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास करेगे इसलिए सभी लोग अपने मोबाइल के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए उसमे lock लगाकर रखते है

कुछ लोग अपने मोबाइल में pin lock डालते है तो कुछ पासवर्ड ये दोनों ही तरीके अच्छे तो है लेकिन ये बहुत ही पुराने तरीक़े है और किसी को pin डालकर या पासवर्ड enter करके अपने मोबाइल को ओपन करना अच्छा नही लगता है

क्योंकि इसमें बहुत जायेदा समय लगता है इसलिए लगभग सभी मोबाइल में हमे pattern lock मिलता है जिसे लगभग सभी इस्तेमाल करते है pattern lock को सबसे जाएदा इसलिए भी उपयोग किया जाता है क्योकि ये उपयोग करने में बहुत आसान होता है और इसे बहुत ही सरलता और कम समय मे खोला जा सकते है इसलिए सभी लोग अपने मोबाइल पर pattern lock set करके रखते है।

पहले के फ़ोन में हमे सिर्फ pin और password ये दोनों ही lock ऑप्शन मिलते थे pin lock में आप अपने मोबाइल से किसी भी number को pin lock में set कर सकते है pin lock में केवल number का ही use होता है इसके बाद password lock इसमे आप कोई भी alphabet में पासवर्ड डाल सकते है उसमें आप alphabet के साथ मे नंबर का भी use कर सकते है यानी कि अगर आप अपने मोबाइल में अपने नाम का पासवर्ड डालना चाहते है तो इस मेथड से ऐसा कर सकते है।

ऐसा नही की pin और password वाले ऑप्शन अभी मोबाइल में नही मिलते है अभी भी लगभग सभी फ़ोन में pin और password lock वाले ऑप्शन रहते है लेकिन ये सभी को बहुत पुराने लगते है इसलिए वो अपने phone में pattern lock ही डालते है। pattern lock में 9 बिंदु होते है और इन बिंदुओं से आप lock बनाकर उसे set कर सकते है ये बहुत ही सरल रहता है लेकिन कुछ लोग बहुत ही कठिन pattern बनाकर set कर देते है

जो वो उन्हें भी याद नही रहता है फिर वो ये सोचते रहते है कि कैसे pattern lock को unlock कर सकते है और इसके लिए वो हर तरीके का उपयोग करते है लेकिन उन्हें फिर mobile shop पर ही जाना होता है अगर आपके मोबाइल में भी pattern lock लग गया है तो आपको कही पर भी जाने की जरूरत नही है और न आपको किसी भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा इस पोस्ट में बताये स्टेप्स को follow करके किसी भी mobile के pattern lock को खोल सकते है इसके लिये पूरा पोस्ट पढ़े।

मोबाइल के Pattern Lock को Unlock कैसे करे ?

Contents

अगर आपके मोबाइल में गलती से कोई ऐसा pattern lock लग जाए और आपसे खुले न तो आप मेसे बहुत से लोग सोचेंगे कि आपने मोबाइल खराब कर लिया है लेकिन ये बात बिल्कुल भी सही नही है pattern lock भूलने से कभी भी मोबाइल खराब नही होता है ये बात अलग है की आप अपने डिवाइस को ओपन नही कर पाते है कभी कभी जायेदा कठिन पैटर्न लॉक डालने की वजह से वो अपने मोबाइल में ऐसा pattern lock डाल देते है

जो उन्हें स्वयं को याद नही रहता है इसी तरह कुछ लोग अपने pattern lock को भूल जाते है तो वो ये search करते है कि क्या ऐसा कोई तरिका है जिससे मोबाइल में pattern lock तोड़ा जा सके,मोबाइल के password तोड़ने के तरीके के बारे में ये पोस्ट है यहां पर में आपको एक बहुत ही सरल तरीका बताऊंगा जिससे आप बहुत सरलता से अपनेक किसी भी मोबाइल जैसे vivo, oppo, micomax, samsung, redmi, intex के pattern lock को तोड़ पाएंगे।

pattern lock लगाना तो बहुत आसान रहता है लेकिन उसे याद भी रखना होता है ऐसा नही की पैटर्न को याद रखना इतना कठिन है pattern lock में आप कोई भी letter जैसे M, L आदि डाल सकते है

लेकिन अगर आप इतना सरल pattern अपने मोबाइल में रखोगे तो किसी ने भी अगर एक बार आपको अपने मोबाइल में pattern enter करते हुए देख लिया तो वो कभी भी उसको unlock कर सकता है और जायदातर पेरेंट्स ही अपने छोटे बच्चो से फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए उसमे पासवर्ड डालकर रखते है इसलिए मोबाइल को secure रखने के लिए pattern lock जरूरी भी है

और अगर आप अपने मोबाइल का pattern lock भूल गए है और सोच रहे है कि pattern lock गया हूं mobile unlock कैसे होगा तो आपको इतनी फिक्र करने की जरूरत है यहां पर में आपको मोबाइल के pattern को तोड़ने का तरीका तो बता ही रहा हु लेकिन अगर आपके मोबाइल में pattern नही कोई दूसरा lock जैसे pin या password lock है तो उसे भी इस तरीके से unlock कर पाएंगे।।

मोबाइल का Pattern Lock कैसे खोले ?

Pattern lock तोड़ने का में यहां पर आपको बहुत ही सरल तरीका बताने वाला है, जब किसी व्यक्ति के मोबाइल में गलती से कोई पासवर्ड लग जाता है और वो पासवर्ड जब उसे याद नही रहता है तो वह बहुत कोशिस करता है उस पासवर्ड को खोलने की लेकिन वो पासवर्ड नही खुलता है।

तो फिर उसे किसी मोबाइल शॉप पर जाना होता है जहां पर उसके फ़ोन को पूरी तरह format करके दिया जाता है और उसे इसका चार्ज जो 100 से 200 रुपए होते है वो भी देने होते है लेकिन बिना कोई चार्ज दिए ही घर पर अपने मोबाइल के पासवर्ड को तोड़ा जा सकता है

और इसके लिए न ही आपको किसी भी app का इस्तेमाल करना होगा और न ही इसके लिए आपको अपने मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करने की जरूरत होगी। बिना कंप्यूटर के ही अपने मोबाइल के pattern lock को तोड़ सकते है और इसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर या अप्प कस यूज़ भी करना होगा और यहां पर में आपको जो तरीका बताने वाला हु वो लगभग सभी मोबाइल में काम करेगा।

Android Phone के Pattern Password Lock को कैसे तोड़े

किसी भी मोबाइल का pattern lock तोड़ना बहुत सरल है लेकिन इससे आपके फ़ोन का सारा डाटा जैसे contact, image, video, document जो भी आपके मोबाइल में है वो डिलीट हो जाता है। यानी कि आपका फ़ोन एक तरह से पूरा format हों जाता है लेकिन इस तरीक़े से कुछ ही मिनट में pattern lock खोल सकते है

और न ही इसके लिये आपको कही पर जाने की जरूरत होगी और न ही अपने फ़ोन पर किसी भी third party app को डाउनलोड करना होगा और न इस मेथड के में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है बिना किसी कंप्यूटर और लैपटॉप को अपने मोबाइल से कनेक्ट किये ही उसके pattern lock को unlock कर सकते है ।

Pattern Lock को कैसे खोले ( मोबाइल का पैटर्न को तोड़ने का तरीका)

अगर आप भी अपने मोबाइल के pattern lock को भूल गए और forgot pattern करना चाहते है यानी कि उसको unlock करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल को पूरा फॉरमेट करना होगा। यानी कि उसे hard reset करना होगा ध्यान देने वाली बात ये है कि मोबाइल को hard reset करने से उसका सारा डाटा डिलीट हो जाता है

यानी जो भी डाटा जैसे फ़ोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट आदि आपके मोबाइल में है वो सारा डाटा फॉरमेट हो जाएगा और आपका मोबाइल एक दम नया जैसा लगेगा

मोबाइल को hard reset लगभग सभी लोग तभी करते है जब उसकी स्टोरेज जाएदा भड जाती है या उसमें कोई वायरस आ जाने से भी लोग उसे format कर देते है लेकिन hard reset करके मोबाइल के pattern lock को भी तोड़ा जा सकता है ये एक बहुत ही सरल तरीका है। जिसे किसी भी device में इस्तेमाल किया जा सकता है।

मोबाइल को Hard Reset करने से पहले ध्यान देने वाली बातें –

अगर आप मोबाइल के pattern lock को unlock करने के लिए उसे hard reset या अपने फ़ोन का factory data reset करना चाहते है। तो इससे पहले कुछ बातों के बारे में आपको पता होना चाहिए कि अगर आप मोबाइल में factory data reset करते है यो इससे आपके डिवाइस में क्या होगा और हार्ड रिसेट करने से पहले किन किन बातों को ध्यान रखना होगा।

  1. आपके मोबाइल की बैटरी 40 से 50% से जाएदा चार्ज होना चाहिए क्योंकि अगर hard reset करते समय आपका फ़ोन अगर गलती स भी ऑफ हो गया तो वो brick भी हो सकता है।
  2. फ़ोन को hard reset करने से उसका सारा डाटा रिमूव हो जाता है इसलिए अगर आपके फोन में कोई बहुत ही महत्वपूर्ण डाटा है तो उसे hard reset न करे। क्योकि इससे सभी डाटा रिमूव हो जाएगा।
  3. मोबाइल को रिकवरी मोड में डालने से पहले से सुनिश्चित करले की उसकी सभी बटन सही से काम तो कर रही है क्योंकि रिकवरी मोड में टच काम नही करता है।
  4. सभी मोबाइल को hard reset करने का तरिका एक जैसा नही रहता है।

किसी भी मोबाइल फ़ोन के पैटर्न लॉक कैसे खोले ( अनलॉक करे )

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को switch off यानी कि बंद करना है।
  • मोबाइल को बंद करने के बाद power key के साथ मे volume up key को press करे पावर बटन और वॉल्यूम अप बटन दोनों बटन को एक साथ दबाना है और volume बटन को थोड़ी देर तक दबाकर रखना है।
  • जब आपका मोबाइल start होगा तो वो recovery mode में open होगा और आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखेगे यहां पर आपको wipe data/ Factory rest वाले ऑप्शन पर जाना है लेकिन जैसा कि मैंने बताया है कि मोबाइल जब recovery mode में होता है
  • तब उसकी टच काम नही करती है आपको इन ऑप्शन को वॉल्यूम बटन से सेलेक्ट करना होगा volume up और volume down key से आप wipe Data / Factory reset वाले ऑप्शन तक जाए और फिर इस ऑप्शन में जाने के बाद power button को दबाकर select करदे।

( सिर्फ इसी wipe Data/ Factory Reset वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद ही पावर बटन को दबाय क्योकि recovery mode में पावर बटन का इस्तेमाल ऑप्शन को enable करने के लिए होता है। इसलिए किसी भी ऑप्शन में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव न हो इसके लिए पावर बटन को बिना वजह न दबाए )

  • फिर आपको यहां पर बहुत सारे no वाले ऑप्शन दिखेगे और नीचे एक yes – Delete All user data वाला एक ऑप्शन दिखेगा आपको इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है वॉल्यूम डाउन बटन को दबाकर इस yes – Delete all user data वाले ऑप्शन को select करे और power button दबाए।
  • Now आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट होना स्टार्ट हो जाएगा इसमे थोड़ा समय लग सकता है क्योकि अगर आपके फ़ोन में बहुत सारा डाटा है तो उसे डिलीट होने में भी समय लगेगा फिर जब फ़ोन डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा तब आपको यहां पर reboot system now वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • फिर आपका phone start होने लगेगा इसमे थोड़ा समय लग सकता है इसलिए जब तक आपका मोबाइल चालू नही हो जाता तक उसे बंद करने की कोसिस न करे या अपने मोबाइल की बैटरी भी न निकाले क्योकि इससे वो brick भी हो सकता है।।
  • जब आपका मोबाइल पूरी तरह से स्टार्ट हो जाएगा तब वो वैसा ही दिखेगा जैसे जब आपने अपना नया लिया था तब था यानी कि वो एक दम नए मोबाइल जैसा ही लगेगा। और उसका सारा डाटा और apps जो भी उसमें थे वो सभी डिलीट हो जायेगे।
  • मोबाइल को hard reset करने से उसका pattern lock या कोई भी password या pin lock जो आपने अपने डिवाइस में लगा रखा था वो भी डिलीट हो जाएगा।

इस तरह से आप अपने मोबाइल के पासवर्ड को तोड़ सकते है लेकिन जैसा कि मैंने बताया है कि सभी मोबाइल का यूजर इंटरफ़ेस एक जैसा नही रहता है इसलिए अगर आपके मोबाइल में जो ऑप्शन किसी जगह पर है

वो दूसरे डिवाइस में दूसरी जगह पर भी हो सकते है इसलिए यहाँ पर में आपको सभी मोबाइल जैसे vivo, oppo, micromax,samsung, redmi, intex, sony, HTC में pattern lock को तोड़ने का तरीका बताने वाला हु।

Vivo Mobile का Pattern Lock कैसे तोड़े ? या खोले

अगर आप vivo user है और आपका मोबाइल लॉक हो गया है और उसे unlock करना चाहते है तो बहुत ही सरलता से कर सकते है इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • अपने Device को बंद करे यानी switch off करले और फिर volume Up + Power button key को एक साथ 4 से 5 सेकंड के लिए दबाए फिर आपका मोबाइल स्टार्ट हो जाएगा और ये रिकवरी मोड में होगा।।
  • रिकवरी मोड में आपको फिरसे wipe/data factory reset वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और फिर अपने मोबाइल के फॉर्मेट कर देना है। जैसा कि मैंने इस पोस्ट में बताया है।

Samsung Mobile का Pattern Lock कैसे तोड़े ? और खोले

Samsung मोबाइल को हार्ड रिसेट करना थोड़ा कठिन रहता है क्योंकि इसके सभी मॉडल में अलग अलग प्रकार से रिकवरी मोड होता है। यहां पर में आपको samsung galaxy j2 pro को हार्ड रिसेट करने का तरीका बात रहा हु।।

अपने samsung mobile को बंद करले और फिर power button + volume up + Home button तीनो को एक साथ दबाए और फिर इन बटन को कुछ देर यानी 8 से 10 सेकंड तक दबाकर रखे।

आपका मोबाइल रिकवरी मोड में ओपन हो जाएगा यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे इनमे से आपको वही factory reset वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और ऑप्शन में ऊपर और नीचे जाने के लिए volume up और volume down key का उपयोग करे और और power button से factory reset वाल्व ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपनेडिवाइस को फॉर्मेट करदे।। जैसा कि मैंने बताया है।

Oppo Mobile का pattern lock कैसे तोड ? और खोले

Oppo यूजर भी बहुत सरलता से अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते है इसके लिए अपने मोबाइल को बंद करने के बाद volume down +power button key को एक साथ दबाए और फिर आपका डिवाइस रिकवरी मोड में स्टार्ट हो जाएगा।

यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे factory reset वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद वही स्टेप्स को फॉलो करें ।

Micromax Mobile का Pattern Lock कैसे तोड़े ? और खोले

Micromax user भी अपने मोबाइल के लॉक को आसानी से अनलॉक कर सकते है इसके लिये अपने डिवाइस को ऑफ करने के बाद volume up + Volume Down + power button key को एक साथदबाय और कुछ देर तक दबाकर रखे।

फिर आपके मोबाइल recovery mode में पहुंच जाएगा। recovery mode में fatory reset वाले ऑप्शन को choose करे और उसे hard reset करदे इससे आपके micromax मोबाइल का pattern unlock हो जाएगा और वो एक दम नया जैसा लगने लगेगा।

MI Mobile का Pattern Lock कैसे तोड़े ? और खोले

mi mobile में भी pattern lock को खोलने के ललिये उसे hard reset करना होगा लेकिन यहां पर एक बात ध्यान देने वाली ये है कि कुछ xiaomi redmi mobile में recovery mode के ऑप्शन english में show नही करते है इसलिए पहले आपको सभी ऑप्शन को इंग्लिश में करना होगा तभी अपने मोबाइल को hard reset करे।

अपने mobile को बंद करने के वाद volume Down + Power buttton एक साथ कुछ सेकंड के लिए दबाए फिर recovery mode ओपन हो जाएगा। यहां पर वही सारे स्टेप्स को फॉलो करें और अपने redmi मोबाइल को फॉरमेट करदे।

Sony Mobile का Password लॉक कैसे तोड़े ?

अगर आप sony user है और आपके डिवाइस में कोई पासवर्ड या लॉक लग गया है तो उसे आसानी से अनलॉक कर सकते है।। अपने sony mobile के pattern लॉक को खोलने के लिये उसे off करने के बाद volume up + Volume down की दबाकर रखे और पावर बटन दबाकर मोबाइल को start करदे। इससे वो recovery mode में ओपन होगा फिर यहां पर बहुत सारे ऑप्शन होंगे जिनमेसे format या hard reset वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे और फिर देर में आपकक डिवाइस पूरी तरह से फॉर्मेट हो जायेगा और उसका लॉक भी अनलॉक हो जाएगा।।

HTC Mobile का Pattern Lock कैसे तोड़े ?

अगर htc mobile user है और आपके smartphone में pattern लग गया है जिसे आप भूल गए है तो उसे अनलॉक करने के लिये अपने स्मार्टफोन को हार्ड रिसेट ही करना होगा।
इसके लिए अपने मोबाइल को बंद करे एयर volume down + Power button को एक साथ दबाए फिर recovery mode वाला ऑप्शन आ जायेगा यहां परवही सभी स्टेप्स को फॉलो करना है इस त्तराह आसानी से आपके htc smartphone का pattern unlock कर सकते है।

Intex Mobile का Pattern Lock कैसे Unlock करे ?

अगर आप intex user है तो आपके intex मोबाइल में कोई lock लग गया है और उसे अनलॉक करना चाहते है तो इसके लिए जाएदा कुछ नही करना होगा मैंने intex mobile को hard reset करने के बारे में पहले से अपने एक पोस्ट में बताया हुआ जिसे पढ़कर आप बहुत सरलता से अपने intex mobile के pattern lock को तोड़ सकते है।

इस तरह आप अपने किसी भी मोबाइल vivo, oppo, micromax, samsung, HTC, Sone, Intex के pattern lock को unlock कर सकते है।

Important –

यहां पर मैंने सभी मोबाइल में recovery mode को open करने का जो तरीका बताया है अगर उस तरीके से आपके डिवाइस में रिकवरी मोड ओपन नही हो रहा है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि अलग अलग स्मार्टफोन के मोडल में रिकवरी मोड को ओपन करने का तरीका भी अलग अलग रहता है लेकिन अगर आपको पता करना है कि आपके मोबाइल का recovery mode कैसे open होता है तो ये आसानी से पता कर सकते है

इसके लिए आपको what is the recovery mode of my device ऐसा लिखकर google पर सर्च करना होगा। यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है वो ये की my device की जगह पर आपको अपने मोबाइल का नाम और मोडल नंबर लिखना होगा। जैसे अगर मोबाइल vivo 17 है तो आपको what is the recovery mode of vivo V17 ऐसा लिखकर सर्च करना होगा फिर आपको पता चल जाएगा कि आपके फ़ोन में recovery mode कैसे open होता है।

निष्कर्ष –

यहां पर मैंने मोबाइल के pattern lock को unlock करने का जो तरीका बताया है उससे आप अपने फ़ोन के पैटर्न लॉक के साथ पासवर्ड और पिन लॉक को भी अनलॉक कर सकते है क्योकि मोबाइल को हार्ड रिसेट करने से उसके सारे लॉक अनलॉक हो जाते है

इसलिए अगर आप मोबाइल को अनलॉक कैसे करते है या फ़ोन से पासवर्ड कैसे हटाये इसके बारे में सर्च कर रहे थे तो भी ये पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है।

दोस्तो मोबाइल के Pattern Lock को कैसे तोड़े , किसी भी फ़ोन के पासवर्ड को अनलॉक कैसे करते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर साझा करें और इस पोस्ट में कुछ स्टेप्स समझ न आये हो या दूसरी पोस्ट से रेलटेड कोई सवाल है तो कमेंट करके बताये और ऐसी और android tricks से रेलटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here