Netflix क्या है? Netflix Account कैसे बनाये और Use कैसे करे

0
netflix kya hai netflix account kaise banaye aur use kaise kare

Netflix क्या है और कैसे यूज़ करे। अगर आपको online movie देखनी है या tv show देखना चाहते है तो netflix का इस्तेमाल कर सकते है netflix में आपको unlimited films & tv programs hd और ultra hd quality में मिलते है

phone में movies देखने के लिए आप किसी third party app या site का इस्तेमाल करते थे तो अब आपको ऐसा नही करना होगा netflix से आप computer, laptop और मोबाइल किसी भी device में film और tv show देख सकते है।

जायदातर लोग offline movies देखना पसंद करते है यानी movie को डाउनलोड करने के बाद उसे free time में देखना पसंद करते है तो इसमे भी ये App आपकी मदद कर सकता है netflix में आप movies और tv show को डाउनलोड भी कर सकते है और offline यानी इंटरनेट न होने पर भी उनको watch कर सकते है।

Netflix क्या है ? What Is Netflix In Hindi

Contents

Netflix दुनिया की सबसे बडी ऑन-डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जहाँ पर आप tv show, movies, video आदि देख सकते है ये टीवी एपिसोड और फिल्में देखने की पॉपुलर एप्प है Netflix का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमे अकाउंट बनाना होता है यहां पर आपको basic, standard, premium 3 प्लान मिलते है

इनमेसे किसी भी plan को select कर सकते है basic plan में hd और ultra hd video available नही होते है और आप एक समय पर एक ही स्क्रीन में वीडियो देख सकते है। इसका monthly price 500 rs है standard plan में hd aur ultra hd वीडियो उपलब्ध होते होते है और same time में 2 screen में वीडियो देख सकते है। इसमे 650 rs monthly देने होते है

premium plan में भी hd और ultra hd quality में movies, tv show देख सकते है और एक ही समय पर 4 स्क्रीन में वीडियो देख सकते है इस प्लान का 800 rs monthly चार्ज देना होता है। अगर आप पहली बार netflix को use कर रहे है यानी नए user है तो आपको one month औए free subscription मिलता है

यानी आप 1 month netflix को free में इस्तेमाल कर सकते है और फिर अगर continue इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको next month जो भी plan आपने लिया है उसका charge देना होगा। android phone में movies देखने के लिए वैसे तो और भी बहुत सी एप्लीकेशन है

लेकिन उनमे हमे हमारी पसंद की सभी मूवीज और शो नही मिलते है और उनमेसे जायदातर paid apps है

Netflix Account कैसे बनाये ?

  • अगर Netflix को use कैसे करे यही जानना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसपर account बनाना होगा इसके लिये अपने phone में netflix का app google play store से download करे या यहां से कर सकते है।
netflix-me-account-kaise-banaye
  • Netflix app download और install करने के बाद open करे फिर आपको join for a free month वाला option दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
tap-on-see-the-plan-option-in-netflix
  • फिर आपसे plan choose करने के लिए बोला जाएगा। see all plan पर क्लिक करे।
select-netflix-plan-and-continue
  • यहां पर आपको basic, standard, premium 3 plan दिखेगे और उनके बारे में सारी जानकारी भी लिखी होगी फिर जिस भी plan को select करना चाहते है उसपर क्लिक करदे और continue पर क्लिक करे।
tap-on-continue-option-in-netflix
  • फिर 2nd step में आपसे account create करने के लिए बोला जाएगा। और netflix account को आप laptop, computer, tablet, mobile आदि किसी भी device में use कर सकते है continue ऑप्शन को choose करे।
enter-email-password-and-continue

फिर आपसे email और password enter करने के लिए बोला जाएगा। email में अपना email id डाले और password में alphabet, number एयर symbol में password डाले और ऐसा password enter करे जो आपको आसानी से याद रहे और दूसरों के लिए मुश्किल हो और फिर continue पर क्लिक करदे।

  • Now 3rd step में आपको payment detail जोडने के लिए बोला जाएगा। यहां पर आपको credit card या debit card की डिटेल डालनी है।
netflix-ko-kaise-use-kare

1.credit और debit card पर क्लिक करने के बाद first name में अपना नाम
डाले

2.और last name में अपना surname डाले आप यहां पर जो नाम डाल रहे है वो card में भी same होना चाहिए

3.और फिर card number में credit या debit card का number डाले

4.expiry date में card की expiry month और year डाले

5. security code (CVV) में debit card या credit card का 3 digit का cvv number डाले ये cvv number card के पीछे लिखा रहता है।

6.I agree – सभी डिटेल सही से fill के बाद i agree वाले बॉक्स पफ क्लिक करदे।

7.और फिर एक बार check करले की आपने सभी detail से सही से fill की है और start membership वाले option पर क्लिक करदे।

  • आपको will you watch with other device वाला option दिखेगा इसमे आप जिस भी दूसरे device में netflix को use करना चाहते है वो सेलेक्ट करे।
  • फिर who will be watching netflix में कौन कौन video को देखेगा वो select करना है इस step के बाद आपका netflix account create हो जाएगा।

Netflix कैसे use करे ?

नेटफ्लिक्स अकाउंट बनाने के बाद जो सवाल बहुत से लोगो के मन मे आता है वो ये की Netflix कैसे चलाये तो इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है कोई भी आसानी से इसको चला सकता है।

अपने phone में Netflix app को open करे फिर homepage पर आपको बहुत सी movies, shows, video दिखेगे और इनके सामने डाउनलोड आइकॉन भी दिखेगा इसपर क्लिक करके आप इनको डाउनलोड भी कर सकते है।

जिस भी movies या show को देखना चाहते है उसपर क्लिक करके देख सकते है।

Search – इस option का इस्तेमाल करके आप अपनी पसंद की कोई भी movies या tv shows को find कर सकते है।

Coming soon वाले ऑप्शन में आपको वो सभी movies और show दिख जायेगे जो release होने वाले होंगे।

Downloads option में आप अपने द्वारा डाउनलोड की गई सभी वीडियो को देख सकते है

नेटफ्लिक्स के फायदे –

  1. Netflix में आपको movies और show का इंतजार नही करना होता है। इसमे कुछ भी कभी भी देख सकते है।
  2. इसमे कोई advertisement भी नही होते है जिससे आपका कम time spend होता है।
  3. netflix में आप अपने family member के लिए अलग अलग profile बना सकते है और इसमे आपकी viewing history के हिसाब से यानी आपने क्या क्या देखा है उस हिसाब से आपको movie suggest की जाती है
  4. नेटफ्लिक्स एप्प को अपने किसी भी डिवाइस जैसे फ़ोन, टैबलेट, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि में इस्तेमाल कर सकते है।

दोस्तो नेटफ्लिक्स क्या है, netflix app को कैसे use करे ये आप सीख ही गए होंगें netflix को download कैसे करे वाला ये article अगर आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे अपने दूसरे दोस्तो ले साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर share जरूर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here