Facebook User का मतलब क्या होता है ? फेसबुक यूजर कितने प्रकार के होते है

0
facebook user ka matlab kya hota hai

इंटरनेट पर कई सारे Social Networking Apps और Sites है, उनमेसे फेसबुक भी एक है, यह एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसके यूज़र्स की संख्या मिलियंस में है लेकिन क्या आप जानते है कि Facebook User का मतलब क्या होता है, और कितने प्रकार के होते है इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

लगभग सभी सोशल मीडिया एप्प्स Facebook, Twitter, Instagram आदि में जब आप अपना Account बनाते है तो आपको एक User ID प्रदान की जाती है, जिससे कि आप अपने अकाउंट में लॉगिन करने में उपयोग कर सकते है

और इस User id के द्वारा आपका दोस्त या कोई भी पर्सन आपको आसानी से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फाइंड कर सकता है, सरल शब्दो मे कहा जाए तो आपके सोशल मीडिया अकाउंट का Username ही आपकी User Id होती है, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते है इससे कोई भी पर्सन आसानी से आपकी प्रोफाइल पर विजिट कर सकता है, और आपको Add Friend या Follow कर सकता है, और Facebook, Twitter और Instagram आदि लगभग सभी Social Networking Sites पर Username वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसमें कि आप अपनी पसंद का यूजरनाम भी सेलेक्ट कर सकते है।

Facebook User का मतलब क्या होता है ?

Contents

सरल शब्दो में कहा जाए तो जो लोग फेसबुक का यूज़ करते है उन्हें Facebook User कहा जाता है, यानी कि आपका अगर Facebook Account है तो आप भी इसके यूजर होते है, और आपके अकाउंट का यूजरनाम ही आपकी यूजर आईडी होता है जिसे आप किसी के साथ भी साझा कर सकते है, फेसबुक पर सभी लोगो की User ID अलग अलग होती है, आपने सोशल मीडिया यूजर के बारे के भी सुना ही होगा यानी कि लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है, Facebook User का मतलब होता है फेसबुक का उपयोग करने वाला व्यक्ति होता है, और वह व्यक्ति कोई भी हो सकता है,

और कई सारे लोग Facebook का यूज़ करते है तो वो भी इसके यूजर ही होते है, और आपने देखा होगा कि आपके दोस्तो का यूजरनाम भी अलग अलग होता है, यानी कि सभी लोगो को फेसबुक द्वारा अलग अलग Username प्रदान करते है, और यही उनकी प्रोफाइल लिंक भी होता है, यानी कि आपकी प्रोफाइल लिंक में यूजरनाम ही रहता है, और इसे आप अपने दोस्तों या किसी के साथ भी साझा करते है तो इससे वो पर्सन आपकी प्रोफाइल पर पहुँच जाता है, इससे आपके फ़्रेंड आपको आसानी से फाइंड कर सकते है।

Facebook User कितने प्रकार के होते है ?

फेसबुक पर कई प्रकार के यूजर होते है, जैसे कि कुछ लोग सिर्फ फेसबुक पर पोस्ट ही करते रहते है, और कुछ लोग सिर्फ उन पोस्ट को पढ़ते है, और कुछ लोग रील्स देखते रहते है आदि, यहां पर आपको Facebook के 5 तरह के पॉपुलर यूज़र्स के बारे में बताने वाला हु, इनमेसे आप किस तरह के Facebook User है यह पता कर सकते है।

types of facebook user in hindi

1. Profile Viewers / Visitors

फेसबुक पर आपने कई सारे लोगो को देखा होगा जो कि दूसरों की प्रोफाइल को देखते रहते है, यानी की जो यूजर सिर्फ दुसरो की प्रोफाइल को चेक करने के लिए या देखने के लिए एक्टिव रहते है ऐसे Facebook User को प्रोफाइल व्यूअर कहा जाता है, क्योकि यह सभी लोगो की Profile पर विजिट करते रहते है, ऐसे जायदातर लोग हर समय ऑनलाइन तो रहते है लेकिन अपने अकाउंट पर कोई भी नया पोस्ट नही करते है, यानी कि बहुत कम पोस्ट करते है, और दूसरे लोगो की प्रोफाइल में उनके द्वारा किये गए पोस्ट्स, फोटोज और वीडियोस को देखते है, की उनके द्वारा साझा की गई पोस्ट पर कितने लोगों ने लाइक और कमेंट किया है, और उन्होंने अपनी पोस्ट में किस किसको टैग या मेंशन किया है।

2. नए दोस्त बनाने वाले या फ्रेंडशिप करने वाले यूजर

बहुत से लोग फेसबुक पर नए दोस्त बनाना चाहते है, और यह अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर ऑनलाइन नए लोगो से दोस्ती कर सकते है, कुछ Facebook User अपने अकाउंट से किसी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करते रहते है, और नए दोस्त बनाते रहते है, इससे उनकी Friends List भी बढ़ जाती है, जिन लोगो के फेसबुक पर जायदा फ्रेंड होते है उनकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी जाएदा आते है, ऐसा इसलिए क्योकि आपकी पोस्ट जाएदा लोगो को दिखता है, इसलिए उसपर व्यूज अच्छे होने के कारण लाइक और कमेंट भी अच्छे आते है।

3. Newbies ( सेल्फी लेने वाले यूजर )

Facebook पर नए User होते है, उनमेसे कुछ इसमे सिर्फ अपनी फोन या टैबलेट से ली गयी सेल्फी को ही अपलोड करते रहते है, वैसे तो Facebook Stories वाला ऑप्शन भी प्रदान करता है जो 24 Hours के रहती है और उसके बाद ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाता है, इसमे आप अपनी फोटो या वीडियो में भी स्टोरीज को पोस्ट कर सकते है, जो Facebook User होते है वो फेमस होने के लिए अपनी जायदातर पोस्ट में Selfie को Upload कर सकते है, Selfie एक ऐसी फ़ोटो है जो कि मोबाइल के Front Camera से लिया जाता है, और आज कल सभी लोगो सेल्फी लेना पसंद है और उसे Social Media पर अपलोड भी करते है।

4. Post Viewer / Post Creator

आपने देखा होगा की फेसबुक पर कुछ लोगो के अकाउंट पर बहुत सारे Posts ( Photos /Videos ) होते है और वो प्रतिदिन नए पोस्ट करते रहते है, वो News और Trending Topics से संबंधित पोस्ट भी अपने अकाउंट पर पोस्ट करते है यानि कि जो लोग सिर्फ Facebook का यूज़ सिर्फ अपने विचारों को दूसरे लोगो के साथ के साझा करने के लिए करते है, वो पोस्ट क्रिएटर होते है, और ऐसे लोग जो सिर्फ दुसरो के द्वारा साझा की गई पोस्ट पर लाइक और कमेंट के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया देते है, और अपने अकाउंट पर कोई भी पोस्ट न करके, दूसरों की पोस्ट को व्यू और शेयर करते रहते है, वो Post viewer होते है।

5. Reels Video Creator

Instagram की तरह ही अभी Facebook पर ही Reels वाला ऑप्शन ऐड हो चुका है जिससे कि Facebook पर भी Short Video को बनाया या रिकॉर्ड किया जा सकता है, जो Facebook User सिर्फ Short Video या अपनी रील्स ही बनाते है उन्हें Reels Video Creator कहते है, रील्स फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने का भी अच्छा तरीका है क्योकि जिन शार्ट वीडियो लोगो पसंद करते है उसके क्रिएटर को फॉलो भी करते है।

निष्कर्ष –

Facebook User कितने प्रकार के होते है, अभी आपको पता चल गया होगा कि आप किस तरह के फेसबुक यूजर है, वैसे तो बहुत से लोग जो सिर्फ दोस्तो के साथ में चैटिंग, वौइस् और वीडियो कॉल करने के लिए भी फेसबुक का उपयोग करते है और इसी तरह ही कुछ लोग अपनी प्रोफाइल पर अपनी कोई भी Photo, Video आदि को पोस्ट नही करते बल्कि सिर्फ दूसरे लोगो की पोस्ट्स को ही अपने अकाउंट पर साझा करते रहते है।

दोस्तो Facebook User का मतलब क्या होता है इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here