Chrome Browser में Address Bar की Position कैसे बदले ( ऊपर से नीचे )

0
chrome browser me address bar ki position kaise change kare

दोस्तो chrome browser में address bar की position कैसे बदले, Google chrome address bar को ऊपर से नीचे कैसे करे इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है। अगर आप इंटनेर यूज़र्स है तो आप इंटरनेट चलाने के लिए किसी न किसी web browser का यूज़ करते ही होंगे

Google Chrome एक लोकप्रिय web browser है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते है इसके लोकप्रिय होने का एक कारण इसमे मिलने वाले फीचर है जो इसे ब्राउज़र से कही अधिक बनाते है ये normal browser की तरह तो काम करता है ही साथ मे इससे और भी बहुत से काम कर सकते है जैसे अगर आपको अपने कंप्यूटर में कोई वीडियो या मूवी देखनी है

लेकिन आपके पास वीडियो देखने के लिए अपने पीसी में वीडियो प्लेयर नही है या वीडियो प्लेयर सही से काम नही कर रहा तो आप chrome को video player की तरह भी यूज़ कर सकते है।। और अगर आपको किसी भी फ़ाइल जैसे पीडीएफ फ़ाइल को ओपन करना है

और आपके कंप्यूटर में adobe reader या कोई भी पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेयर नही है तो आप क्रोम में भी पीडीएफ फ़ाइल को ओपन कर सकते है ऐसे और भी बहुत सारे फीचर है जो हमे गूगल क्रोम ब्राउज़र में मिलते है।

Google Chrome Browser में Address Bar की Position कैसे Change करे ?

Contents

अपने अपने मोबाइल और कंप्यूटर में देखा होगा कि chrome browser में जो address bar रहता है वो ऊपर की साइड में होता है बहुत से लोग सोचते है कि मोबाइल में chrome browser के address Bar को नीचे कैसे करे क्या Chrome browser के Url Bar को नीचे करने का कोई तरीका है तो इस पोस्ट को पढ़कर आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा।

वैसे तो बहुत से web browser इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन जायदातर लोग अपने मोबाइल और कंप्यूटर सभी डिवाइस में इंटरनेट चलाने के लिए chrome को ही use करते है

क्योकि ये दूसरे web browser से अलग है और इसमे मिलने वाले फीचर भी बहुत से है इसमे आपको web store मिलता है जहां पर आपको बहुत सारे extension मिलते है। जिन्हें अपने ब्राउज़र में जोड़कर बहुत से काम किये जा सकते है।

ऐसे और भी बहुत सारे सुविधाएं है जो इसमे आपको मिलती है और इस आर्टिकल में भी आपको google chrome trick के बारे में ही बताने वाला हु जिसका यूज़ करके chrome address bar की स्थिति को बदल सकते है यानी कि address bar को ऊपर से नीचे कर सकते है।।

Google Chrome Browser में Address Bar की Position कैसे बदले ?

आपने देखा होगा कि जायदातर chrome browser में address bar ऊपर की और दिखता है अगर आप नही जानते है कि address bar क्या है तो में आपको बताना चाहूंगा कि जहां पर आप chrome में कुछ भी लिखते है वो जगह adress bar या url bar कहलाती है क्योकि यहां पर आप किसी भी url को डाल सकते है।। और आप जिस साइट का यूआरएल यहाँ पर डालेंगे उस साइट पर पहुंच जाएंगे chrome में url bar की position up side में होती है

लेकिन कुछ लोगो को down side में url bar जाएदा पसांड़ होता है तो आप भी अगर चाहते है कि chrome में address बार नीचे की तरह दिखे या address bar को up to down करना चाहते है तो इसी ली ट्रिक इस पोस्ट में बताने वाला हु।

लेकिन अभी आप सोच रहे होंगे कि chrome setting में तो हमे url bar की position change करने का कोई भी ऑप्शन show नही होता है तो कैसे address bar को नीचे किया जा सकता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि chrome browser में कुछ फीचर hidden होते है यानी छुपे हुए होते है जैसे इसका offline game जिसके बारे में मैंने पहले से अपने एक पोस्ट में बताया है।

और इस आर्टिकल में भी आपको chrome के address bar की position change करने की जो ट्रिक बताने वाला हु उसमे आपको किसी भी extension को डाउनलोड और install नही करना होगा बिना किसी extension और अप्प का use किये ही address bar को नीचे कर सकते है । और अगर address bar को नीचे से ऊपर करना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है। ये बहुत ही आसान तरीका जिसके बारे में आपको बताने वाला हु

क्रोम ब्राउज़र के Address/Url Bar को ऊपर से नीचे कैसे करे ?

  • अभी आप भी Google chrome में toolbar को top से bottom में move करना चाहते है यानी url बार को ऊपर से नीचे की साइड में करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में chrome browser को open करे
  • और फिर address bar में chrome://flags ये लिखकर सर्च कर ( इसे आप यहां से कॉपी भी कर सकते है )
  • अभी आप जैसे ही अपने ब्राउज़र में ये टाइप करके सर्च करेगे आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे ध्यान रखे इनमें किसी भी ऑप्शन में आपको कोई भी changes नही करनी है यहां पर ऊपर search box में search flags लिखा दिखेगा इसपर क्लिक करे और फिर यहाँ पे chrome home लिखकर सर्च करे।
  • Search flags में ये लिखकर सर्च करने के बाद chrome home या duet नाम से एक ऑप्शन दिखेगा और इसके नीचे default लिखा होगा आपको default पर क्लिक करके उसकी जगह enable सेलेक्ट कर देना है और relunch the chrome वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।।
  • Now आपके browser में address bar top से bottom में आ जायेगा और अगर नही आता है तो आपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में जितनी भी tabs खोली है उनको close करदे।। और chrome को फिरसे close करके open करे।।

इस तरह google chrome browser में address bar की position को बदल सकते है।

निष्कर्ष –

Chrome address bar को top से bottom में move करने का तरीका बहुत ही सरल है और इसके लिए आपको किसी भी एक्सटेंशन का इस्तेमाल नही करना होगा chrome flags एक hidden फीचर है जहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है

लेकिन इन सभी ऑप्शन में आप जो भी changes करते है उससे आपके ब्राउज़र में भी बदलाव आएगा इसलिए आप जिस भी ऑप्शन में कोई बदलाव करे उसके बारे में सही से पता करले नही टी फिर आपके ब्राउज़र में भी समस्या हो सकती है।

दोस्तो Google Chrome के address bar को ऊपर से नीचे कैसे करे ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी ओर भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here