AI Avatar Photo कैसे बनाये ( अवतार फोटो बनाने के 2 तरीके )

0
ai avatar photo kaise banaye in hindi

अगर आप सोशल मीडिया में अधिक एक्टिव रहते है, और अपनी नई नई Photos को साझा करते रहते है तो आपको Ai Avatar Photo कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए, AI Photo Editor का यूज़ बहुत सारे लोग अपनी फोटो को सुंदर बनाने के लिए करते है और अभी बहुत सारे मोबाइल के कैमरा भी यह फीचर मिल जाता है,

आप अपनी फोटो को आकर्षक बनाने के लिए AI avatar बना सकते है, यह कार्टून की तरह दिखता है, अगर आप भी फोटो को प्रोफेशनल अवतार में बदलना चाहते है या खुद के जैसा दिखने वाला अवतार बनाना चाहते है, तो इसके लिए भी बहुत से Android App है, और इनसे आपको मैन्युअली कुछ नहीं करना होता है, बल्कि सिर्फ अपनी फोटो को क्लिक करके, या सेल्फी कैप्चर करके ऑटोमेटिकली ही उसे अवतार में बदल सकते है।

इन्हे भी पढ़े

AI Avatar Photo कैसे बनाये ( अवतार बनाने का तरीका )

Contents

AI Avatar Photo को बनाने के लिए Magic Avatar, Lensa App, Ramini App मेसे किसी का भी यूज़ कर सकते है, इन ऐप्प के द्वारा आप कुछ ही सेकंड में अपने फोटो को अवतार में बदल सकते है, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस फ़ोटो को एडिट करने में बहुत जाएदा यूज़ किया जा रहा है, इससे आप Photo की Quality को Enhance कर सकते है, ब्लुर फोटो को अनब्लुर कर सकते है, पिक्सेल को बढ़ा सकते है।

AI Avatar Photo के लिए PREQUEL AI Art और Ramini App इन दोनो मेसे किसी भी ऐप्प का यूज़ कर सकते है, इसमें कलर फिल्टर्स को ऐड करने के लिए, Pixel को Increase करने के लिए और High Quality Portraits वाले विकल्प मिलते है।

Prequel App से AI Avatar Photo कैसे बनाये

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन में प्लेस्टोर से PREQUEL AI Art App को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
  • Prequel App को ओपन करे, और फिर यहाँ पर इस ऐप्प में एडिटिंग के लिए कुछ वीडियो दिखेगे, आपको Right Arrow पर क्लिक करना होगा
  • Create Retro Look नाम से ऑप्शन दिखेगा, यहाँ Try Monroe Effect पर क्लिक करना होगा, और फिर दुबारा Arrow पर क्लिक करे।
  • फिर यहाँ पर Bloom Selfie, Cartoon Effect के बारे में बताया जाएगा, आपको Try Bloom Selfie, Try Cartoon effect पर क्लिक करने के बाद Done Icon पर क्लिक करना है।
tap on plus icon in prequel app
  • फिर Prequel App का होमेपेज दिखने लगेगा, इसमे आपको Plus Icon पर क्लिक करने के बाद अपनी गैलरी से जिस भी Photo को AI Avatar में बदलना चाहते है उस Photo को सेलेक्ट कर देना है।
ai avatar photo kaise banate hai
  • फिर यहाँ पर आपको बहुत सारे AI Filter दिखने लगेंगे, इन्ही फ़िल्टर और इफ़ेक्ट में आपको AI वाले इफ़ेक्ट पर क्लिक करना है।
  • इसमे आपको बहुत सारे Avatar Effect दिखेगे, जिनपर क्लिक करके देख सकते है, जो भी Effect अच्छा लगे उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे और फिर Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, और Save Photo पर क्लिक करदे।

Ramini App से AI Avatar Photo बनाने का तरीका

Ramini App का उपयोग अधिकतर लोग फोटो की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए करते है, और किसी भी ब्लुर पिक्चर को रिस्टोर करने के लिए भी करते है लेकिन इस ऐप्प में AI Avatar photo बनाने वाला फीचर भी मिलता है।

  • प्लेस्टोर से Remini App को Download और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है, और ऐप्प को ओपन करने के बाद में Get Started पर क्लिक करे।
  • फिर यह ऐप्प Photo Video की Permission लेगा Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
  • इसके बाद मोबाइल गैलरी के सारे Photo अप्प में दिखने लगेंगे, यहाँ पर AI Avatar पर क्लिक करदे।
  • आपसे आपकी 8 से 12 Photos सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, और यह भी बताया जाएगा कि आपकी फोटोज कैसी होनी चाहिए, मतलब की आपकी अधिकतर पिक्चर सेल्फी होनी चाहिए, और उसमे बैकग्राउंड भी अच्छा होना चाहिए, और पिक्चर ब्लुरी नही होनी चाहिए, फोटो को अपलोड करने के लिए Upload 8 – 12 Selfie पर क्लिक करे, अगर आप Camera से कोई पिक्चर करना चाहते है तो Camera पर क्लिक करे और गैलरी से फोटो को सेलेक्ट करने के लिए Photo Library पर क्लिक करे।
  • फिर आपको अपनी Phone Gallery के सभी Photos दिखने लगेंगे, अपनी जिन भी Picture को AI Avatar Photo में बदलना चाहते है उन सभी को एक एक करके सेलेक्ट कर सकते है, इस तरह से आपको अपनी 12 इमेज को सेलेक्ट करने के बाद Upload वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फिर Next पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Gender सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, Male या Female सेलेक्ट करने के बाद Generate AI Avatar पर क्लिक करना है।
  • फिर आपकी Photos की अवतार बनकर दिखने लगेंगे, जिन्हें डाउनलोड भी कर पाएंगे।

इन दोनों ऐप्प का यूज़ करके कुछ ही सेकंड में Magic Avatar क्रिएट कर सकते है, और इन्हें अपनी प्रोफाइल फोटो पर भी लगा सकते है, इससे आपकी प्रोफाइल दूसरे यूज़र्स से अलग और आकर्षक दिखेगी।

FAQs –

1. AI Avatar Photo क्या है ?

इसका मतलब अपनी फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा मैजिक अवतार में कन्वर्ट करना होता है, इससे आपकी पिक्चर का लुक बदल जाता है, इससे पिक्चर कार्टून की तरह दिखने लगती है, जो कि देखने मे सुंदर लगती है, और इसे आप WhatsApp Profile Photo, Facebook Profile Photo में भी लगा सकते है, अपनी Instagram Profile पर अवतार सेट कर सकते है, और स्टोरीज में भी साझा कर सकते है।

2. अपनी Photo को Avatar में कैसे बदले ?

अपनी किसी भी फोटो को अवतार बनाने के लिए Toon Art, Magic Avatar आदि ऐप्प का यूज़ कर सकते है, इनसे आप अपनी पिक्चर को कार्टून में बदल सकते है, इसी के साथ ही बैकग्राउंड बदलने और क्रॉप, फ़िल्टर वाले एडिटिंग टूल भी मिलते है, इस ऐप्प में Cartoon Editor, Cartoon Profile Picture Maker जैसे भी ऑप्शन मिल जाते है, और पिक्चर को आर्ट की तरह दिखा सकते है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो AI Photo Avatar कैसे बनाये इसके बारे में सीख गए होंगे, यह इंटरनेट कैटेगरी से संबंधित जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी साझा कर सकते है, और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here