Email Address Change Kaise Kare ( पुराने जीमेल एड्रेस को कैसे बदले )

0
email address change kaise kare in hindi

कोई भी फॉर्म भरते समय, व्यक्तिगत जानकारी के रूप में, ऑनलाइन साइट में रजिस्टर करते समय आदि बहुत से कामो ईमेल भी पूछा जाता है, जिस तरह से किसी भी फॉर्म को भरने में Mobile Number को Enter करना होता है उसी तरह ही ईमेल लिखना भी आवश्यक होता है, इसलिए यहां पर आपको Email Address Change करने का तरीका बताने वाला हु, यह कितना महत्वपूर्ण होता है ये बताने की आवश्यकता नही है, क्योकि सभी लोग जानते है कि लगभग सभी प्रकार के काम जैसे कि Mail प्राप्त करना, एप्प स्टोर का यूज़ करना, किसी भी साइट पर रजिस्टर करते समय, ऑनलाइन शॉपिंग साइट और पेमेंट एप्प आदि में अकाउंट बनाने के लिए Email Address का ही उपयोग किया जाता है,

वैसे तो बहुत सारे Mail Provider है जो कि ईमेल सर्विस को प्रदान करते है लेकिन इनमें सबसे पॉपुलर Gmail है, जिसे की सभी लोग यूज़ करते है और अगर आपने भी Gmail पर Email बनाया है और उसे बदलना चाहते तो सही जगह पर है, जीमेल में Mail भेजना भी बहुत ही सरल है, और आप अपने मोबाइल के Gmail App से ही किसी को भी मेल भेज सकते है और नए Mails को देख सकते है और उनका Reply भी कर सकते है।

Email Address Kaise Change Kare ?

Contents

कभी कभी बहुत से लोग जब Gmail पर ईमेल बना रहे होते है तो उसमे कोई भी Username लिख देते है और यही यूजरनाम आपका Email Address बन जाता है, Google Account में Email Address Change करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, सभी यूज़र्स को Username अलग अलग होता है, इसलिये अगर आप Gmail पर ईमेल आईडी बनाते समय Username में सिर्फ अपना नाम लिखते है तो वो Available नही होता है,

और फिर आपको ऐसे यूजरनाम के सुझाव दिए जाते है जो कि उपलब्ध रहते है और बहुत से लोग उन्ही मेसे किसी को सेलेक्ट कर लेते है, लेकिन अगर वो यूजरनाम कठिन है तो आपको याद नही रहेगा, और आप जब भी किसी साइट में रजिस्टर करेगे, या फॉर्म भरेंगे तो आपको बार बार अपना Email देखना होगा,

इसलिए आपको ऐसा Email Address रखना चाहिए जो कि आपको याद रहे, और अपनी पुरानी ईमेल आईडी के यूजरनाम को बदलकर उसे नए ईमेल पर फारवर्ड सकते है, वैसे तो जीमेल में यूज़र्स को नाम की तरह यूजरनाम को एडिट नही कर सकते है और न ही बदल सकते है, लेकिन आप पुराने ईमेल एड्रेस को नए ईमेल पर फारवर्ड कर सकते है।

Email Address Change Kaise Kare ( पुराने ईमेल / जीमेल एड्रेस को कैसे बदले )

पुराने Email Address को Change करने सबसे सरल तरीका उसे नए ईमेल पर Forward या Transfer कर देना है, इससे आपके Old Mail पर आने वाले Mail ऑटोमटिकॉली नए ईमेल पर आने लगते है, इस तरह आप बिना अपनी Email id को डिलीट किये ही उसे Change कर पाएंगे, वैसे तो जैसा कि मैंने बताया कि Old Email Address का Username नही Change किया जा सकता है,

लेकिन उसको Forward किया जा सकता है, इससे अगर आपने बहुत सारे जगह पर किसी सोशल मीडिया साइट में, किसी Exam Form को भरते समय, Admission Form को भरते समय, ऑनलाइन वेबसाइट में अकाउंट बनाते समय, App में Account बनाते समय पुराने email का उपयोग किया है तो उसपर जो भी मेल आपको प्राप्त होंगे वो आपकी New Email Address पर दिखने लगेंगे, जिनका Reply भी कर सकते है,

और इस मेथड के बारे में बता रहा हु वो बहुत ही सरल तरीका है जिससे आप कंप्यूटर और फ़ोन किसी भी डिवाइस में Gmail Address को बदल सकते है और इसके लिए आपको दुबारा किसी भी प्रकार के फॉर्म को भरना भी नही होता है, और न किसी एप्लीकेशन का उपयोग करना होता है।

Email Address Change Kaise Kare ( जीमेल का ईमेल आईडी बदले )

  • अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन करे, अगर आप डेस्कटॉप डेस्कटॉप यूज़र्स है डेस्कटॉप में क्रोम को ओपन करे, और इस ब्राउज़र को ओपन करने के बाद यहां पर आपको search Box में Mail.google.com लिखकर सर्च करना है इसके बाद गूगल मेल साइट ओपन हो जाएगी, यहाँ पर आपको अपना ईमेल और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करना है, ध्यान रहे कि आप उसी Gmail से लॉगिन करे जिसका Email Address Change करना चाहते है।
select use web version option
  • जब आप अपने मोबाइल ब्राउज़र में जीमेल अकाउंट में लॉगिन करेगे तो यहां पर आपको open the Gmail App ओर Use Web version वाले ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको Use Web Version वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
tap on desktop site option
  • इसके बाद आपका जीमेल में सारे Mail दिखने लगेंगे, यहां पर ब्राउज़र में 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और Desktop Site वाले ऑप्शन पर क्लीक करदे।
tap on see all setting option in gmail
  • अभी Gmail की डेस्कटॉप साइट ओपन हो जाएगी, यहां पर कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको Right Side में Setting Icon दिखेगा, इसपर क्लिक कर देना है, और यहां पर Quick Setting के नीचे See All Settings वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
email address change kaise karte hai
  • Setting में जाने के बाद General, Labels, Inbox आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Email Address Change करने के लिए Accounts & Import वाले वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इस ऑप्शन में भी Chat & Meet, Advanced आदि ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे Forwarding and POP/IMAP वाले ऑप्शन पर क्लिककर देना है।
gmail ka email address kaise change kare
  • इसके बाद Forwarding वाले ऑप्शन में आपको Add A Forwarding Address वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
email id ko kaise change kare
  • यहां पर आपको Forwarding Email लिखने के लिए ऑप्शन मिलेगा, इस बॉक्स में आपको अपने उस नए ईमेल को लिखना है जिसपर इस पुराने Email Address Change or Transfer करना चाहते है।
  • इसके बाद आपने जो नया इमेल यहाँ पर एंटर किया है उसपर एक वेरिफिकेशन कोड और लिंक आएगा, आपको अपने नए जीमेल में लॉगिन करना है, और यहां पर आपको एक मेल दिखेगा, जिसमें Verification Code होगा, उस कोड को कॉपी करले।
  • इसके बाद अपने पुराने ईमेल के Forwarding वाले ऑप्शन में इस कोड को paste कर देना है और Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • और यहां पर POP Download वाले ऑप्शन में आपको Enable POP For All Mail वाले ऑप्शन क्लिक करके सिलेक्ट कर देना है, फिर आपको सबसे नीचे यहां पर Save Changes वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपका पुराना Email Address नए ईमेल पर ट्रांसफर हो जाएगा, और इसके सारे Mail भी आपको नए जीमेल पर प्राप्त होंगे, इस तरीके से आप कुछ ही मिनट में अपने Gmail Address को बदल सकते है, और इसके लिये डेस्कटॉप का यूज़ भी नही करना होता है।

निष्कर्ष –

Email Address कैसे Change करे, जीमेल के द्वारा मेल सेंड करना बहुत सरल है और इसमे Photo, Video, Document आदि File को Attach करके भी Mail भेजा जा सकता है, वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे Email Provider है लेकिन सबसे जाएदा लोग जीमेल का उपयोग करते है, क्योकी इसमें बहुत सारे फ़ीचर मिल जाते है, इसमे Mail को Scheduled करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।

दोस्तो Email Address Change कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here