WhatsApp Call कैसे बंद करे ( व्हाट्सएप्प कॉल कैसे रोके )

0
whatsapp call kaise band kare

व्हाट्सएप्प पर अगर आपको Unknown Number से Call Receive हो रही है, जो भी लोग आपके कांटेक्ट में नही है वो आपको कॉल कर रहे है तो WhatsApp Call बंद कैसे करे इसी का तरीका बताऊंगा, Phone में आप कुछ काम रहे है, यानी कि न्यूज़ पढ़ना, वीडियो देखना, गेम खेलना आदि तब कोई आपको व्हाट्सएप्प पर कॉल करता है तो वो आपके मोबाइल में दिखने लगता है, यानी बिना व्हाट्सएप्प को ओपन किये फ़ोन स्क्रीन पर दिखने लगता है,

और बार बार कॉल आने से अगर डिस्टर्ब हो जाते है, तो इस प्रॉब्लम को कुछ ही मिनट में सॉल्व कर सकते है, इसके लिए WhatsApp Call Block कर सकते है, इस मैसेंजर में Calls को ऑफ करने के लिए सेटिंग में ऑप्शन मिल जाता है, और यह Block वाला ऑप्शन नही होता है बल्कि दूसरा ऑप्शन होता है।

WhatsApp Call कैसे बंद करे ( Disbale WhatsApp Calls )

Contents

व्हाट्सएप्प कॉल को बंद करने के लिए व्हाट्सएप्प सेटिंग में जाने के प्राइवेसी पर क्लिक करे और Calls पर क्लिक करके Silence Unknown Callers वाले ऑप्शन पर इनेबल करदे, इसको एक्टिवेट करने के बाद आपको Unknown Number से कोई कॉल करेगा, तो उसकी Notification प्राप्त नही होगी।

WhatsApp Call को बंद करने के लिए इस व्हाट्सएप्प नए फीचर का उपयोग कर सकते है, इस ऑप्शन से आप बिना किसी Number को Block किये ही उसकी Call को Off कर सकते है, और दूसरे किसी ऐप्प को भी फोन में इनस्टॉल नही करना होता है, व्हाट्सएप्प पर कॉल साइलेंट करने वाला फीचर कमाल का फीचर है, लेकिन यह सिर्फ अभी Unknown Caller के लिए ही उपलब्ध है, Contacts के लिए यह फीचर काम नही करता है, लेकिन यहाँ पर आपको सभी Contacts के लिए इस फीचर को एक्टिवेट कैसे कर सकते है, इसकी ट्रिक बताऊंगा।

WhatsApp Call बंद करे ( Unknown Caller )

whatsapp call band kaise kare
  • अपने फ़ोन में WhatsApp Call बंद करने किये इस मैसेंजर को ओपन करने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करे और इसके बाद Settings को चुने।
whatsapp call band kaise karte hai
  • और फिर Privacy पर क्लिक करना है, इसके बाद Calls पर क्लिक करे।
disable call
  • यहाँ पर Silence Unknown Caller वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमे बताया जाएगा कि इस फ़ीचर को इनेबल करने के बाद भी जितने भी Unknown Number से कॉल्स आयेंगे उनको Calls Tab में देख सकते है, इस ऑप्शन को इनेबल करदे।

Mobile Setting से WhatsApp Calls को बंद करने का तरीका

फोन की सेटिंग में ऐप्प मैनेजमेंट ऑप्शन का उपयोग करके WhatsApp की सारी Call को बंद कर सकते है, इससे आप चैट, कॉल्स की नोटिफिकेशन को ऑफ भी कर सकते है, सभी फोन में ऐप्प की परमिशन को मैनेज करने वाले ऑप्शन भी मिल जाते है, और कौनसी ऐप्प को आपने Contacts, Phone, Message, Camera की परमिशन दी है, इसे भी चेक चेक कर सकते है,

व्हाट्सएप्प पर आप फ़ोन के सारे Contact देख सकते है, इसमे जो इस मैसेंजर का यूज़ करते है उन कांटेक्ट की लिस्ट दिखती है और आपके मोबाइल के कुछ कांटेक्ट जो इस मैसेंजर का यूज़ नही करते है उन्हें भी Invite करने के लिए ऑप्शन दिखता है, ऐसा इसलिए क्योंकि आपने WhatsApp को अपने Phone में Contacts की परमिशन को Enable किया हुआ होता है, इसलिए सभी WhatsApp Call को बंद करने के लिए इस कांटेक्ट परमिशन को डिसेबल कर सकते है।

  • अपने Phone Settings में Apps को Open करे।
  • फिर सारे Apps दिखने लगेंगे, सर्च में WhatsApp को टाइप करने के बाद यह मैसेंजर दिखने लगेगा दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • यहाँ पर Permissions पर क्लिक करे, और Music & Audio, Notification, Photo & Video, Call Log आदि परमिशन दिखेगी और इममेसे आपने कौनसी परमिशन को Allow लिया है और कौनसी परमिशन को Not Allow इसे भी देख सकते है।
  • इसमे आपको Contacts पर क्लिक करना है और Allow की जगह पर Don’t Allow को सिलेक्ट कर देना है, इसी तरह WhatsApp Call Log में परमिशन डिसेबल करे।
  • फिर आपके Messenger में Contacts की नाम की जगह पर नंबर दिखने लगेंगे, और इस तरह से आप फ़ोन कांटेक्ट को डिलीट किये भी बिना भी व्हाट्सएप्प के कॉल्स वाले फीचर का उपयोग कर पायेंगे।
  • और इन दोनो तरीको का यूज़ करने के बाद सभी कांटेक्ट नंबर की Call बंद जायेगी,
  • इस फीचर से कॉल सिर्फ साइलेंट होता है, यानि कि डिलीट नही होता है और व्हाट्सएप्प पर कॉल्स वाले टैब में भी देख सकते है कि आपको कितने कॉल रिसीव हुए, और आपने व्हाट्सएप्प पर Calls में इस ऑप्शन को इनेबल किया है, इसके बारे में किसी को नही पता चलता है, इस ऑप्शन को डिसेबल भी कर सकते है।

WhatsApp Call कैसे चालू करे

अपनी व्हाट्सएप्प कॉल को फिरसे एक्टिवेट करना चाहते है, और उसकी नोटिफिकेशन को होमस्क्रीन पर देखना चाहते है तो इसके लिए आप परमिशन से Contacts की परमिशन को इनेबल कर सकते है।

  • अपने व्हाट्सएप्प मैसेंजर की प्राइवेसी सेटिंग को ओपन करे।
  • कॉल्स पर क्लिक करने बाद Unknown Silent Calls को Disable करदे।

FAQs –

क्या WhatsApp Call को बंद कर सकते है ?

हां, इसके बारे में पूरी जानकारी आर्टिकल में बताई है, Desktop में भी Same Method का उपयोग कर सकते है।

WhatsApp पर Chat Notification कैसे बंद करे ?

व्हाट्सएप्प पर फ्रेंड्स या ग्रुप के मैसेज नोटिफिकेशन में दिखते रहते है, जो आपको अच्छे नही लगते तो इन New Message की Notification को बंद भी कर सकते है, WhatsApp पर जब भी कोई आपको नया मैसेज भेजता है, यानी Photo, Video, Document आदि Send करता है तो बिना व्हाट्सएप्प को ओपन किये ही मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में ही दिख जाता है कि आपको किसी ने मैसेज भेजा है, तो Message या Chat की Notification को डिसेबल करने फोन की सेटिंग में एप्प्स पर क्लिक करे, और व्हाट्सएप्प पर क्लिक करने के बाद Manage Notifications पर क्लिक करे, यहाँ पर Allow Notification पर क्लिक करके इसे Disable करे।

WhatsApp Call कैसे बंद करे, इस जानकारी को सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है, और ऐसी नई सोशल मीडिया से संबंधित नयी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here