Mobile से QR Code Scan कैसे करे 2023

0
mobile se qr code scan kaise kare

आपने इंटरनेट पर सोशल मीडिया ऐप्प, पेमेंट ऐप्प, ऑनलाइन वेबसाइट आदि पर क्यू आर कोड देखा होगा, इसका जायदातर उपयोग अभी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए किया जाता है, लेकिन बहुत से प्रोडक्ट में क्यू आर कोड और Bar Code रहते है, जिनसे की आप उस प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी पता कर सकते है, इसलिए Mobile से QR Code Scan कैसे करे इसी के बारे में बताऊंगा, Phone में बहुत सारे फीचर उपलब्ध है

और अभी Smartphone को एक Scanner की तरह ही भी यूज़ किया जा सकता है, आप किसी भी डॉक्यूमेंट को मोबाइल से स्कैन करके पीडीएफ में सेव कर सकते है और इसके लिए मोबाइल एप्प का उपयोग करना होता है, इसी तरह ही Qr Code को Scan करने के लिए Bar Code Scanner या किसी भी Scanner का यूज़ नही करना होता है बल्कि इस कोड को अपने फोन से ही स्कैन कर सकते है।

Mobile से QR Code Scan कैसे करे 2023

Contents

मोबाइल से क्यू आर कोड को स्कैन करने के लिए Qr Scan, Qr Code Reader आदि किसी भी ऐप्प का उपयोग कर सकते है, इनसे आप किसी भी प्रोडक्ट के क्यू आर कोड को स्कैन कर पाएंगे और यह सारे Barcode Format को सपोर्ट करता है।

Qr Code Scan करने के लिए Scanner App को डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद कैमरा की परमिशन देना होता है, और फिर Phone में Camera के साथ मे Scanner दिखने लगेगा, जिससे कि आप किसी भी क्यू आर कोड या बार कोड को स्कैन कर सकते है।

कुछ फोन में Scanner वाला ऐप्प पहले से इनस्टॉल मिल जाता है, लेकिन अगर आपके डिवाइस में कोई भी स्कैनर ऐप्प नही है तो आपको किसी भी बार कोड को स्कैन करने के लिए प्लेस्टोर से स्कैनर ऐप्प को डाउनलोड करना होगा,

वैसे तो Payments Apps में भी Scanner रहता है, लेकिन इससे सिर्फ भुगतान वाले क्यू आर कोड को ही स्कैन किया जा सकता है, इसलिए यहाँ पर आपको 2 ऐप्प के बारे में बताऊंगा, जिनसे आप किसी भी QR Code Scan और Bar Code को स्कैन कर सकते है।

qr code scan karne ka tarika

1. किसी भी QR Code को कैसे Scan करे

Qr Scanner App में Price Scanner, Auto Zoom, Flashlight Support आदि बहुत से ऑप्शन मिल जाते है, और इस ऐप्प को यूज़ करने के लिए आपको अपने फ़ोन को इंटरनेट से भी कनेक्ट नही करना होता है बल्कि बिना इंटरनेट से फोन को कनेक्ट किये इस ऐप्प से क्यू आर कोड स्कैन कर सकते है।

  • अपने Phone में QR Scanner App को ओपन करने के बाद फिर यह कैमरा की परमिशन लेगा Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
  • इसके बाद Scanner दिखने लगेगा, जिससे कि आप किसी भी QR Code को Scan कर सकते है।
  • जैसे ही आप इस ऐप्प के स्कैनर से कोड को स्कैन करेंगे तो आपको क्यू आर कोड की पूरी जानकारी दिखने लगेगी।
  • यहाँ पर आपको Create वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि अपना Qr Code बना सकते है, Create वाले ऑप्शन में Clipboard, URl, Wi-Fi, Text, Product आदि के लिए ऑप्शन मिलते है।
  • यानी कि आपके पास किसी साइट का लिंक है और इस लिंक को क्यू आर कोड में बदलना चाहते है तो इस Option मेसे URL वाले ऑप्शन को चुन सकते है।
  • इसमे हिस्ट्री वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे अपनी Scan History को देख सकते है।
  • इस ऐप्प में आपको Price Scanner वाला फीचर मिलता है, जिससे की आप किसी भी प्रोडक्ट के बार कोड को स्कैन करके उसकी प्राइस को Online Compare कर सकते है, और Coupon Code और Discount के बारे में भी पता कर सकते है।

    2. QR Code Scan करने वाला App 2023

    किसी भी क्यू आर कोड को स्कैन करने के लिए QR Code Reader भी अच्छा ऐप्प है, इससे Fast Scan कर सकते है, और Low Light में बार कोड को स्कैन करने के लिए यह ऐप्प फ्लैशलाइट को सपोर्ट करता है और Zoom करने वाला फीचर भी यह प्रदान करता है,

    यह ऐप्प Website Links, Contact Data आदि सभी तरह के Barcode को स्कैन कर सकते है, मोबाइल गैलरी की क्यू आर कोड की इमेज से भी इसे स्कैन कर सकते है, इसमे सर्च वाले भी बहुत से ऑप्शन मिल जाते है।

    • अपने फोन में QR & Barcode Reader App को Download और install करना है।
    • इसके बाद में इस ऐप्प को कैमरा की परमिशन देने के बाद barcode Scanner ओपन हो जाएगा।
    • जिस भी Product के Qr Code Scan करना चाहते है उसके सामने Scanner लाये।
    • फिर स्कैन प्रोसेस होने के बाद उस प्रोडक्ट की जानकारी दिखने लगेगी।
    • इसमे Scan Image वाला ऑप्शन भी दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फोन गैलरी से किसी भी Qr Code की फोटो को सिलेक्ट कर सकते है और उसकी डिटेल्स देख सकते है।
    • इसमे Light वाले ऑप्शन का यूज़ करके मोबाइल की Flashlight को ऑन कर सकते है, और इस ऐप्प की सेटिंग में Theme, Continuous Scanning आदि ऑप्शन भी मिल जाते है।

    FAQs –

    1.अपना QR Code कैसे बनाये ?

    मोबाइल में QR Code Generator App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद Text, URL, Phone, Email, Sms आदि मेसे जिसके लिए भी क्यू आर कोड बनाना है, उस ऑप्शन को सिलेक्ट करे,

    अगर आपने Url को सिलेक्ट किया है तो यहाँ पर अपना Url या Link लिखे, इसके बाद आपको Code की Color और Style को सिलेक्ट करना है, और फिर Background से कौनसी फोटो को दिखाना चाहते है उस पिक्चर को गैलरी मेसे सिलेक्ट कर सकते है,

    इन सभी ऑप्शन के बाद Generate पर क्लिक करदे, फिर आपका Qr code Generate हो जाएगा, और इसे बैकग्राउंड इमेज में किस तरफ दिखानाचाहते है इसे भी सिलेक्ट कर सकते है।

    2.Barcode Scan कैसे करे

    किसी भी Barcode को Scan करने के लिए Barcode Scanner का उपयोग करना होता है, और इसे मोबाइल से भी स्कैन किया जा सकता है, इस आर्टिकल में Qr Code स्कैन करने के लिए 2 ऐप्प के बारे में बताया है उनका यूज़ करके Barcode भी Scan किया का सकता है, इसके लिया आपको दूसरे किसी स्कैनर ऐप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल नही करना होता है।

    QR Code Scan कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है, क्यू आर कोड का उपयोग अभी बहुत सारी जगह पर होता है, फेसबुक, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम आदि पर इसका उपयोग करके प्रोफाइल पर देख सकते है, और इसे साझा भी किया जा सकता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here