Paytm Fixed Deposit Account कैसे ओपन करे ( पेटम एफडी )

0
paytm fixed deposit account kaise open kare in hindi

Paytm Fixed Deposit Account Kaise Open Kare, किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल्स पेमेंट, ट्रैन और बस टिकट बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग आदि किसी भी प्रकार की पेमेंट करने और किसी से पेमेंट रिसीव करने में बैंक अकाउंट का यूज़ होता है

वैसे तो कोई भी पर्सन आसानी से आधार कार्ड और पैनकार्ड से बैंक अकाउंट ओपन कर सकता है लेकिन बैंक अकाउंट भी अलग अलग प्रकार के होते है, इसलिए अगर आप बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते है तो पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपको कौनसा वाला अकाउंट जैसे सेविंग, करंट, सैलरी आदि ओपन करना है,

इन सभी अकाउंट में अलग अलग सुविधाएं यूज़र्स को मिलती है, पेटम पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करना बहुत सरल है और इसके लिए आपको कही पर जाने की आवश्कता नही होती है बल्कि अपने मोबाइल से ही पेमेंट बैंक अकाउंट ओपीएम कर सकते है इसके बारे मैंने पोस्ट किया है जिसे यहां से रीड कर सकते है।

Paytm Fixed Deposit Account Kya Hai ?

Contents

लगभग सभी बैंक्स अपने ग्राहकों को Fixed Deposit ( FD ) Account खोलने की सुविधा देती है, जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें आप जो पैसे जमा करते है वो एक निश्चित अवधि ले लिए होते है, सरल शब्दों में कहा जाए तो फिक्स्ड डिपॉज़िट अकाउंट की अवधि 6 मंथ से लेकर 12 मंथ की होती है,

और कितने भी अवधि के लिए इसमे पैसे जमा किये जा सकते है जितने जाएदा समय के लिए FD करते है उतना ही जाएदा ब्याज पैसों पर मिलता है, इसमे निर्धारित ब्याज की दर 5% से 11% तक होती है,सभी बैंक्स में FD पर अलग अलग इंटरेस्ट रेट मिलती है,

इस अकॉउंट का एक फायदा ये होता है कि इसमे आपके पैसे जमा भी रहते है और आपको उनपर ब्याज भी मिलता है, लेकिन उन पैसों को निश्चित अवधि से पहले नही निकाला जा सकता है अगर किसी कारण से आप अपने fixed Deposit Account से पैसे निकालना चाहते है

तो उसके लिए आपको बैंक को इसके बारे में बताना होता है और इसके लिए बैंक द्वारा कुछ चार्ज भी लगता है, इसी तरह paytm fixed deposit account ओपन करने की सुविधा देता है,

जिसका यूज़ करके कोई भी अपने मोबाइल से पेटम में एफडी करा सकता है, इसमे एफडी कराने के बहुत से फायदे है, जैसे कि इसकी मिनिमम एफडी बुकिंग केवल 100 रूपए की है, जिसे आप अपने इसके पेमेंट बैंक से करा सकते है, और इसमे जब आप अपना paytm fixed deposit account क्लोज करते है तो इसके लिए कोई पेनल्टी या चार्ज भी नही लगता है।

Paytm Fixed Deposit Account Kaise Khole ? Open Kare

वैसे तो किसी भी बैंक में FD कराने के लिए इसका फॉर्म फील करना होता है लेकिन पेटम में आप मोबाइल से ही ऐसा कर सकते है, paytm fixed deposit account में 12 Month पर 6.5% इंट्रेस्ट मिलता है यहां पर आप interest table भी देख सकते है जिसमें आपकल 7 days से 365 डेज तक की सभी इंट्रेस्ट रेट शो करती है

और जैसा कि मैंने बताया कि paytm FD को क्लोज करने और मनी को रिडीम करने पर कोई भी पेनल्टी चार्जेज नही लगते है, अगर आप भी पैसों को सुरक्षित रखना चाहते है और उनपर ब्याज भी प्राप्त करना चाहते है तो ये एक अच्छा तरीका है और इससे आप कभी भी उन पैसों को निकाल भी सकते है जिसके लिए कोई भी चार्ज नही देना होगा।

Paytm FD Account Requirements –

  1. पेटम बैंक में अकाउंट होना चाहिए और Kyc भी होनी चाहिये।
  2. पेमेंट बैंक वॉलेट में उतने पैसे होने चाहिए जितने की FD करनी है
  3. आपका अकाउंट वेरीफाई होना जरूरी है जिसमे kyc complete होनी चाहिए
  4. इसमें एफडी करने के लिए कुछ शर्तें है जिनको आपको फॉलो करना होगा।

Paytm Fixed Deposit Account ( FD ) Kaise Open Kare ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पेटम अप्प को ओपन करना है फिर यहां पर payment bank वाला ऑप्शन शो होगा उसपर क्लिक करदे,अगर आपने अपने पेटम अप्प्स को अपडेट नही किया है तो पहले कसे अपडेट करले, एंड्राइड यूज़र्स गूगल प्लेस्टोर से इसे अपडेट कर सकते है, या यहां से भी कर सकते है।
  • फिर आपसे passcode एंटर करने के लिए कहा जाएगा, अपने पेमेंट बैंक का पासकोड एंटर करे , फिर यहां पर बहुत सारे ऑप्शन शो करेगे और स्क्रॉल करने पर यहां पर create a new paytm fixed deposit account वाला ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • उसके बाद यहां पर enter amount वाला ऑप्शन शो होगा जिसमे आप जितने भी रुपए का FD खोलना चाहते है उतना अमाउंट के एंटर कर सकते है लेकिन आप यहां पर जितना भी अमाउंट एंटर करेगे उतने बैलेंस पेमेंट बैंक में होना जरूरी है, अमाउंट एंटर करने के बाद में proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अभी आपका paytm fixed deposit account opening की प्रोग्रेस चलने लगेगी जिसमे थोड़ा टाइम लग सकता है उसके बाद आपका अकाउन्ट सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगा जिसका मैसेज भी आपके नंबर पर मिल जाएगा।

Conclusion –

Paytm FD Kaise Open Kare इसके बारे में पता चल गया होगा, जायदातर लोग नही जानते है की पेमेंट बैंक में एफडी की सुविधा मिलती है जिसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है , वैसे तो लगभग सभी बैंक्स ये सुविधा प्रदान करते है लेकिन जैसा कि मैंने बताया की पहले इसके लिए आपको अप्लाई करना होता है और जब आप इस एफडी अकाउंट को क्लोज करते है तो कुछ चार्जेज भी लगते है।

दोस्तो Paytm Fixed Deposit Account Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here