Block Number पर Call कैसे करे ( Blocked Number Dial )

0
block number par call kaise kare

अगर आपके नंबर को किसी ने ब्लॉक कर दिया है और आप उस पर्सन से बात करना चाहते है तो Block Number पर Call करने का तरीका बताऊंगा, वैसे तो आप मैसेंजर और कॉल्स को भी बंद कर सकते है, और यह फीचर आपको मोबाइल में ही मिल जाता है, और मैसेंजर पर आपको कोई ब्लॉक करता है तो उसे कुछ ही मिनट में अनब्लॉक भी कर सकते है,

लेकिन Phone Number को कोई ब्लॉक कर देता है तो आपको नए नंबर से कॉल करना होता है और सभी लोगो के पास नया Sim नही होता है तो यहां पर आपको बिना किसी दूसरे नंबर के भी Block को Unblock कर सकते है, इसके लिए कुछ Messaging & Calling Apps का यूज़ कर सकते है, जिनकी पूरी जानकारी आपको बताऊंगा।

Block Number पर Call कैसे करे ( Blocked Number Dial )

Contents

ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए आप Fast Call, We Phone App का उपयोग कर सकते है, इनमें International Calling भी कर सकते है, इन कॉलिंग में बहुत से फीचर यूज़र्स को मिल जाते है।

Block Number पर Call करने के लिए आप इन ऐप्प का यूज़ करके उस पर्सन का नंबर डायल कर सकते है, जिसने आपकी कॉल्स को ब्लॉक किया है, और उस पर्सन को भी आपका नया नंबर दिखाई देगा, जिसे आपने कॉल किया है, यहाँ पर जो Tricks बताने वाला हूँ वो 100% Working Block Call को Unblock करने वाली ट्रिक है और यह बिल्कुल फ्री है जिसके लिए आपको कोई भी चार्ज नही देना होगा।

JusCall से Block Number पर कॉल कैसे करे

यह एक Globel Calling है, जिससे आप फ्री में कॉल कर सकते है और इस इंटरनेट कालिंग ऐप्प का यूज़ करके आप High Quality Call कर सकते है, और इसमे साउंड क्वालिटी भी बहुत बेहतरीन होती है, इसमे आप 3G, 4G और 5G नेटवर्क पर कॉलिंग कर सकते है।

  • अपने फोन में JusCall ऐप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  • इसके बाद इस ऐप्प में Sign Up को कम्पलीट करे, अपना नाम, फ़ोन नंबर से अकाउंट बना सकते है।
  • अभी आपको इस Juscall में कुछ Credit Points दिखाई देंगे, आप इन Points का यूज़ करके Free Calling कर सकते है।
  • फिर आपको इसमे नंबर लिखने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, इसमे आप Country को भी सिलेक्ट कर सकते है।
  • अपने फ्रेंड या किसी के भी Block Number पर Call करने के लिए आपको Country में India को सिलेक्ट करने के बाद उस पर्सन का नंबर लिखना है, जिसने आपकी कॉल को ब्लॉक किया है और उसे कॉल करना है।
  • इसके बाद Calls Icon पर क्लिक करे।
  • कॉल लगना स्टार्ट हो जाएगा, और जिस पर्सन को आपने कॉल किया है उसे नया नंबर ही दिखाई देगा।

Block Number पर कॉल करने का तरीका ( 2nd Line )

2nd Phone Number App में आपको एक नया नंबर मिल जाता है जिसपर मैसेज और कॉल्स को प्राप्त कर सकते है, इसमे आपको अनलिमिटेड वौइस् कॉल्स मिलती है, और Call Recording & Forwarding वाले विकल्प भी मिल जाते है।

block number karne ka tarika
  • मोबाइल में 2nd Phone Number App को इनस्टॉल करना है, इसके बाद Sign Up पर क्लिक करे, और आपसे कुछ परमिशन ली जाएगी, Allow पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर Country में India को सिलेक्ट करके Enter Phone Number पर क्लिक करके अपना नंबर लिखे और Email पर क्लिक करे।
  1. Name – इसमे आपको अपना नाम लिखना है।
  2. Email – अपनी ईमेल आईडी को इसमे सेलेक्ट करे।
  3. फिर Continue पर क्लिक करे और इसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा, इसे कन्फर्म करने करने के लिए आपको Activate Now पर क्लिक करना है।
  • अभी आपसे कुछ परमिशन ली जाएगी, Agree पर क्लिक करे।
  • आप Calls पर क्लिक करे और Country Code पर क्लिक करके आपको कंट्री कोड को सेलेक्ट करना है, India में आप +91 कंट्री कोड को सिलेक्ट करे।
  • और इसके बाद Dial में जिस पर्सन ने आपका Number Block किया है, उसका नंबर लिखना है।
  • और फिर आपको Call बटन पर क्लिक करना है, आपसे आपका Number या Email Verify करने के लिए कहा जायेगा, अगर आपने नंबर से 2nd Phone Account बनाया है तो इसमे Phone पर क्लिक करे और आपने अगर Email से इस ऐप्प में खाता बनाया है तो आपको Email पर क्लिक करना होगा, और फिर Continue पर क्लिक करे।
  • अभी आपके नंबर या ईमेल पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, उस कोड को इस ऐप्प में एंटर करना है और कंटिन्यू करे।

आपने सफलतापूर्वक इस ऐप्प की सेटिंग्स करदी है अभी आप Call पर क्लिक करके Block Number पर Call कर सकते है, और यह इंटरनेट कॉलिंग होती है, जिसका नंबर भी दुसरा होगा, इसे रिकॉर्ड भी कर सकते है, और आप कांफ्रेंस कॉल भी कर सकते है, 2nd Line App में भी Credit Point होते है, आप फ्री क्रेडीट पॉइंट भी इस ऐप्प में ले सकते है और उनका यूज़ करके भी कॉल करने के लिए कर सकते है।

FAQs –

Fast Calls, Wephone App आदि का यूज़ करके आप किसी ब्लॉक नंबर पर भी कॉल कर सकते है, इसके अलावा इस ऐप्प से Sms करने और Recording करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाते है।

अगर आपने किसी का कॉल ब्लॉक किया है तो उसे खुद से अनब्लॉक कर सकते है, लेकिन अगर किसी ने आपका कॉल ब्लॉक किया है, तो वो ही उसे अनब्लॉक कर सकता है, Phone Settings से Call Block करने पर उसे Blacklist में से ही रिमूव करना होता है और किसी ऐप्प का यूज़ किया है तो उस ऐप्प में Unblock वाला ऑप्शन मिल जाता है।

ब्लॉक नंबर पर मैसेज भेजने के लिए इस आर्टिकल में बताए मेथड का उपयोग कर करके Message को सिलेक्ट कर सकते है।

हां, आप किसी भी कॉलिंग ऐप्प से किसी का नंबर ब्लॉक करने के साथ ही अनब्लॉक भी कर सकते है और इसके लिए यह ऑप्शन लगभग सभी Caller ID App में मिल जाता है, और Caller id App की सेटिंग्स में कुछ भी बदलाव कर सकते है, और इस ऐप्प में आपको Block करने वाला फीचर मिल जाता है।

Block Number पर Call कैसे करे इस जानकारी को सोशल मीडिया साइट पर अपने फ्रेंड्स के साथ मे साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here