Telegram Username कैसे बनाये ( टेलीग्राम पर यूजरनाम डाले )

0
telegram username kaise banaye

टेलीग्राम में अकाउंट बनाने के बाद अपना यूजरनाम भी ऐड कर सकते है, Telegram Username कैसे बनाये इसी का तरीका बताने वाला हु, अधिकतर सोशल नेटवर्किंग साइट पर यह फीचर मिलता है, Telegram पर जिस तरह आप नाम लिखते है, उसी तरह अपना यूजरनाम भी लिख सकते है, लेकिन यह दोनों अलग अलग विकल्प है,

आपके Mobile में जितने Contacts Save होते है, उनमेसे जो लोग टेलीग्राम का उपयोग करते है, उनके कॉन्टेक्ट्स इस ऐप्प में देख सकते है और चैट भी कर सकते है, लेकिन अगर किसी के फोन में आपका नंबर सेव नही है, तो वो यूजरनाम के द्वारा भी आपको सर्च करके मैसेज कर सकता है।

Telegram Username कैसे बनाये ( टेलीग्राम पर यूजरनाम डाले 2023 )

Contents

टेलीग्राम में यूजरनाम लिखने के लिए इसकी सेटिंग्स में ऑप्शन मिल जाता है, यहाँ पर Username पर क्लिक करके कुछ भी लिख सकते है, और यह एक लिंक की तरह दिखता है।

Telegram Username बनाते समय अल्फाबेट और नंबर का उपयोग कर सकते है, और यह आपका यूनिक नाम होता है, इसलिए अगर आप नाम ही यूजरनाम वाले ऑप्शन में लिखेंगे, तो वो सेट नही होगा, क्योकि वो नाम पहले से किसी ने यूज़ किया होगा, इसलिए आपको ऐसा Telegram Username Set करना होगा, जिसे पहले से किसी ने अपने अकाउंट में यूज़ न किया हो, तभी उसे अपने अकाउंट में ऐड कर पाएंगे।

टेलीग्राम में यूजर्स को Global Search मिलता है, इससे आप किसी भी यूजर, चैनल का नाम लिखकर सर्च कर सकते है, इस Search में आप किसी का Name लिखकर सर्च करते है, तो उस नाम के बहुत से यूजर और चैनल दिखने लगते है, लेकिन अगर आप किसी का टेलीग्राम यूजरनाम लिखकर सर्च करेंगे तो आपको सिर्फ उस पर्सन का प्रोफाइल ही दिखेगा, जिसका आपने Username लिखा है।

Telegram Username कैसे बनाये

  • Telegram App में Menu पर क्लिक करना है, इसके बाद में Settings पर क्लिक करदे।
tap on username option
  • यहाँ पर Username विकल्प दिखेगा और इसमे None सिलेक्ट होगा, इसपर क्लिक करे।
  • अभी आपको अपना Telegram Username एंटर करना है, जैसा कि मैने बताया कि आप A – Z तक के कोई भी अल्फाबेट और 0 – 9 तक के नंबर का उपयोग करके अपना Unique name बना सकते है, इसमें Minimum 5 Character होने चाहिए।
telegram username banane ka tarika
  • इसके बाद अपना यूजरनाम लिखने के बाद उसके आगे Available लिखा दिखेगा, आपको Right Icon पर क्लिक कर देना है।

Telegram का Username कैसे Change करे

टेलीग्राम में यूजरनाम सेट करने के बाद इसे बदल भी सकते है, और इसमें कुछ भी लिख सकते है, जिस तरह Facebook, Snapchat आदि में Username Change करने वाला ऑप्शन मिलता है उसी तरह ही टेलीग्राम में भी ऑप्शन मिल जाता है।

  • टेलीग्राम की सेटिंग्स में जाने के बाद अपने Username पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपको अपना पहले से सेट किया हुआ नाम दिखेगा, इसपर क्लिक करके इस यूजरनाम को रिमूव करदे और फिर यहाँ पर अपना नया Telegram Username लिखकर सेव करदे।
  • आप जब आप यूजरनाम बदल देंगे, तो पहले वाला नाम डिलीट हो जाएगा, उसकी जगह पर दूसरा नाम जो आपने सेट किया है वो ही टेलीग्राम की सेटिंग्स में दिखेगा, और इसी के द्वारा आपको कोई सर्च के द्वारा आपकी प्रोफाइल को देख सकते है।

अपना Telegram Username कैसे हटाये ?

अपने टेलीग्राम यूजरनाम को रिमूव भी कर सकते है, यानी कि इस ऑप्शन में None सिलेक्ट कर सकते है, अधिकतर सोशल मीडिया ऐप्प में यूजर आईडी को सेट करने के बाद उसे हटा नही सकते है बल्कि यूजर आईडी को बदल सकते है, लेकिन Telegram में Username को हटाया जा सकता है।

  • Telegram App की Settings में अपने यूजरनाम पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहाँ पर आपको अपना यूजरनाम लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करके इसे पूरा रिमूव करदे, और Right Icon पर क्लिक करे।
  • अभी आपके Telegram Username में None लिखा दिखाई देगा, इससे कोई भी सर्च में आपका यूजर आईडी लिखकर सर्च करेगा तो उसे आपकी प्रोफाइल Search में नही दिखाई देगी, और आपने जो यूजरनाम रिमूव कर दिया है, उसे कोई भी दूसरा यूजर अपने अकाउंट पर यूज़ कर सकता है।

जब आप अपना कोई टेलीग्राम चैनल बनाते है तो वहाँ पर भी आपको Public Link सेट करने के लिए ऑप्शन मिलता है, इस लिंक में भी आप अपने चैनल का यूजरनाम लिखते है, और Public Link में द्वारा कोई भी आपके Telegram Channel को जॉइन कर सकता है, अधिकतर लोग अपने Telegram Channel के सब्सक्राइबर को बढ़ाने के लिए इस पब्लिक लिंक को फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर आदि बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी साझा करते है।

FAQs –

1.Telegram Username क्या है ?

टेलीग्राम यूजरनाम एक यूनिक यूजर आईडी होती है, जो सभी यूजर्स की अलग रहती है, इससे आप अपने फ्रेंड्स या किसी भी यूजर को टेलीग्राम सर्च के द्वारा आसानी से फाइंड कर सकते है।

2.Telegram Account का Name कैसे बदले ?

अपने टेलीग्राम अकाउंट का नाम बदलने के लिए Settings में जाने के बाद 3 Dot पर क्लिक करके Edit name पर क्लिक करे, यहाँ पर First Name और Last name को बदल सकते है, फर्स्ट नाम लिखना जरूरी है जबकि लास्ट नाम ओपीशनल है जिसमें नाम लिखना जरूरी नही है, अपना Account का नाम बदलने के बाद सेव करदे।

3.क्या टेलीग्राम अकाउंट पर फोटो लगा सकते है ?

हां, इसमें भी यूजर्स को प्रोफाइल फोटो सेट करने वाला फीचर मिलता है, यह फोटो आपके प्रोफाइल पर दिखती है, अपने अकाउंट पर Photo Set करने के लिए सेटिंग्स में Set Profile Photo पर क्लिक करे, इसके बाद कैमरा या गैलरी से फ़ोटो को अपलोड करना चाहते है, उस ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपको अपनी फोटो को सिलेक्ट करना है।

4.Telegram Name और Username में क्या अंतर है ?

टेलीग्राम नाम और टेलीग्राम यूजरनाम दोनो ऑप्शन अलग अलग है, आप अपने अकाउंट में कोई भी नाम रख सकते है, और दूसरे यूजर के नाम की तरह है तो भी इससे फर्क नही पड़ता है, जबकि अगर किसी यूजर ने कोई Username सेट कर रखा तो ऐसे यूजरनाम को आप अपने अकाउंट पर सेट नही कर सकते है।

Telegram Username कैसे बनाते है इसके बारे में इस पोस्ट में पूरी जानकारी बताई है, इस सोशल नेटवर्किंग से संबंधित पोस्ट को साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here