Telegram पर किसी को Block / Unblock कैसे करे ( 2 तरीके )

0
telegram par block or unblock kaise kare

Telegram Messenger में यूज़र्स को Chat करने के लिए तो कई सारे ऑप्शन मिलते ही है, इसी के साथ इसमें आपको Privacy & Security में भी बहुत से ऑप्शन मिलते है, अगर आप टेलीग्राम पर किसी पर्सन से बात नही करना चाहते है और वो आपको बार बार मैसेज कर रहा है तो उसे Telegram पर Block कर सकते है, इससे आपको उस पर्सन का मैसेज प्राप्त नही होता है, वैसे तो दूसरे मैसेजिंग एप्प में भी यूज़र्स को ब्लॉक वाला ऑप्शन मिल जाता है और यह नया फीचर नही है, लेकिन बहुत से लोग टेलीग्राम पर नए होते हौ उन्हें इसके जायदातर ऑप्शन के बारे में पता नही होता है

क्योकि लगभग सभी सोशल मैसेजिंग एप्प का यूजर इंटरफ़ेस अलग अलग होता है, और उनमे कई सारे ऑप्शन भी अलग अलग नाम से होते है, Telegram पर यूज़र्स को Profile Photo और Bio को Add करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसी के साथ इसमे भी Group और Channel बना सकते है इसमे Two Step Verification वाला ऑप्शन भी यूज़र्स को मिल जाता है, जिसका यूज़ करके अपने टेलीग्राम अकाउंट को अधिक सिक्योर बना सकते है।

Telegram पर Block / Unblock कैसे करे ?

Contents

टेलीग्राम पर जब आप किसी से चैट करते है तो उस पर्सन का ऑनलाइन स्टेटस भी आपको दिखता है इसी तरह उसके आपका Message Seen किया है या नही यह भी चेक कर सकते है, और जब किसी मैसेज को Forward करते है तो आपने जिस भी मैसेज को फॉरवर्ड किया है उसमे Forwarded Message लिखा दिखता है, अगर आप अपने फ्रेंड या किसी पर्सन से टेलीग्राम पर बात नही करना चाहते तो अपना Last Seen और Online Status Hide कर सकते है, इससे किसी को भी आपका Telegram का online Status नही दिखता है,

इसके अलावा अगर आप नही चाहते है कि टेलीग्राम पर कोई आपको कॉल कर तो Calls में Nobody को सेलेक्ट कर सकते है, इससे कोई भी आपको इस मैसेंजर पर कॉल नही कर पायेगा, इन ऑप्शन का यूज़ करके आप Telegram पर किसी को Block किये बिना ही उसको Ignore कर सकते है, लेकिन अगर आप इन सभी ऑप्शन का यूज़ नही करना चाहते है और अपने अकाउंट की सेटिंग ने बदलाव नही करना चाहते है तो Telegram पर ब्लॉक वाले फीचर का उपयोग कर सकते है, इससे जब आप किसी भी नंबर को ब्लॉक कर देते है, तो जिसका नंबर आपने Block किया हौ वो पर्सन आपको Message और Call नही कर पाता है,

Telegram पर किसी को Block / Unblock कैसे करे ?

मोबाइल में किसी नंबर को ब्लॉक कर सकते है और अनब्लॉक भी कर सकते है, इसी तरह ही Telegram पर भी जब आप किसी को Block कर देते है तो उसका Message आपको प्राप्त नही होते है, लेकिन अगर आप फिरसे उस पर्सन से Chat करना चाहते है तो उसे Unblock कर सकते है, और WhatsApp की तरह तरह ही टेलीग्राम पर भी यूज़र्स को ब्लॉक लिस्ट देखने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे उन सभी लोगो को देख सकते है, जिनको आपने ब्लॉक किया है, और उनको अनब्लॉक भी कर सकते है,

वैसे तो इस मैसेंजर में कुछ नए फ़ीचर भी मिलते है जो कि दूसरे मैसेंजर में नही मिलते है, Telegram पर यूज़र्स को Number Hide करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है, इससे किसी को भी आपका नंबर नही Show करता है, टेलीग्राम पर Block / unblock करने के 2 तरीको के बारे में बताने वाला हु, जो भी मेथड अच्छा लगे, उसका यूज़ कर सकते है।

Telegram पर Block कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में टेलीग्राम को ओपन करना है, इसके बाद 3 Line ( Menu ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Setting वाले ऑप्शन को चुने।
  • Settings में जाने के बाद Privacy & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on blocked user option
  • इसके बाद यहां पर आपको Blocked Users नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
telegram par block unblock karne ka tarika
  • फिर आपको Block User वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी आपको Chats और Contact वाले ऑप्शन दिखेगे, यहां पर आपने जिनसे Recently Chat की है या जिन्होने आपको मैसेज भेजा है वो दिखेगे, जिनमेसे जिस को भी ब्लॉक करना चाहते है उसके नाम पर क्लिक कर सकते है, और अगर आप Contacts मेंसे किसी को Telegram पर Block करना चाहते है तो उस Contacts वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जिसको भी Block करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद आपसे एक बार कन्फर्म करने के लिए पुछा जाएगा, कि आपने उस Number को Block करना चाहते है आपको Block User वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस तरीके से आप टेलीग्राम पर किसी को ब्लॉक कर सकते है, वैसे तो यह भी एक सरल तरीका है, लेकिन अगर आप बार बार Telegram की Setting को ओपन नही करना चाहते तो किसी के चैट से ही उसको ब्लॉक कर सकते है, इसके लिए दूसरे मेथड का यूज़ कर सकते है।

किसी को Telegram पर Block कैसे करे ?

  • टेलीग्राम को ओपन करने के बाद जिस भी पर्सन को Block करना चाहते है उसकी Chat को ओपन करे।
  • इसके बाद उसके नाम पर क्लिक करे, फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Right Side।में 3 Dot पर क्लिक करे।
  • फिर आपको यहां पर Share Contact, Edit Contact आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे Block User वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपसे एक बार और पूछा जाएगा, आपको दुबारा Block User वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Telegram पर Unblock कैसे करे ?

  • Telegram App की Setting में जाने के बाद Privacy & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और Blocked User वाले ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद यहां पर आपको Block Users की List दिखेगी, जिसको भी unblock करना चाहते है, उसके नाम पर क्लिक करे और फिर Unblock Users वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

निष्कर्ष –

Telegram पर Block / Unblock कैसे करे, टेलीग्राम में यूज़र्स को Blocked Users की List देखने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप चेक कर सकते है कि आपने कितने लोगो को ब्लोक किया है और उन्हें अनब्लॉक भी कर सकते है।

दोस्तो Telegram पर किसी को Block / Unblock कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here