Facebook WhatsApp Instagram पर Auto Reply कैसे Set करे

0
facebook whatsapp instagram par auto reply kaise set kare

आपने देखा होगा कि जब आप किसी को फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर मैसेज करते है तो आपको Instantly Reply मिल जाती है, और बहुत से लोग सोचते है कि यह रिप्लाई आपने जिस भी पर्सन मैसेज किया है उसी के द्वारा उसी समय लिखा गया है, लेकिन यह पहले से लिखा हुआ मैसेज होता है, इस आर्टिकल में भी आपको Facebook, WhatsApp, Instagram Par Auto Reply Kaise Set Kare इसकी जानकारी बताऊंगा,

जब आप कोई सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म पर अपना कोई बिज़नेस प्रोफाइल या पेज बनाते है तो वहाँ पर आपको बहुत सारे लोगो के मैसेज आते है, और उन सबका एक साथ जल्दी से जल्दी रिप्लाई करने के लिए आपको Auto Reply Set करने की आवश्यकता होती है,

यह एक तरह का क्विक रिप्लाई होता है, जो ऑटोमेटिकली सेंड हो जाता है, यह फीचर, Facebook, WhatsApp, Instagram पर नही मिलता है, इसलिए ऑटोमेटिकली रिप्लाई सेट करने के लिए ऐप्प का यूज़ करना होगा।

इन्हें भी पढ़े –

Facebook WhatsApp Instagram पर Auto Reply कैसे Set करे

Contents

फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, और टेलीग्राम पर ऑटो रिप्लाई मैसेज को सेट करने के लिए डिवाइस में IM Auto Reply App को इनस्टॉल करना होता है, इसमे प्राप्त होने वाले मैसेज पर Customizable Reply करने वाला विकल्प मिल जाता है, इसमे Auto Messaging Schedule भी कर सकते है,

इसमें यूज़र्स को Everyone और Specific Contacts यह चुन सकते है, यानी कि यहां पर आप Auto Reply सभी के लिए भी सेट कर सकते है और किसी भी Specific Contacts के लिये भी Set कर सकते है, और आप एक से अधिक ऑटो रिप्लाई मैसेज को भी सेट कर सकते है, इस ऐप्प में बहुत सारे फ़ीचर मिल जाते है, यहाँ पर आप सिर्फ फेसबुक, व्हाट्सएप्प ही नही बल्कि Telegram, Line, Facebook Messenger, Instagram, Messenger Lite, WhatsApp Business आदि में भी Auto Respond को सेट कर सकते है,

यह बिजी टाइम में मैसेज के रिप्लाई करने का सबसे अच्छा तरीका है, क्योकी इसमे आपको Text को Type भी नही करना होता है, और मैन्युअली हर एक पर्सन को मैसेज भेजकर रिप्लाई देना होता है, और इस मेथड कोई भी एंड्राइड मोबाइल यूजर उपयोग कर सकता है।

Facebook WhatsApp पर Auto Reply कैसे Set करे ( New Method 2022 )

  • अपने फोन में IM auto Reply App को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
click on ok option
  • इसके बाद यह ऐप्प आपसे Notification की परमिशन लेगा,ok पर क्लिक करके परमिशन देदे।
choose facebook whatsapp instagram messenger
  • और बैकग्राउंड वाली परमिशन देने के बाद Facebook Messenger, WhatsApp, Instagram आदि जिस भी मैसेंजर में Auto Reply सेट करना चाहते है उसे सिलेक्ट करे।
  • Auto Reply Text में आप कोई भी टेक्स्ट लिख सकते है, इसमे जो भी Text लिखेंगे, आपको जो भी मैसेज भेजेगा, उसे यही टेक्स्ट Reply Message में Send होगा।
facebook whatsapp par auto reply kaise set kare
  • Reply To – इस ऑप्शन में Everyone ही सिलेक्ट रहने दे सकते है, और Reply Type में Onetime को सिलेक्ट करदे।
whatsapp auto reply karne ka tarika
  • इसके बाद आपको राइट साइड में सेंटर में Off लिखा दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे On करदे।

अभी आपका Auto Reply सफलतापूर्वक Set हो जाएगा और जो भी आपको WhatsApp, Facebook आदि पर कोई भी मैसेज भेजेगा तो उसे यह रिप्लाई ऑटोमेटिकली सेंड हो जाएगा।

WhatsApp पर किसी के मैसेज का Auto Reply कैसे करे

WhatsApp पर आप किसी भी Specific Contact के मैसेज का ऑटोमेटिकली रिप्लाई कर सकते है, यानि कि आप व्हाट्सएप्प पर अपने जिस भी फ्रेंड या कांटेक्ट के मैसेज का रिप्लाई करना चाहते है सिर्फ उस पर्सन को सिलेक्ट कर सकते है, इससे और दूसरे लोगो को Auto Respond Message सेंड नही होता है, इतना ही नही आप एक बार ही नही बल्कि जितनी बार भी ऑटोमेटिकली रिप्लाई करना चाहते है उसे सिलेक्ट कर सकते है, और Message Schedule भी कर सकते है।

  • अपने फोन में IM Auto reply App को ओपन करने के बाद WhatsApp को सिलेक्ट करे,
  • इसके बाद Auto Reply Text में अपना टेक्स्ट मैसेज लिखे।
  • फिर यहाँ पर रिप्लाई टू में Everyone set होगा, इसपर क्लिक करने के बाद specific Contacts को सिलेक्ट करे।
  • यहाँ पर आपको Contacts को ऐड करना होगा, इसके लिए Plus Icon पर क्लिक करे,
  • इसके बाद Contact Name लिखने के लिए विकल्प दिखने लगेगा, और Phonebook से भी किसी भी Contacts को सिलेक्ट कर सकते है।
  • जब आप Contact Number को सिलेक्ट करले इसके बाद आपको Add पर क्लिक कर देना है।

आपने सफलतापूर्वक Specific Contact Add कर दिया है अभी सिर्फ इसी कांटेक्ट को आपका Auto Reply Message प्राप्त होगा, इसी तरह ही आप और भी कांटेक्ट जोड़ सकते है।

facebook whatsapp instagram par auto-reply kaise karte hai

अभी अगर आप Reply Type में भी कुछ बदलाव करना चाहते है तो यहाँ पर आपको Everyone, Onetime आदि विकल्प दिखते है, यहां पर Everyone वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर जितनी भी बार आपको इस Specific Contact से कोई मैसेज प्राप्त होगा, उतनी ही बार उसे Auto Reply भी Send होगा, इसके बाद Off दिखा रहा तो इसपर क्लिक करके इसे On करदे।

FAQs –

Q.1 WhatsApp Facebook पर Fast Reply कैसे करे ?

अगर आप किसी के भी मैसेज का तेजी से रिप्लाई करना चाहते है, और बड़ा टेक्स्ट नही टाइप करना चाहते है, तो इसके लिए Auto Reply App का यूज़ करना होता है, इसमे आपको अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट से लॉगिन करने की भी आवश्यकता नही होती है।

Q.2 एक ही मैसेज को बार बार कैसे भेजे ?

आप जिस भी Text को बार बार किसी को Send करना चाहते है, उसे Clipboard में जोड़ सकते है, बहुत सारे कीबोर्ड में क्लिपबोर्ड वाला ऑप्शन मिलता है, इसमे आप बड़े से बड़े Text को सेव कर सकते है और उसे आसानी से किसी को भी भेजा जा सकता है, क्लिपबोर्ड में टेक्स्ट के साथ Emoji को भी ऐड कर सकते है, इससे आप पहले से लिखे मैसेज को Send कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े

दोस्तो Facebook WhatsApp पर Auto Reply कैसे करे इसका तरीका सीख ही गए होंगे, यह सोशल मीडिया स्व संबंधित जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे शेयर करे, और नई इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here