Blur Photo को Clean कैसे करे ( धुंदला फोटो साफ करने वाला ऐप्प 2023 )

0
blur photo ko saaf kaise karte hai

मोबाइल या किसी भी कैमरा से क्लिक की गई फोटो बहुत बार धुंदली दिखती है, और बहुत सारे लोगो के पास ब्लुर फोटोज होती है, जिनको क्लीन कर सकते है, इस आर्टिकल में Blur Photo को Clean कैसे करे इसके बारे में सीखेंगे, जब आप फोन कैमरा से HDR Mode में कोई भी पिक्चर क्लिक करते है तो कैमरा अलग थोड़ा भी लेफ्ट या राइट हो जाता है तो फोटो Blur हो जाता है,

इसी तरह कई बार हमारे पास ऐसी पिक्चर होती है जो सही नही दिखती है, और ऐसी फ़ोटो को साफ करने के लिए इंटरनेट पर कई सारे ऐप्प उपलब्ध है, जिनसे की पिक्चर की क्वालिटी को बढ़िया बना सकते है, इतना ही नही इन ऐप्प से आप पिक्सेल को भी बढ़ा सकते है, जिस तरह से किसी भी पिक्चर के बैकग्राउंड को ब्लुर करने के लिए ऐप्प उपलब्ध है उसी तरह ही Photo Editor का उपयोग करके ऑटोमेटिकली ही किसी भी ऐप्प की Quality की क़्वालिटी को बढ़ा सकते है।

इन्हें भी पढ़े

Blur Photo को Clean कैसे करे ( धुंदला फोटो साफ करने वाला ऐप्प 2023 )

Contents

किसी भी ब्लुर फोटो को साफ करने के लिए Al Enhancer, Snapedit, Remini आदि किसी भी फोटो एडिटर का उपयोग करना कर सकते है, इन सभी ऐप्प में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग होता है, जिससे कि स्किन टोन के टेक्सचर को सही कर सकते है।

बहुत से लोग कभी कोई Picture क्लिक करते है तो वो अच्छी तो दिखती है, लेकिन वो पिक्चर सही से क्लिक नही होने के बाद थोड़ी Blur या Clear नही दिखती है, इसी तरह Low Megapixel Camera से किसी पिक्चर को कैप्चर पर भी वो बहुत जाएदा साफ नही दिखती है, ऐसी Blur Photo को Clean किया जा सकता है, और इसके लिए आपको कंप्यूटर में किसी भी प्रोफेशनल फोटो एडिटर का उपयोग नही करना होता है और इसके लिए न ही किसी साइट का यूज़ करना होगा, बल्कि आप सिर्फ 2 ऐप्प का उपयोग करके धुंदला फोटो साफ कर सकते है।

blur photo ko clean kaise kare in hindi

AI Enhancer से Blur Photo को Clean कैसे करे

AI Enhancer एक Photo Clear करने वाला App है, इसमे Blurry Picture को Restore करने के लिए विकल्प मिल जाता है, इस ऐप्प में Resolution, Pixel आदि बहुत सारे विकल्प मिलते है, और Face Recognition वाला ऑप्शन भी इस ऐप्प में मिल जाता है, यह ऐप्प AI Technology का उपयोग करता है

  • अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से AI Enhancer App को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
  • इस ऐप्प को ओपन करे, AI Enhancer आपसे Photos, Videos, Music की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
  • आपको अपने डिवाइस की गैलरी की सारी फोटोज दिखने लगेंगे, इनमेसे अपनी जिस भी Blur Photo को साफ करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर देना है।
  • फिर यहाँ पर Enhance वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपकी Blur Photo Clean हो जाएगा, इसे अपने डिवाइस में सेव करने के लिए आपको Save वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यहाँ पर आपको Instagram, WhatsApp, Telegram, Facebook आदि Sharing Option भी दिख जाएंगे।

Remini App से Blur Photo को साफ करने का तरीका

Remini App एक बहुत ही बहेतरीन Blur Photo को Clean करने वाला ऐप्प है, इस ऐप्प में High Quality Portraits, Increase Pixel With AI, Create Magic AI Avatars आदि बहुत सारे एडिटिंग विकल्प मिल जाते है।

  • Remini App को डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करेंगे तो Get Started वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद यह ऐप्प फोटोज की परमिशन लेगा, आपको Give access to Photos पर क्लिक करके परमिशन दे देनी है।
  • फिर आपको अपने डिवाइस के सारे Photos दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको Blur Photo को सेलेक्ट करना होगा।
  • Picture को सेलेक्ट करने के बाद आपको Enhance वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अभी Blur Photo साफ हो जाएगा, और Save पर क्लिक कर देना है।

Photo को साफ करने वाला App 2023

Picture Quality को बढ़ाने के लिए बहुत सारे ऐप्प है उनमेसे कुक ऐप्प है जिनका यूज़ करके आप अपनी पिक्चर को अच्छा बना सकते है।

Snapseed – मोबाइल में अपनी फोटो को अच्छा बनाने के लिए अधिकतर यूजर स्नैपसीड ऐप्प का उपयोग करते है, क्योकि इसमें यूज़र्स को प्रोफेशनल पिक्चर एडिटिंग टूल मिल जाते है, अगर आपकी पिक्चर Low Light में कैप्चर हुआ है और अच्छा नही दिख रहा है, तो लाइटिंग के लिए भी Snapseed App का उपयोग कर सकते है, इसमे सेलेक्टिव ऑप्शन का यूज़ करके पिक्चर के किसी भी पार्ट पर कलर को सेलेक्ट कर सकते है, इसमे आपको Blur Photo करने का विकल्प भी मिल जाता है, Lens Blur ऑप्शन से आप Star, Round, Circle में Blur ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।

Photo Editor – यह एक पिक्चर एडिटिंग ऐप्प है जिसमे यूज़र्स को Effects, Filter, Crop, Fonts आदि ऑप्शन मिल जाते है, इसमे Collage Maker के लिए 100 Layout और Background मिल जाता है, इस ऐप्प से किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकते है, और इसमे AI Photo Enhancer भी मिलता है जिससे कि Blur Photo को साफ कर सकते है, यानी Unblur Picture करने के किये यह बहुत ही अच्छा ऐप्प है, इसमें Brightness, contrast आदि ऑप्शन भी मिल जाते है।

FAQs –

1. Blur Photo को Unblur कैसे करे ?

अपनी किसी भी ब्लुर फोटो को साफ करने के लिए AI Enhancer App का उपयोग कर सकते है इस ऐप्प को अपने किसी भी एंड्राइड डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है।

2. क्या धुंदला फोटो साफ कर सकते है ?

हां, आप अपनी किसी भी धुंदली फोटो को साफ कर सकते है, इसके लिए बहुत सारे Online Tool और App उपलब्ध है , और आपको डेस्कटॉप डिवाइस का उपयोग भी नही करना होता है, अपने किसी भी मोबाइल से पिक्चर की क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़े

दोस्तो Blur Photo को Clean कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, इस तरीके से आप अपनी किसी भी ब्लुरी बैकग्राउंड वाली इमेज को साफ कर पाएंगे, और यहाँ पर आपको दो तरीको के बारे में बताया है, जिनमेसे अपनी पसंद से किसी भी मेथड का उपयोग कर सकते है, ऐसी ही एंड्राइड ट्रिक्स से सम्बंधित नयी जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here