YoYo App क्या है ? YoYo Chatroom को कैसे यूज़ करे और चलाये

0
yoyo app kya hai yoyo chatroom ko kaise use kare

Yoyo app क्या है और कैसे यूज़ करे, इंटरनेट पर बहुत से सोशल मीडिया एप्प्स जैसे facebook, twitter, snapchat, instagram आदि उपलब्ध है लेकिन क्या आपको पता है कि इनके अलावा और भी बहुत से एप्प्स है जिनका इस्तेमाल करके आप नए नए दोस्त बना सकते है और इनपर नए दोस्त बनाना जाएदा आसान होता है।

yoyo एक best stranger chat app है जिसका इस्तेमाल नए नए लोगो से मिल सकते है और उन्हें दोस्त भी बना सकते है बहुत से लोगो के जाएदा friend नही होते है

और वो ऑनलाइन लोगो के साथ मे दोस्ती करना चाहते है और बहुत बार ऐसा देखा भी गया है कि online friend बनाना offline friends बनाने से जाएदा आसान है क्योकि इसमे आपको उस person के बारे में जाएदा नही जानना पड़ता,

इसलिए आप भी अगर ऑनलाइन नए नए लोगो से दोस्ती करना चाहते है तो इसमें yoyo एप्प आपकी help कर सकता है इसका इस्तेमाल करके आप नए लोगो से मिल सकते है और उनके साथ मे chatroom में जाकर वॉइस चैट भी कर सकते है।

YoYo App क्या है ? What is YoYo Chatroom App In Hindi

Contents

जैसा की मैंने बताया YoYo एक stranger chatting app है जहां पर आप नए लोगो से मिल सकते है और उनके साथ मे voice chat भी कर सकते है। यहां पर आपको तरह तरह के Yoyo chatroom मिलते है जहां पर आप जाकर नए नए लोगो से मिल सकते है लेकिन क्या आप चैटरूम के बारे में जानते है अगर नही तो chatroom जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ये एक ऐसा रूम या ब्रॉड होता है

जहां पर हम अपने दोस्तों के साथ मे chat यानी कि बाते कर सकते है chatroom में आपको seat मिलती है जायदातर app रहते है वो अपने chatroom में 8 seat ही देते है यानी कि एक चैटरूम में आपको 8 सीट मिलती है

जहां पर आप अपने दोस्तों को बैठा सकते है और उनके साथ मे voice chat कर सकते है chatroom में और भी बहुत सारे फीचर रहते है जैसे यहां पर आप song भी play कर सकते है और अगर कोई व्यक्ति आपसे गलत तरीके से बात कर रहा है जो आपको पसंद नही आ रहा है तो chatroom में हमे kickout वाला option भी मिलता है जहां से आप उस व्यक्ति को अपने चैटरूम से निकाल सकते है

ऐसे ही और भी बहुत सारे फीचर जैसे किसी को admin बनाना या किसी को admin से removed करना, chatroom games आदि हमे yoyo app में मिलते है yoyo में आप फ़ोटो और वीडियो में status भी डाल सकते है और अपनी audio भी यहां पर share कर सकते है। और इसपर आप किसी को folllow भी कर सकते है

और कोई भी आपको इसमे folllow कर सकता है। yoyo app में आप chatroom बनाने के साथ साथ आपको बहुत सारे फ़ोटो ओर वीडियो funny jokes, song status, love quotes आदि मिलते हसि और इसमें आपको whatsapp status भी मिलते है

जिन्हें आप अपने whatsapp पर share कर सकते है यानी कि status में डाल सकते है। yoyo में अभी आप hindi, arabic, tamil, telgu, indonesion language में भी chatroom बना सकते है।

yoyo app में आप whatsapp status, romantic status, love shayari आदि को download कर सकते है और share भी कर सकते है। इसमे आप अपने friends के द्वारा भी upload किये गए whatsapp status को डाउनलोड कर सकते है। ऐसे ही और भी बहुत सारे फ़ीचर है जो yoyo App में आपको मिलते है।

YoYo App को कैसे Use करे ?

yoyo app के बारे में आप जान ही गए होंगे कि इसमे आपको क्या क्या फ़ीचर्स मिलते है और आप किस तरह इससे अलग अलग country के लोगो से मिल सकते है और उनके साथ मे बाते कर सकते और उन्हें दोस्त बना सकते है लगभग सभी stangers app ओर video calling app में gifting वाला ऑप्शन रहता है जहां से आप gifting भी कर सकते है

मतलब की yoyo में भी अलग तरह के गिफ्ट्स जैसे chocolate, rose, ice creme, ring, crown, cake, bike, car, heart आदि रहते है जिन्हें आप अगर किसी को send करना चाहते है तो इसके लिए आपको coin चाहिए होते है और coin के लिए आपको रिचार्ज करना होता है। लेकिन अगर आप रिचार्ज नही भी करना चाहते है तो भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। yoyo भी दूसरे stranger app के जैसा ही है

और इसमें आपको chatroom games भी मिलते है जिन्हें आप chatroom में अपने दोस्तों के साथ मे खेल सकते है। यहां पर आपको अलग अलग level में अलग अलग तरह के rewards मिलते है जैसे आपका level 5 होता है तो 5 candy, level 10 पे yoyo frame, level 35 पे car आदि,

Yoyo App को कैसे चलाए ? और Chatroom कैसे बनाये

  • Yoyo App को use करने के लिए सबसे पहले आपको इसका एप्प अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है इसे अभी तक 5 millions से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 3.8 है।।
  • Yoyo अप्प को डाउनलोड और install करने के बाद ओपन करे फिर आपको यहां पर sign in करने के लिये कहा जायेगा यहां पर आप email address से और facebook से भी sign in कर सकते है।
  • जब आप yoyo app में sign in कर लेंगे तब आपको यहां पर homepage में आपने फॉलो की उन लोगो के chatroom show होंगे और trending page पर वो chatroom show करेगे जो trend में है और यहां पर बहुत सारे ऑप्शन जैसे explore, moment, message, me etc दिखेगे
  • Explore ऑप्शन पर क्लिक करके आप यहां से chatroom को सर्च कर सकते है और अपनी country ही नही बल्कि दूसरी country के chatroom दूसरी country के chatroom भी यहां पर show करेंगे।
  • Moment ऑप्शन में आप उन लोगो के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट, फ़ोटो और वीडियो को देख सकते है जिन्हें आपने फॉलो किया हुआ है। और यहां पर trending में उन लोगो के status भी show करेगे जो trend कर रहे है।
  • Message वाले ऑप्शन पर क्लिक करके यहां पर आप अपने दोस्तों के द्वारा आये हुए संदेश को देख सकते है और आपके कौन कौन दोस्त है और आपको किन लोगों ने gift send किये है और आपकी पोस्ट पर किन लोगों ने लाइक और कमेंट किया है पोस्ट शेयर की है वो भी यहां पर देख सकते है।
  • Me ऑप्शन में आपको अपनी प्रोफाइल दिखेगा यहां से आप अपनी प्रोफाइल को एडिट भी कर सकते है जैसे नाम बदल सकते है एकाउंट जोड़ सकते है, country , gender आदि भी select कर सकते है और यहां पर आप ये भी देख सकते है
  • कि किन लोगों ने आपको folllow किया है और किन लोगों को आपने follow किया है आपको जिन लोगो ने folllow किया है वो fans में और आपने जिन लोगों को follow किया है वो folllowing में show होते है।।
  • Yoyo में आप अपना chatroom भी बना सकते है इसके लिए आपको homepage पर create a room वाला ऑप्शन मिलता है उसपर क्लिक करना है।
  • और फिर आपको room tag choose करना है यहां पर आप chat, love, song, game, shayari आदि choose कर सकते है और फिर अपने रूम का नाम डालना है और room image अपलोड करनी है और फिर save पर क्लिक कर देना है।
  • आपका yoyo chatroom successfully create हो जाएगा और फिर यहाँ पर आप अपने दोस्तों को भी invite कर सकते है और उनके साथ मे बाते कर सकते है और song play कर सकते है।

इस तरह दोस्तो आप आसानी से yoyo app का use कर सकते है।

Conclusion –

दोस्तो yoyo app क्या है, yoyo app में chatroom कैसे बनाये और कैसे उसका उपयोग करे ये भी इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल ही गया होगा ये इंटरनेट से जुड़ी जानकारी आपको अगर अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और इस पोस्ट में अगर आपको कुछ समझ न आया हो तो कमेन्ट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here