कभी कभी Mobile में किसी की Call Record करने की आवश्यकता होती है, जायदातर फोन में रिकॉर्डिंग वाला ऑप्शन दिया रहता है, लेकिन आपने अगर अपने मोबाइल में Truecaller Dial को सेलेक्ट किया हुआ है, तो Truecaller Call Recording कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु, बहुत से लोग अनजान नंबर से आने वाले कॉल का पता लगाने के लिए ट्रूकॉलर का उपयोग करते है, यह एक अच्छा एप्लीकेशन है जिससे कि आप कॉल करने वाले का नाम पता कर सकते है, इससे अगर आपके कांटेक्ट में किसी पर्सन का नंबर सेव नही है
और वो आपके नंबर पर फोन करता है तो आपको उसका नाम दिखने लगता है, इस Caller Id App का उपयोग बहुत सारे लोग Unknown Number का पता लगाने के लिए करते है, इसमे यूज़र्स को बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, Truecaller App में यूज़र्स को Call Recording करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कि आप Outgoing और Incoming Calls आदि को रिकॉर्ड कर सकते है, और अपने Phone Storage में सेव कर सकते है।
Truecaller से Call Record कैसे करे ?
Contents
अगर आपके Mobile में Call Recording वाला ऑप्शन नही है तो दूसरे रिकॉर्डिंग एप्प का भी यूज़ करके Outgoing और Incoming Call को Record कर सकते है, लेकिन जायदातर एप्प्स मेसे सही से रिकॉर्डिंग नही होती और वौइस् ही समझ नहीं आती है और कुछ एप्प्स में तो सिर्फ आपकी वौइस् की ही Recording होती है आपने जिससे कॉल पर बात की उसकी Voice ही नही उसमे नही सुनाई देती है, Truecaller Call Recording का उपयोग करके आप दोनों साइड की रिकॉर्डिंग कर सकते है,
यानि कि आपकी वॉइस के साथ मे जिसने आपने कॉल पर बात की, दोनों की आवाज सुनाई देगी, और इस फीचर को कोई भी यूज़ कर सकता है, वैसे कुछ फोन में यूज़र्स को Auto Call Record करने के लिए ऑप्शन नही मिलता है, इसलिए Manually ही जब आप किसी पर्सन को फोन करते है तो वहां पर Dialer में आपको Recording वाले ऑप्शन को चालू करना होता है, जिसके बाद रिकॉर्डिंग होना स्टार्ट हो जाती है, और इसके बाद यह आपके फ़ोन की स्टोरेज में सेव हो जाती है जिसे की कभी भी देख सकते है और उसे साझा भी कर सकते है, और Delete भी कर सकते है।
Truecaller Call Recording कैसे करे ? Call Record करने का तरीका 2022
कुछ लोगो के फोन में Call Recording वाला ऑप्शन रहता है लेकिन फिर भी वो Truecaller से ही रिकॉर्डिंग करना चाहते है, क्योकि जब वो किसी से Call करते समय Record वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो उस दूसरे पर्सन को भी पता चल जाता है कि उसकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है, इसलिये आप किसी को बिना बताए उसकी Truecaller Call Recording कर सकते है, जैसा कि मैने बताया कि इंटरनेट पर ऑटोमटिकॉली कॉल रिकॉर्ड करने के लिए बहुत सारे एप्प्स है लेकिन उनमेसे कुछ ही एप्प सही से काम करते है, और Truecaller App लगभग सभी लोगो के मोबाइल में रहता है, इससे आप किसी भी नंबर की जानकारी का पता लगा सकते है,
इसमें Call Alert Notifications वाला फीचर भी मिल जाता है, जिससे की आपको कॉल आने से पहले ही उसके बारे में पता वचल जाता है, और इसमें Profile View Notification वाला ऑप्शन भी मिलता है जिससे कि कोई आपकी प्रोफाइल को व्यू करता है तो इसकी नोटिफिकेशन मिलती है, कि किसी ने आपकी प्रोफाइल देखी है, Trurecaller Profile में आप Profile Picture, Birthday, About आदि को ऐड कर सकते है और अपने बारे में भी कुछ लिख सकते है जो कि आप प्रोफाइल पर दिखाना चाहते है, वो About Me वाले ऑप्शन में लिख सकते है, और Tag भी ऐड कर सकते है।
Truecaller Call Recording कैसे करते है ?
- अपने Phone में Truecaller App को ओपन करे, अगर आप पहली बार इस एप्प का यूज़ कर रहे है तो इसमे अकाउंट बनाना होगा इसके बारे में मैंने अपनी एक पोस्ट में बताया है उसे पढ़ सकते है।
- truecaller App को ओपन करने के बाद 3 लाइन ( Menu ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर आपको Call Recording नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Enable वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इस तरीके से कुछ Phone में Automatically Truecaller Call Recording कर सकते है, इससे की जब आप किसी को कॉल करते है या कोई आपको फोन करता है तो ऑटोमटिकॉली रिकॉर्डिंग होना स्टार्ट हो जाता है, लेकिन अगर आपके मोबाइल के Truecaller में Recording वाला ऑप्शन नही Show कर रहा है तो आपको Manually ही किसी की कॉल को रिकॉर्ड करना होगा।
- इसके लिए आपको फ़ोन में Truecaller dialer को Default Dialer में सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद जब भी आपके नंबर पर किसी का कॉल आएगा तो Dilaler में आपको Record वाला ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके Call Record कर पायेंगे।
- और आप जो रिकॉर्डिंग करेंगे वो आपके Phone Storage में Recording वाले Folder में सेव होगी, जिसे आप File Manager में जाकर देख सकते है।
निष्कर्ष –
Truecaller Call Recording कैसे करे, ट्रूकॉलर में यूज़र्स को Outgoing और Incoming दोनों ही टाइप की कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है, और जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग करते है उस पर्सन को भी इसके बारे में नही पता चलता है, Truecaller Caller id में यूज़र्स को Number Block करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, यानी कि जिस तरह से आप अपने फ़ोन में किसी भी Number को Block कर सकते है और उसे Unblock भी कर सकते है, उसी तरह ही ट्रूकॉलर में किसी भी Number को Block & Unblock कर सकते है और इसी तरह आपने कितनी Calls block की है इसे देखने के लिए भी Truecaller App में ऑप्शन मिल जाता है, और Search Number वाला ऑप्शन दिखता है जिसमे आप किसी भी नंबर को लिख लिखकर उसके बारे में पूरी जानकारी पता कर सकते है, और नाम लिखकर भी सर्च कर सकते है।
दोस्तो Truecaller Call Recording कैसे करे, इसके बारे में सीख ही गए होंगें, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।