Play Store Update कैसे करे ( 2024 में प्ले स्टोर अपडेट करे)

0
play store update kaise kare

प्ले स्टोर भी एक एंड्राइड ऐप्प होती है, और इसे भी अपडेट करना होता है, लेकिन इसे अपडेट करने का तरीका थोड़ा अलग है, और Play Store Update कैसे करे इसका तरीका ही सीखेंगे, आप मेसे सभी लोग Android Apps को Update करने का तरीका जानते ही होंगे, और प्ले स्टोर में ही आपको सारी एप्लीकेशन मिल जाती है, जिन्हें आप अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है,

इसमे आप सभी ऐप्प की रेटिंग और रिव्यु भी देख सकते है, इनको देखकर आप यह निर्णय ले सकते है कि आपको किस ऐप्प को इनस्टॉल करना है, और इसमें Play Store पर यूज़र्स को Games भी मिलते है, और गेम की कुछ फ़ोटो और डिटेल्स को भी इसमे देख सकते है, इसमे आप Apps और Games की Info को देख सकते है, जिसमे Downloads, Permission, Updates आदि शामिल है।

Play Store Update कैसे करे ( 2024 प्ले स्टोर अपडेट करने का तरीका )

Contents

प्ले स्टोर को अपडेट करने के लिए फोन में प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद इसकी सेटिंग्स में जाये और अबाउट पर क्लिक करे, और इसके बाद Update Play Store पर क्लिक करदे।

एंड्राइड डिवाइस में जब भी कोई भी ऐप्प अच्छे से काम नही करता है, तो इसका कारण उसका अपडेट न होना भी होता है, इससे ऐप्प बार बार क्लोज हो जाता है, या वो बहुत Slow काम करता है, App Slow चलने के दूसरा कारण Phone Storage Full हो जाना भी हो सकता है, अगर आपके डिवाइस की स्टोरेज 128GB है और आप इसमेंसे 127GB का यूज़ कर लेते है, तो आपको Phone Storage Full वाला मैसेज दिखने लगता है, और इससे कुछ ऐप्प भी सही काम नही करती है,

इसलिए आपको फोन की सारी स्टोरेज का उपयोग नही करना चाहिए और इसके साथ मे Mobile में Software को Update करते रहना चाहिए, इससे भी डिवाइस स्लो चलने लगता है, Play Store Update नही होने पर इसमे App Pending या App Download & Install प्रॉब्लम हो सकती है, आपको प्ले स्टोर को हमेसा अपडेट रखना चाहिए, पहले जब आप अपने फोन के प्ले स्टोर के सर्च में Play Store लिखकर सर्च करते थे तो इसका ऐप्प दिखने लगता था और अपडेट कर सकते थे, लेकिन अभी यह आपको सर्च करने पर नही दिखाई देता है, क्योकि यह ऑप्शन अभी इसकी सेटिंग्स में मिल जाता है।

Play Store को Update कैसे करे

  • अपने फोन में Play Store को ओपन करने के बाद नोटिफिकेशन आइकॉन के आगे अपनी Profile Photo Icon पर क्लिक करना है।
tap on settings option
  • इसके बाद Manage Apps & Devices, Notification & Offers आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, इनमेसे आपको Settings पर क्लिक कर देना है।
play store update karne ka tarika
  • फिर यहाँ पर About पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको Update Play Store पर क्लिक कर देना है।
  • अभी अगर आपका प्ले स्टोर ऐप्प अपडेट होने लगेगा, और अगर यह पहले से अपडेट है तो आपको लिखा दिख जाएगा।

Important – अधिकतर फोन में Play Store App ऑटोमेटिकली अपडेट हो जाती है, यहाँ पर आपको जिस मेथड के बारे में बताया है उससे आप चेक कर सकते है कि आपके डिवाइस में Play Store Update है या नही, इसके साथ ही यहाँ पर इस ऐप्प का कौनसा वर्शन इनस्टॉल है इसे भी देख सकते है।

Play Store में App Updates कैसे देखे

आपके Mobile में इनस्टॉल एप्प्स मेसे किसके लिए अपडेट उपलब्ध है, इसे देखना चाहते है तो इसे आसानी से चेक कर सकते है, और कभी कभी जब आप किसी App को Download कर रहे होते है तो Pending Status दिखाई देता है, ऐसा इसलिए होता है क्योकि कोई दूसरी एप्लीकेशन डाउनलोड हो रही होती है और जब दूसरी ऐप्प इनस्टॉल हो जाती है तभी यह Pending स्टेटस हट जाता है।

  • Play Store में प्रोफाइल फोटो आइकॉन पर क्लिक करने के बाद में Manage Apps & Device पर क्लिक करना है।
  • इसमे Update Available वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी आपको सारे Apps & Games दिख जाएंगे, जिनके लिए नया अपडेट उपलब्ध होगा, इन सभी को एक एक करके डाउनलोड कर सकते है, लेकिन इन्हें एक साथ अपडेट करना चाहते है तो Play Store में Update All पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद सभी App Download होना स्टार्ट हो जाएगी, पहले एक ऐप्प डाउनलोड होगी और फिर दूसरी होगी, इसी तरह प्रोसेस चलेगी।

अगर आपका Net Connection अच्छा है और Internet Speed Fast है तो कुछ ही मिनट में सभी App Update हो जाएगी और Net Speed Slow होने पर ऐप्प अपडेट होने में अधिक समय भी लग सकता है।

FAQs –

Play Store में Games Update कैसे करे ?

प्ले स्टोर में जिस तरह से ऐप्प को अपडेट कर सकते है, उसी तरह ही गेम को भी कर सकते है, Play Store के सर्च बार मे Game का नाम लिखकर सर्च करे, इसके बाद अगर उस गेम का नया वर्शन उपलब्ध होगा तो उस गेम के नीचे Update लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।

Play Store में Notification Settings कैसे करे ?

प्ले स्टोर में नोटिफिकेशन आइकॉन देखने मिलता है, इसमे आप कौनसी नोटिफिकेशन को इनेबल करना चाहते है, इसे सिलेक्ट कर सकते है, इसके लिए आपको प्ले स्टोर की सेटिंग्स में General पर क्लिक करने के बाद में Notifications पर क्लिक करना है, फिर आप Account, Update Available, Complete आदि की नोटिफिकेशन को ऑन और ऑफ कर सकते है।

Android Mobile के लिए कितने प्रकार के Apps उपलब्ध है ?

Play Store पर Beauty, Art & Design, Education, Lifestyle, Photography, Shopping, Social, Weather, Tool आदि सभी प्रकार की Apps मिल जाती है, जिनमेसे आप अपनी पसंद की कैटेगरी से किसी भी ऐप्प को देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है, और Update भी कर सकते है।

प्ले स्टोर में बोलकर सर्च कैसे करे ?

अगर आप टेक्स्ट में लिखकर नही बल्कि बोलकर किसी App को सर्च करना चाहते है तो प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Microphone वाली आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद यहां पर Voice Search करने वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, इसमे आप जिस भी Game को सर्च करना चाहते है, उसका नाम बोलना है फिर वो Game दिखने लगेगा और Install वाला ऑप्शन दिखेगा।

Play Store Update कैसे करते है, इसकी जानकारी अच्छी लगी तो इसे साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here