Facebook Profile Link कैसे Change करे ( मोबाइल से )

0
facebook profile link kaise change kare

फेसबुक पर सभी यूज़र्स का अलग अलग प्रोफाइल लिंक यानी यूजरनाम होता है, और जैसा कि आप जानते होंगे कि बहुत से लोगो का नाम एक जैसा होता है इसलिए अगर आप अपने दोस्त को फेसबुक पर खोजना चाहते है तो उसकी Facebook Profile link से उसे आसानी से फाइंड कर सकते है, ये आपकी प्रोफाइल का यूआरएल होता है, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ मे साझा कर सकते है, इससे वो आपकी प्रोफाइल पर पहुँच सकते है,

Facebook पर यूज़र्स को Name और Username मिलते है, लेकिन यह दोनों ही अलग अलग ऑप्शन है, फेसबुक पर आप जो नाम लिखते है वो आपकी प्रोफाइल में दिखता है जबकि आपका यूजरनाम ब्राउज़र के Search bar में प्रोफाइल लिंक या यूआरएल मे दिखता है,

Facebook Profile Link क्या होता है ?

Contents

फेसबुक जब आप नया अकाउंट बनाते है तो आपको फेसबुक के द्वारा एक Username प्रदान किया जाता है और यही यूजरनाम आपकी Facebook Profile link में दिखता है, और सभी लोगो को अलग अलग Username प्रदान किया जाता है इसलिए उनकी Profile link भी अलग अलग होता है, बहुत से लोग चाहते है कि उन्हें फेसबुक पर उनके Friends Find कर सके, तो इसके Facebook Profile link का इस्तेमाल कर सकते है, ये आपकी प्रोफाइल का लिंक रहता है,

जिसपर क्लिक करने पर आपके फ्रेंड डायरेक्ट आपकी Facebook Profile पर पहुँच सकते है और Add Friend करके Friend Request भी Send कर सकते है, इसके अलावा आपको Follow भी कर सकते है, इसके विपरीत अगर आपका फ्रेंड या कोई भी पर्सन Facebook के search bar में आपका नाम लिखकर सर्च करेगा, तो आपको फाइंड ही नही कर पायेगा, क्योकि उसे नाम के कई सारे लोगो के नाम और फ़ोटो आइकॉन दिखेगे।

Facebook Profile Link कैसे पता करे ? और Copy करे

अगर आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल का लिंक नही पता है, और अपना यूजरनाम देखना चाहते है, तो इसके लिए फेसबुक अप्प मे ऑप्शन है जिससे कि आप मोबाइल से अपनी Facebook Profile link देख सकते है और उसे कॉपी भी कर सकते है, इसके लिए आपको डेस्कटॉप या कंप्यूटर का यूज़ नही करना होता है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करे इसके बाद Profile Icon पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपनी प्रोफाइल में पहुँच जाएंगे, यहां पर आपको Edit Profile के आगे 3 Dot दिखेगे इनपर क्लिक करे।
  • फिर आपको यहां पर Your Profile Link में अपना Facebook Profile Link दिख जाएगा, और उसके नीचे Copy Link पर क्लिक करके इसे कॉपी भी कर सकते है।

Facebook Profile Link कैसे Change करे ? ( मोबाइल से )

जैसा कि मैने बताया कि आपका Facebook Username ही प्रोफाइल लिंक होता है, और जायदातर लोगो को अपना यूजरनाम पसंद नही होता है, क्योकि फेसबुक के द्वारा आपको ऐसा यूजरनाम प्रदान किया जाता है जो कि Available होता है लेकिन यह यूजरनाम याद रखने में कठिन होता है, इसलिए अगर आप अपने Facebook Username को बदलना चाहते है तो इसके लिए फेसबुक में यूजरनाम को एडिट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और Username को चेंज करने से Facebook Profile link भी बदल जाता है,

Facebook App में यूजरनाम को बदलने के लिए ऑप्शन नही मिलता है, और कंप्यूटर में फेसबुक के डेस्कटॉप साइट पर यूजरनाम को एडिट करने वाला ऑप्शन मिल जाता है लेकिन यहाँ पर आपको मोबाइल से फेसबुक का प्रोफाइल लिंक बदलने का तरीका बताने वाला हु,

facebook profile link change karne ka tarika

Facebook Profile Link कैसे Change करे ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome ब्राउज़र को ओपन करे, इसके बाद 3 Dot ( Menu ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Desktop Site वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इससे ब्राउज़र में डेस्कटॉप व्यू में साइट ओपन होगी।
  • इसके बाद आपको Facebook की साइट पर जाना है और अपने अकाउंट में लॉगिन करे जिसका प्रोफाइल लिंक बदलना चाहते है
  • फिर आपको यहाँ पर Down Arrow वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Setting & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर General वाले ऑप्शन में आपको Name, Email आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Username के आगे Edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको अपना पुराना यूजरनाम यानी कि Facebook Profile Link दिखेगा, उसकी जगह पर आप अपनी पसंद का यूजरनाम यहां पर क्लिक सकते है।
    आपको ऐसा यूजरनाम सेलेक्ट करना होगा कि पहले से किसी ने यूज़ न किया हो, क्योकि अगर आप ऐसा Username लिखते है जो कि किसी ने यूज़ कर लिया है तो आपको Username is Not Available बताएगा, इसलिए यूजरनाम में Alphabet के साथ के Number का यूज़ भी करे।
  • जब आप अल्फाबेट और नंबर से ऐसा यूजरनाम लिख लेंगे, जो कि पहले से किसी उपयोग नही किया होगा तो आपको Username Is Available लिखा दिखेगा, इसके बाद आपको Save Changes वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अभी आपका Facebook Profile Link सफलतापूर्वक Change हो जाएगा, जिसे दूसरे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा कर सकते है।

निष्कर्ष –

Facebook Profile Link कैसे Change करे, फेसबुक प्रोफाइल का यूआरएल बदलने का तरीका जिसे आप अपने मोबाइल में भी यूज़ कर सकते है, वैसे तो प्रोफाइल लिंक को बदलने के लिए डेस्कटॉप कंप्यूटर का यूज़ करना होता है क्योकि Facebook App में Username को Edit करने के लिए ऑप्शन नही मिलता है, इसमे सिर्फ आपको Name बदलने वाला ऑप्शन मिल जाता है, लगभग सभी सोशल मीडिया साइट पर यूजरनाम वाला ऑप्शन मिल जाता है और इसी से आपका Profile Url बनता है, अगर आपको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को फाइंड करना है तो उनकी प्रोफाइल लिंक से आसानी से फाइंड कर सकते है, Facebook Profile link की Instagram, Twitter आदि में भी Profile Link मिलता है जिंसमे की यूजरनाम रहता है, ऐसा इसलिए क्योकि Facebook पर बहुत से लोगो का नाम एक जैसा हो सकता है लेकिन यूजरनाम सभी लोगो का अलग अलग होता है।

दोस्तो Facebook Profile Link कैसे Change करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here