WhatsApp पर Bold Italic Style में कैसे लिखे ? व्हाट्सएप्प का फॉण्ट बदले

0
whatsapp par bold italic style me kaise likhe

WhatsApp Par Bold, italic Style Me Kaise Likhe, whatsApp Message का फॉण्ट स्टाइल कैसे Change करे, अगर आप व्हाट्सएप्प यूज़ करते है तो अपने दोस्तों के साथ मे चैट करते ही होंगे और आपने किसी न किसी whatsapp group join किया ही होगा, और आपने देखा होगा की व्हाट्सएप्प पर बहुत से लोग bold letter लिखकर मैसेज भेजते है और कुछ लोग italic style में भी मैसेज करते है लेकिन क्या ऐसा संभव है

और WhatsApp पर Bold, italic में मैसेज किया जा सकता है तो इसका जवाब है हा ऐसा कर सकते है,और इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को इंटरनेट से डाउनलोड करने की जरूरत नही है और न ही किसी साइट पर जाने की जरूरत है इस पोस्ट में आपको Whataapp Par Bold, Italic, Strikethrough Style Me Likne Ka Tarika बताने वाला हु।

WhatsApp पर Bold/ Italic/ Skrithought Style में कैसे लिखे ?

Contents

आपने अपने बहुत से दोस्तो को whatsapp पर Bold, Italic आदि स्टाइल में लिखते देखा होगा लेकिंन सभी लोगो को पता है कि whatsapp अपने अभी यूज़र्स को एक ही प्रकार की फॉन्ट प्रोवाइड करता है

फिर क्या ऐसा संभव है की whatsapp पर bold, italic, Strikethrough आदि स्टाइल में लिखा जा सके तो इस सवाल का जवाब है हा आप ऐसा कर सकते है बोल्ड लेटर का इस्तेमाल शिर्षक या कोई महत्वपूर्ण बात के लिए किया जाता है,

लगभग सभी लोग अपने दोस्तो के साथ मे व्हाट्सएप्प पर बात करते है तो उनका कभी कभी मन करता है कि खास हम अपने मैसेज को bold style में टाइप कर सकते है तो ऐसा किया है सकता है और सिर्फ message bold में नही नही बल्कि italic और Strikethrough style में भी लिखा जा सकता है,

और इसके लिए किसी भी अप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल नही करना होगा बिना कीसी अप्प का उपयोग किये ही WhatsApp Message स्टाइल को बदल सकते है बहुत से लोग इंटरनेट पर WhatsApp Par Cursive Writing Kaise Kare ऐसा लिखकर सर्च करते है तो इस पोस्ट में आपको इसी का तरीका बताने वाला हु।

WhatsApp Message Me Bold, Italic Text Kaise Likhe ( Without Any App)

व्हाट्सएप्प मैसेज को स्टाइलिश बनाने के लिए बहुत से अप्प्स है और बहुत से कीबोर्ड भी है जिनसे whatsapp की font को stylish किया जा सकता है

लेकिन इस पोस्ट में आपको किसी अप्प के बारे मे और कोई भी कीबोर्ड को डाउनलोड किये बिना ही WhatsApp Message को Bold, Italic करने के तरीके के बारे में बताने वाला हु मतलब की आप अपने मोबाइल के साधारण कीबोर्ड से ही whatsapp par Bold / Italic letter लिख सकते है,

वैसे तो लगभग सभी लोग व्हाट्सएप्प पर बोल्ड और इटैलिक लेटर लिखने के लिए या फॉन्ट स्टाइल बदलने के लिए कीबोर्ड अप्प का ही यूज़ करते है और इंटरनेट पर बहुत सारे स्टाइलिश फॉन्ट कीबोर्ड अप्प उपलब्ध भी है लेकिन मेसे कुछ ही लोग होंगे

जो ये बात जानते है कि किसी भी थर्ड पार्टी कीबोर्ड को कभी भी अपने मोबाइल में डाउनलोड नही करना चाहिए क्योंकि आप जिस भी कीबोर्ड अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते है

और उसे default keyboard की जगह पर सेट कर देते है तो उस कीबोर्ड से आप जो भी टाइप करते है वो सब उसमे स्टोर होता जाता है और अगर अपने किसी भी अकाउंट में पासवर्ड एंटर करते समय उसी कीबोर्ड का यूज़ करते है

तो वो उसको डाटा में स्टोर कर लेता है और फिर वो कभी भी आपके अकाउंट में लॉगिन करके उसे एक्सेस कर सकता है इसलिए थर्ड पार्टी कीबोर्ड अप्प का यूज़ कभी भी नही करना चाहिए।। और इस पोस्ट में भी बिना किसी कीबोर्ड अप्प के Whatsapp Par Bold / Italic Me Likhne Ka Tarika बताने वाला हु।

WhatsApp Par Bold, Italic Style Me Kaise Likhe – Change WhatsApp Font Style

whatsapp पर bold italic में मैसेज कैसे टाइप करें, इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है लेकिन उससे पहले में आपको bold,Italic और Skirtgought Style क्या होती है उसके बारे में थोड़ा शार्ट में बता हु,

साधारण शब्दो से जो थोड़े गहरे और डार्क होते है तो उन्हें बोल्ड लेटर कहते है, italic Style में लिखा टेक्स्ट तिरछा टेक्स्ट होता है आपने बहुत सी जगह पर तिरछा टेक्स्ट लिखा हुआ देखा होगा ये देखने मे बहुत जाएदा अच्छा और स्टाइलिश लगता है,

और Strikethrough स्टाइल के लिखे टेक्स्ट में बीच से एक रेखा खीची हुई रहती है,जब आपसे कोई शब्द गलत लिखा हो जाता है तो उसपर बीच मे लाइन खींच देते है

जिसका मतलब होता है कि वो शब्द गलत लिखा है ऐसा व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजते समय भी कर सकते है अगर आप अपने दोस्त को कोई मैसेज करते है और उसमे जो शब्द गलत लिखे हुए है उन्हें Strikethrough style के द्वारा बता सकते है इससे आपका फ्रेंड समझ जाएगा कि आपके मैसेज में लिखे कौन कौन से शब्द गलत यनय wrong है।

WhatsApp Par Bold Me Kaise Likhe Or Type Kare

WhatsApp Message को Bold में टाइप करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp messenger को ओपन करे फिर अपने उस दोस्त के इनबॉक्स में जाये जिसे बोल्ड लेटर में मैसेज भेजना चाहते है फिर उसके चैट में जाने के type a messages पर क्लिक करे।

whatsapp par bold me ikhe
  • व्हाट्सएप्प में बोल्ड लिखने के लिए अपने कीबोर्ड से सबसे पहले * टाइप करें और फिर वो शब्द लिखे जिसे बोल्ड दिखाना चाहते है और फिर उसके बाद दुबारा * टाइप करें यानी कि किसी भी टेक्स्ट को अगर bold font में लिखना है तो उसके लिए ये तरीका है।

*Bold Letter*

यहां पर आप bold letter की जगह जो शब्द लिखकर अपने दोस्त को WhatsApp पर मैसेज करेगे वो ऑटोमटिकॉली बोल्ड में बदल जायेगा।

व्हाट्सएप्प पर दोस्त के इनबॉक्स में जाने के बाद उसे जो भी मैसेज बोल्ड लेटर में भेजना चाहते है वो मैसेज * और * इन दोनों स्टार के बीच मे लिखे और फिर सेंड आइकॉन पर क्लिक करदे।

Note – मैसेज के पहले और बाद में स्टार का सिंबल लगाना है और बिना स्पेस दिए स्टार का सिंबल लगाना है। यानी * ये सिंबल लगाते समय स्पेस नही देना है यानी जगह नही छोड़नी है।

WhatsApp Par Italic Style Kaise Likhe

whatsapp पर italic Style में मैसेज टाइप कैसे करते है ये जानना चाहते है तो बताना चाहूंगा कि जैसे कि व्हाट्सएप्प पर बोल्ड लेटर लिखा जा सकता है वैसे ही इसपर bold, italic में भी लिख सकते है इसके लिए भी किसी तरह की कोई अप्प को यूज़ नही करना होगा सिर्फ नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले अपने जिस दोस्त को इटैलिक स्टाइल में मैसेज करना चाहते है उसके इनबॉक्स में जाये अगर ग्रुप में इटैलिक स्टाइल में मैसेज भेजना चाहते है, तो उस ग्रुप में जाये और फिर type आ मैसेज पर क्लिक करे।
italic me message kaise likhe aur bheje
  • फिर इटैलिक स्टाइल में व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजने के लिए कीबोर्ड से पहले _ ये सिंबल लिखे और फिर जो मैसेज इटैलिक स्टाइल में भेजना चाहते है वो मैसेज लिखे और फिर उसके बाद _ ये सिंबल दुबारा टाइप करें, और फिर सेंड आइकॉन पर क्लिक करदे।
whatsapp par italic style me kaise likhe

इस तरह आप आसानी से whatsapp पर bold, italic style में message भेज सकते है।।

WhatsApp Par Strikethrough Style Me Kaise Likhe ( Type Kare )

  • whatsapp पर Strikethrough style भी लिखा जा सकता है इसके लिए भी किसी भी कीबोर्ड अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड नही करना होगा और साधारण कीबोर्ड से ही कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
whatsapp par strikethrough style-me likhe
  • अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प को ओपन करे और फिर अपने दोस्त के इनबॉक्स में जाये और उसको सकृतथौ स्टाइल मर मैसेज भेजने के लिए कीबोर्ड से ~ ये सिंबल टाइप करें और फिर जिस मैसेज को Strikethrough Style में लिखना चाहते है वो मैसेज टाइप करें और फिर ~ ये सिंबल दुबारा टाइप करें और सेंड पर क्लिक करदे।
strikethough style me message type kare

इस तरह व्हाट्सएप्प पर Strikethrough में लिखा जा सकता है।

WhatsaApp Ka Font Kaise Badle or Change Kare

whatsapp पर Bold, italic और Strikethrough font में लिखने के बारे में तो जायदातर लोग जानते ही है लेकिन क्या आपको पता है कि whatsapp font को भी बदला जा सकता है ये फॉन्ट स्टाइल थोड़ा अलग दिखता है मतलब की व्हाट्सएप्प पर जो मैसेज भेजते है उसमे जो फॉन्ट होती है उससे ये फॉन्ट स्टाइल थोड़ा अलग और स्टाईश दिखता है।

whastapp par stylish message likhne ka tarika

व्हाट्सएप्प पर फॉण्ट चेंज करने के लिए लिए अपने उस दोस्त के इनबॉक्स में जाए जिसको मोनोस्कोप स्टाइल में मैसेज भेजना चाहते है फिर कीबोर्ड से` ये वाला सिंबल 3 बार टाइप करें और फिर वो मैसेज टाइप करें जिसकी फॉण्ट बदलना चाहते है और फिर दुबारा से `ये सिंबल 3 बार लिखे

whatsapp par italic style me kaise likhe

Example – “`अपना मैसेज यहां पर लिखे“ `

अपना मैसेज यहाँ पर लिखा है उसकी जगह पर आप जो भी टेक्स्ट की फॉण्ट स्टाइल बदलना चाहते है वो टेक्स्ट लिख सकते है।

Conclusion

Whatappp पर bold italic Strikethrough मे स्टाइल में कैसे लिखते है ये पता चल ही गया है और इसके लिए आपको अपने मोबाइल में किसी भी तरह का कोई भी अप्प डाउनलोड नही करना होगा बिना किसी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड किये ही व्हाट्सएप्प पर स्टाइलिश मैसेज भेज सकते है।

दोस्तो whatsapp par Stylish Messages Kaise Kare, WhatsApp पर bold italic में कैसे लिखे ये सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी साझा करें और ऐसी और भी व्हाट्सएप्प से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here