Google Pay Name कैसे Change करे ? गूगल पे अकाउंट का नाम बदले

0
google pay name kaise change kare

मोबाइल से Online Payment करने के लिए बहुत से लोग Google Pay का उपयोग करते है, क्योकि इससे कुछ ही सेकंड में पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है, यह एक UPI Payment App है, अगर आप भी Google Pay का यूज़ करते है तो जानते होंगें की इसमे आपका वही नाम दिखता है जो कि आपके गूगल अकाउंट का नाम होता है,  यानी कि जब आप गूगल पे में अकाउंट बनाते है तो वहां पर आपको Name लिखने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है और न ही इसमे एडिट करने के लिए ऑप्शन मिलता है, इसमें सिर्फ आपको Mobile Number, Email और Language Change करने के लिए ही ऑप्शन मिलते है, लेकिन यहां पर  Google Pay Name कैसे Change करे इसके बारे में ही बताने वाला हु, 

जब भी कोई आपकी UPI ID पर Google pay से Payment करता है तो उस पर्सन को आपका नाम भी दिखता है, इसलिए इस Payment App में आपने सही नाम लिखते है तो जो भी पर्सन आपको पेमेंट करना चाहते है उसे आपकी UPI ID दुबारा नही पूछना होता है और वह आपका नाम देखकर ही आपको पेमेंट कर सकता है।

Google Pay Name कैसे Change करे ?

Contents

Google pay पर अकाउंट बनाने के बाद भी नाम को बदला जा सकता है, इसमें Name Change करने के बहुत से कारण हो सकते है, जिनमेसे पहला कारण आपके नाम का सही नही होना हो सकता है, कुछ लोग Gmail Account या Google Account बनाते समय कोई भी नाम लिख देते है, इससे जब भी आप किसी एप्प में अपने Google Account से Login करते है तो वहां पर आपका गूगल अकाउंट वाला नाम ही दिखता है, और अगर आपने आपने कोई दूसरा नाम लिखा है, जिसे जाएदा लोग नही जानते है तो इससे जब भी कोई आपको Payment करेगा, Google Pay से UPI ID पर पैसे भेजेगा तो उसे आपसे name भी Confirm करना पड़ेगा,

और किसी भी UPI Payment App में आपको अपना Real Name ही रखना चाहिए जो कि आपके डॉक्यूमेंट में भी हो, क्योकी इन्ही एप्प से आप बहुत सारे ट्रांसक्शन करते है, वैसे तो जब आप Phonepe या Paytm Account बनाते है तो आपको name Add करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और Phonepe में यूज़र्स को Profile में Personal Details नाम से ऑप्शन दिखता है जिसमे Full name, Email आदि ऑप्शन दिखते है जिनको बदल भी सकते है, और ईमेल को भी Change करके उसकी जगह पर नया ईमेल लिख सकते है।

Google Pay Name कैसे Change करे ? गूगल पे अकाउंट का नाम बदले

Google Pay Name को बदलने के लिए आपको गूगल अकाउंट का नाम बदलना होता है, उसके बाद इस पेमेंट एप्प में आपका नाम ऑटोमटिकॉली बदल जाता है, जब आप Google Pay में अकाउंट बनाते है तो आपको Gmail से ही Sign in करने के लिए कहा जायेगा,  इससे आपकी Gmail में जो आपका नाम, Profile Photo आदि है वो सभी इस एप्प में दिखने लगता है, यानी कि आपके गूगल अकाउंट का फोटो भी पेमेंट एप्प में दिखने लगता है, 

इसमे Profile picture को बदलने के लिये भी कोई ऑप्शन नही मिलता है Google Pay में यूज़र्स को Qr Code वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिसे आप किसी को भी Share कर सकते है, और इसी पर Money Receive भी कर सकते है, इसका एक फायदा यह होता है कि आपको किसी से Money Receive करने के लिए उसे अपना UPI ID या Number नही बताना होता है, सिर्फ Qr Code को Share कर सकते है, और आपका फ्रेंड या कोई पर्सन उस Qr Code को Scan करके आपको पैसे भेज सकता है, इसके अलावा अगर Google Pay में App Lock वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कि आप इस एप्प की स्क्रीन पर लॉक लगा सकते है या लॉक सेट कर सकते है।

Google Pay Name कैसे Change करे ?

  • अपने Phone की Setting को ओपन करे, यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे और नीचे स्क्रॉल करने के बाद Google नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, अगर यह ऑप्शन नही Show कर रहा है तो आप Setting के Search Bar में google लिखकर सर्च कर सकते है इसके बाद यह ऑप्शन Show हो जाएगा।
  • फिर आपको Manage Google Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
tap on google account
  • Play Store और Gmail  से भी Google pay name change कर सकते है, इसके लिए मोबाइल में Play Store को Open करने के बाद यहाँ पर अपनी Profile icon पर क्लिक करे, इसके बाद Google Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे Personal Info वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
google pay account name kaise change kare
  • यहां पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Basic Info वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमे आपको Name पर क्लिक करना है और इसके बाद  Name के आगे Pencil वाली आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
change google pay name
  • यहाँ पर आप First Name में अपना नाम लिख सकते है और Last Name में अपना उपनाम लिख सकते है, जो भी आप लिखना चाहते है उसके बाद Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी आपने Google account का नाम को बदल दिया है लेकिन इसके पेमेंट एप्प में आपको वही पहला वाला नाम ही दिख रहा होगा तो अभी आपको Google Pay App की Setting में जाने Name Change के लिए इसे Sign Out कर देना है।

इसके बाद दुबारा से जब गूगल पे में लॉगिन करेगे तो आपके बैंक अकाउंट को दुबारा से वेरीफाई और एक्टिवेट करना होगा, जिसे कुछ ही सेकंड में कर सकते है।

निष्कर्ष –

Google Pay Name कैसे Change करे, ध्यान रखे कि आपने जिस भी ईमेल आईडी से गूगल पे अकाउंट बनाया है उसी का नाम बदलना होगा, और आपके डिवाइस में अगर एक से जाएदा ईमेल आईडी है तो आपने जिससे भी पेमेंट एप्प में अकाउंट बनाया है उसी ईमेल में नाम को बदलना होगा, इसी तरह ही जब आप Gmail या Google Account की Profile Picture को भी बदल देते है तो google Pay की Profile Picture भी बदल जाती है, और जब आप इससे Logout करते है तो आपको इस Payment App से Connected Bank Account को दुबारा से Verify करना होता है और एक्टिवेट करना होता है जिसे आप इस अप्प की सेटिंग में जाकर activate कर सकते है।

दोस्तो Google Pay Name कैसे Change करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here