Phone में Auto Power On / Off कैसे करे ( Schedule Mobile On / Off )

0
phone me auto power on off kaise kare in hindi

अगर आप अपने मोबाइल को ऑटोमटिकॉली बंद और चालू करना चाहते है, तो इसके लिए फ़ोन में Auto Power On / Off वाला ऑप्शन मिल जाता है, यह फीचर लगभग सभी Android Smartphone में मिल जाता है, सभी लोग Call करने के लिए, Video Chat करने के लिए या किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाइन भुगतान करने के लिए मोबाइल का उपयोग करते है, और भी इससे बहुत सारे कामो को किया जा सकता है, लेकिन कभी कभी आप जब मोबाइल का उपयोग नही करना चाहते है और कोई भी आपको कॉल या मैसेज करे तो उसकी notification आपको न मिले ऐसा चाहते है तो इसके लिए आप मोबाइल में Flight Mode को Enable कर सकते है, या फ़ोन को बंद कर सकते है,

अगर आप फ़ोन में Airplane Mode को इनेबल करते है तो इससे आपकी सिम में नेटवर्क नही आते है, यानी कि जब तक मोबाइल में यह फीचर ऑन रहता है तब तक सिम बंद हो जाती है, लेकिन अगर आप इस फीचर का उपयोग करते है तो इससे मोबाइल की बैटरी भी यूज़ होती है, इसलिए आप चाहते है कि बैटरी का यूज़ न हो तो फ़ोन को बंद कर सकते है इसके लिए automatically Power On / Off वाले फ़ीचर का यूज़ कर सकते है, और इसको इनेबल करके आप अपने डिवाइस को अपनी इक्छा से चालू और बंद कर सकते है।

Phone में Auto Power On / Off कैसे करे ?

Contents

बहुत से लोगो को किसी मीटिंग के दौरान, या मूवी देखते टाइम, या Study करते समय किसी भी तरह का Disturbance न हो इसके लिए मोबाइल को बंद कर लेते है, ऐसे ही अगर आपको कोई मीटिंग बार बार अटेंड करनी होती है, या जॉब या ऑफिस में मोबाइल कॉल्स से डिस्टर्ब नही होना चाहते है तो आप उतने समय के लिये auto Power On / Off कर सकते है, यानी कि आप कब अपना फोन बंद करना चाहते है उतना समय सेलेक्ट कर सकते है,

और कितने समय बाद अपने फ़ोन को चालू करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है, इससे आपको डिवाइस को मैन्युअली बंद और चालू नही करना होता है बल्कि जितना टाइम सेलेक्ट करते है उतने टाइम बाद डिवाइस ऑटोमटिकॉली ऑन और ऑफ हो जाता है, यह एंड्राइड में मिलने वाला एक अच्छा फ़ीचर है, जैसा कि जानते होंगे कि Phone में Alarm मिल जाता है, जिससे कि आप सोने से पहले अलार्म लगा सकते है और उतने समय बाद अलार्म बजने लगता है।

Phone में Auto Power On / Off कैसे करे ( Schedule Mobile On / Off )

फ़ोन को बंद और चालू करने के Power button का ही उपयोग किया जाता है, लेकिन आप डिवाइस में Automatically Phone On / Off भी कर सकते है, वैसे तो इसके लिये इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लीकेशन है, लेकिन अगर आप किसी एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में इनस्टॉल नही करना चाहते है तो बिना किसी एप्लीकेशन के भी Auto Power On /Off Schedule कर सकते है, क्योकि इसके लिए फ़ोन में ही ऑटो पावर ऑन और ऑफ वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिस तरह से आप फ़ोन में कोई Reminder या Alarm set करते है, यानी कि जितने टाइम का रिमाइंडर सेट करते है तो उतने टाइम में वो रिमाइंडर वाला मैसेज आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर दिखने लगता है,

इसी तरह आप Phone को बंद और चालू करने के लिए भी Schedule set कर सकते है, जब हमारा मोबाइल ऑन होता है, तो उसमे कुछ भी Apps को यूज़ नही करते है तो भी फ़ोन की थोड़ी बैटरी का यूज़ होता है, और इससे आपका फ़ोन डिस्चार्ज भी होने लगता है, इसलिए आप मोबाइल को Auto power On Off करने के लिए इस फीचर का यूज़ कर सकते है, इससे जब भी आप मीटिंग, ऑफिस आदि जगह पर होते है और फ़ोन को यूज़ नही करते है तो उस समय फ़ोन ऑटोमटिकॉली बंद हो जाता है और जब मीटिंग पूरी हो जाती है तो फोन ऑटोमटिकॉली चालू हो जाता है।

Phone में Auto Power On / Off कैसे करे ?

  • अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन करे, इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर Additional Setting नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे,
tap on schedule power on off
  • और यहां पर Schedule Power On / Off वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।

Note – अगर आपके डिवाइस में एडिशनल सेटिंग में यह ऑप्शन नही दिख रहा है तो मोबाइल के सर्च बार मे Auto Power on / Off लिखकर सर्च कर सकते है, यह ऑप्शन दिखने लगेगा।

tap on auto power off option
  • इसके बाद यहाँ पर Auto Power On और Power Off वाले ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे सबसे पहले auto Power Off वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
mobile me auto power on off kaise kare
  • अभी आपको यहां पर टाइम सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, आप जिस भी समय पर अपने डिवाइस को ऑटोमटिकॉली बंद करना चाहते है उतना समय यहां पर सेलेक्ट कर सकते है, अगर आप यहा पर 12 से 24 बजे तक कोई भी समय सेलेक्ट कर सकते है, और मिनट भी सेलेक्ट कर सकते है,

उदाहरण के लिए अगर आप 11 बजकर 30 मिनट पर अपने फ़ोन को बंद करना चाहते है तो यहां पर पहले Hours वाले ऑप्शन में 11 सेलेक्ट करे और फिर मिनट वाले ऑप्शन में 30 सेलेक्ट करे, इसी तरह आप अपने हिसाब से कोई भी टाइम सेलेक्ट कर सकते है।

tap on repeat option
  • Repeat – इस ऑप्शन में आपको Everyday सेलेक्ट होगा, जिसका मतलब की प्रतिदिन जितना आपने Auto Power Off time सेलेक्ट किया है उतने समय बाद आपका मोबाइल बंद हो जाएगा, इसमे आप Days के हिसाब से भी सेलेक्ट कर सकते है, Repeat वाले ऑप्शन में Monday, Tuesday आदि जिस भी दिन अपना मोबाइल ऑटोमटिकॉली बंद करना चाहते है उस दिन को सेलेक्ट कर सकते है, और बाकी Days को Unselect कर सकते है।
phone me auto power on off karne ka tarika
  • इसके बाद इन दोनों ऑप्शन का यूज़ करने के बाद Right Mark पर क्लिक करे।
phone ko automatically band kaise kare
  • अभी आप फोन को चालू कब करना चाहते है इसे सेलेक्ट करने के लिए Auto Power On वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और यहाँ पर जिस भी टाइम पर डिवाइस को ऑन करना चाहते है उस समय को यहां से सेलेक्ट कर सकते है, अगर आप 12 बजकर 30 मिनट पर फोन को ऑन करना चाहते है तो यहाँ पर Hours में 12 सेलेक्ट करे और मिनट में 30 सेलेक्ट करे और इसके बाद Repeat वाले ऑप्शन पर क्लिक करके days को भी सेलेक्ट कर सकते है, और फिर Right Mark क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Phone में Auto Power On / Off कैसे करे, अगर आपके डिवाइस में यह ऑप्शन नही है तो App का यूज़ करके भी मोबाइल को बंद और चालू कर सकते है, इसके लिए किसी भी Auto Off, Phone Schedule आदि किसी भी Application का उपयोग कर सकते है।

दोस्तो Mobile में Auto Power On / Off कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, ऐसी और भी नयी पोस्ट पोस्ट अपडेट की जानकारी फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here