Facebook Message कैसे बंद करे 2024

0
facebook message band kaise kare in hindi

फेसबुक पर आपको बार बार मैसेज आ रहे है और आप नही चाहते है कि जब भी आप फेसबुक का यूज़ करे तो आपको मैसेज प्राप्त हो तो Facebook Message कैसे बंद करे इसका तरीका बताऊंगा, कभी कभी जब आप फेसबुक पर कोई भी Reels, Video या Photo को देखते है तो Messages की वजह से आप सही से पोस्ट व्यू भी नही कर पाते है, लेकिन आप सभी को ब्लॉक भी नही कर सकते है

और इंटरनेट को बंद भी नही कर सकते क्योंकि इंटरनेट बंद करने से आपको कोई भी पोस्ट नही दिखेगी, और अगर आप सोचते है कि फेसबुक में Users को Message बंद करने के लिए कोई विकल्प मिलता है, तो ऐसा नही है, इस ऐप्प में यूज़र्स को आपको मैसेज ऑफ करने वाला कोई ऑप्शन नही मिलता है।

Facebook Message कैसे बंद करे 2024

Contents

फेसबुक पर मैसेज बंद करने के लिए ऐप्प नोटिफिकेशन को ऑफ कर सकते है और फेसबुक में डाटा विकल्प को भी डिसेबल कर सकते है।

मोबाइल में Facebook Message को रिसीव करने के लिए मैसेंजर का यूज़ होता है, और इसमे आपको सभी लोगो के मैसेज दिखते है, जो आपको मैसेज भेजते है या जिनको आप संदेश भेजते है, और जब भी कोई आपको मैसेज भेजता है तो आपको स्क्रीन पर या नोटिफिकेशन में दिखने लगता है और बहुत से लोगो को यह नोटिफिकेशन पसंद नही होता है, और आप मैसेंजर को डिलीट किये बिना ऐप्प नोटिफिकेशन को बंद करके Message Off कर सकते है, इससे आपको अपने फ्रेंड का SMS प्राप्त तो होता है लेकिन स्क्रीन पर नही दिखता है।

Facebook Message को बंद करने का तरीका

इस तरीके में आपको सिर्फ अपने फ़ोन में Messenger की नोटिफिकेशन को बंद करना होता है, और यह तरीका लगभग सभी फ़ोन में एक जैसा होता है।

facebook message ko band karne ka tarika
  • मोबाइल में Settings को ओपन करने के बाद Apps पर क्लिक करना है और App Management पर क्लिक करे।
tap on messenger option
  • इसके बाद आपको सारे मोबाइल एप्प की लिस्ट दिखेगी, जिनमेसे आपको Messenger पर क्लिक करना है, सर्च बार मे मैसेंजर लिखकर सर्च कर सकते है।
manage notification kare
  • फिर Manage Notification पर क्लिक करना है, यहाँ पर Allow Notification सेट होगा, इसमे आपको Allow वाले ऑप्शन पर के आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे Disallow करदे।
facebook message off kaise kare
  • अभी आपने सफलतापूर्वक Messenger Notification को बंद कर दिया है, और अभी आपको कोई भी मैसेज सेंड करेगा तो उसकी नोटिफिकेशन आपको नही दिखेगी।

Data Disable करके Facebook Message को Off करे

  • डाटा को डिसेबल करके फेसबुक मैसेज को बंद कर सकते है, इससे आपको मैसेज रिसीव ही नही होते है, मतलब की App का Data Disable हो जाता है, और कोई Mobile में Data Enable होने के बाद भी ऐप्प में डाटा ऑफ हो जाता है।
  • Phone Settings में जाने के बाद Management Option में जाये और इसके बाद Messenger App पर क्लिक करे।
  • इसमे आपको Data Usage से एक विकल्प दिखेगा, डाटा यूसेज में जाए।
  • इसके बाद यहां पर आपको 2 ऑप्शन डाटा को डिसेबल करने के लिए दिखेगें।
facebook message band kaise karte hai

1.Disable Mobile Data – अगर आप अपने फ़ोन में सिम कार्ड से इंटरनेट चलाते है और सिम कार्ड डाटा को मैसेंजर के लिए डिसेबल करना चाहते है तो इस ऑप्शन के द्वारा कर सकते है।

2. Disable WiFi – फोन में आपने किसी भी वाईफाई ब्रॉडबैंड को कनेक्ट किया हुआ है और वाईफाई से इंटरनेट डाटा का यूज़ कर रहे है और Facebook Message को बंद करने के लिए मैसेंजर से WiFi ब्रॉडबैंड के Net को बंद इससे कर सकते है।

  • आपको इन दोनों Disable Mobile Data / WiFi ऑप्शन को Enable कर देना है।
  • फिर जब तक इन ऑप्शन को इनेबल नही करेंगे, तब तक आपको कोई भी नया मैसेज प्राप्त नही होगा, और न ही आप Messenger से किसी को मैसेज भेज पायेंगे।

Facebook Messenger में Message Notification बंद करने के फायदे –

  1. आप कोई भी Photo, Video, Reels को अच्छे से देख सकते है, और बार बार मैसेज न आने के कारण कंटेंट को पूरा ध्यान से देख सकते है।
  2. जब आप Messenger पर Notification को बंद करते है तो आपको किसी को ब्लॉक करने की भीm आवश्यकता नही होती है, बहुत बार ऐसा होता है कि आपको किसी से भी बात नही करनी है, और बार बार कॉल आ रहे है तो आप Notification Off करने के साथ ही इसमे डाटा को भी बंद कर सकते है।
  3. फेसबुक पर मैसेज को ऑफ करने से Voice और Video Call की Notification भी Off हो जाती है और कोई भी आपको Video Call करता है तो वो आपकी Caller Screen पर दिखाई नही देती है।
  4. Messager में Message Disable करने के लिए भी इस तरीके का उपयोग कर सकते है।

FAQs

फेसबुक पर आप सारे मैसेज को ऑफ कर सकते है, और इंटरनेट ऑन होने के बाद भी आपको कोई भी संदेश नही मिलेगा।

मैसेंजर में नोटिफिकेशन को ऑफ करने के लिए Settings में ही App Notification का यूज़ कर सकते है, और इसमे आप पूरी नोटिफिकेशन को साइलेंट कर सकते है।

Facebook Message के साउंड को ऑन और ऑफ करने के लिए मैसेंजर में जाये और जिस भी चैट के साउंड को बंद करना चाहते है उसमें 3 डॉट पर क्लिक करके Incoming Call Sound & Message Sound वाले ऑप्शन को Disable करे, इससे Calls का Sound भी बंद हो जाएगा, कॉल्स के साउंड को फिरसे चालू करने के लिए इस ऑप्शन को Enable करे।

फेसबुक की चैट को ऑफ करने के लिए इसमे Active Status को Off कर सकते है, Facebook में 3 Line पर क्लिक करके Settings Icon पर क्लिक करने के बाद Active Status वाले ऑप्शन को Disable करना होगा, इससे Online होने के बाद भी आपका ऑफलाइन स्टेटस ही दिखायेगा और फेसबुक की चैट बंद हो जाएगी।

Facebook Message कैसे बंद करे इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here