How to Find Mobile By Speak In Hindi – बोलकर फोन कैसे खोजे

4

अपने Phone को Speak कर कैसे Find करे, या बोलकर मोबाइल फ़ोन कैसे खोजें ये मैं आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा, अगर आप अपना मोबाइल यहाँ वंहा या कही पर भी रखकर भूल जाते है और फिर उसको ढूंढने में आपको प्रॉब्लम होती है तो ये पोस्ट आपके लिए है यहाँ मैं आपको जो तरीका बताऊंगा उसे आप आसानी से बोलकर अपने फ़ोन को खोज सकते है,

एंड्राइड मोबाइल का उपयोग आज- कल सभी लोग करते है, क्योकि Android एक Best OS है, एंड्राइड में आपको गूगल प्ले स्टोर मिलता है, जिसमे आपको मिलियंस की संख्या में अप्प्स मिलते है और उन अप्प्स मेसे ऐसे बहुत से अप्प्स रहते है जो आपके स्मार्टफोन के लिए जरुरी होते है और आपको एक एप्प के बारे में बताने वाला हु जो आप अपने किसी भी एंड्राइड डिवाइस में यूज़ कर पाएंगे।

How to Find Mobile By Speak In Hindi | बोलकर मोबाइल कैसे खोजे

Contents

अपने फोन को बोलकर खोजने के लिये Speak to Find App का यूज़ कर सकते है, इसके बाद आप जब भी कोई शब्द बोलते है तो आपका मोबाइल रिंग होने लगता है, इससे आपको पता चल जाता है कि आपका डिवाइस कहा है।

बहुत से लोग जो अपने डिवाइस को ऑफिस में या कही पर भी रखकर भूल जाते है और उसे खोजते रहते है तो Speak To Find वाला ऐप्प आपके लिये उपयोगी हो सकता है, इसमे Ringtone और Volume को Customize भी कर सकते है, यानी कि जब आप मोबाइल को बोलकर फाइंड करेंगे तो कोनसा साउंड बजेगा, और कितनी ज़ोर से साउंड बजेगा, इसे भी सेट कर सकते है,

इस एप्प में Vibrate और Flash Mode भी उपलब्ध है, अगर आपने डिवाइस को साइलेंट मोड पर किया हुआ है, फिर भी इससे आपका फोन रिंग होने लगेगा, फोन को फाइंड करने के लिए अगर आपके अकाउंट में इंटरनेट कनेक्शन है और मोबाइल में आपका जीमेल अकाउंट है, तो आप Find my Phone से भी अपने Mobile को Ring करा सकते है, यहाँ पर इन दोनों तरीको के बारे में बताऊंगा।

मोबाइल फोन को बोलकर कैसे खोजे ( Speak to Find Device )

Speak to find app install
  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाये और वह पर सर्च करे Speak to Find और फिर इस एप्प डाउनलोड करे।
get-started-par-click-kare
  • इस एप्प को इनस्टॉल करके ओपन करे अब आपको यहाँ स्क्रीन पर Get Started का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
speak se mobile find kare
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिस पर लिख होगा Speak to Start और उसके निचे Please say single word to configure लिखा है इसका मतलब है आपको एक शब्द बोलना है और एक पासवर्ड की तरह आपको 3 बार इस शब्द को ही बोलना है, यहाँ अपना नाम 3 बार बोले।
  • 3 बार नाम बोलने के बाद एक नई पेज ओपन होगा जिसमें लिखा होगा ” we have dedicate the words, It is the word यहाँ आपने जो शब्द बोला है वो दिखेगा, इसके नीचे Yes ऑप्शन दिखेगा आपको Yes पर क्लिक कर देना है।

Note:-  जब तक आप अपना  नाम  अच्छी तरीके से नहीं बोलोगे तब तक आपको यह ऑप्शन नहीं दिखेंगे, मतलब कि आपको अगला पेज नहीं दिखेगा इसलिए आपको धीरे और अच्छे से अपना नाम Speak करना है।

  • आपको ‘put your device to sleep and speak the word, device will ringing’  वाला मैसेज दिखेगा, इसके नीचे ओके ok क्लिक कर देना है।
how to find mobile by speak
  • अब आप अपने फ़ोन का लॉक लगा कर 3 टाइम अपना नाम ले, अभी जिस तरह किसी का फ़ोन आता है तो रिंगटोन बजती है उसी तरह ही ऐसे ही रिंगटोन बजेगी और अगर आप मोबाइल को Vibrate या Flash Light ऑन करना चाहते है, तो आपको सेटिंग में जाना है वहा पर फ़्लैश लाइट और वाइब्रेशन ऑप्शन है, उस पर टिक करना है फिर आपकी सेटिंग्स ठीक हो जाएगी ।
  • अगर आप अपना नाम चेंज करना चहते है तो आपको इस एप्प की  सेटिंग में जाना होगा और सबसे नीचे जो अपने नाम रखा है वो आपको दिखाई देगा, आप उसको चेंज कर सकते और कुछ भी Single Word रखे या Double मतलब आप अब कुछ भी Name रख सकते है।

Find My Phone से Mobile को Ring कैसे कराए

अगर आप Phone को Speak से Find करना चाहते है तो पहले वाले मेथड का उपयोग कर सकते है, लेकिन अगर आपको मोबाइल को Ring कराना है और इसके लिए दूसरे डिवाइस डेस्कटॉप कंप्यूटर, मोबाइल का यूज़ करना चाहते है तो आप बिना Speak के भी Phone Ring करा सकते है।

  • आपको अपने किसी भी डिवाइस में Find My Phone लिखकर ब्राउज़र में सर्च करना है, और इसके बाद Find Your Phone वाली साइट पर क्लिक कर देना है।
  • और फिर अपने जिस भी मोबाइल को रिंग करना चाहते है, उस मोबाइल में जीमेल अकाउंट है उसी जीमेल से लॉगिन करना है।
  • अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करने के बाद आपको यहाँ पर जितने भी मोबाइल में आपका गूगल अकाउंट लॉगिन है वो सारे डिवाइस के नाम दिखेगें, जिस भी डिवाइस को फाइंड करना चाहते है अपने उस मोबाइल के नाम पर क्लिक क्लिक करे।
  • फिर यहाँ पर आपको यहाँ पर Play Sound वाला ऑप्शन दिखेगा, प्ले साउंड पर क्लिक करने पर आपका डिवाइस Ring करने लगेगा, और 5 मिनिट तक फोन में साउंड बजता रहेगा, अगर आपका डिवाइस साइलेंट मोड पर है तब भी आप इस मेथड से मोबाइल को रिंग करा सकते है।

FAQs –

Q.1 Speak / Voice से Mobile कैसे खोजे ?

Speak to Find ऐप्प से आप किसी भी मोबाइल को वॉइस से खोज सकते है, इसमे आप कोई भी शब्द को चुन सकते है, और उस शब्द को बोलने पर आपका डिवाइस ऑटोमेटिकली रिंग होने लगता है।

Q.2 Phone को Ring कैसे करते है ?

अगर अगर आपका मोबाइल साइलेंट मोड पर है और उसे आप कही पर रखकर भूल गए है और उसको रिंग करना चाहते है तो इसके लिए Find My Phone का यूज़ कर सकते है, यह ऐप्प एंड्राइड यूजर्स भी उपयोग कर सकते है, इसमे आपको फोन रिंग करने के अलावा कई सारे ऑप्शन मिल जाते है।

आपको How to Find Mobile by Speak वाली पोस्ट अच्छी लगी, तो सोशल मीडिया पर शेयर करे, और ऐसी नयी जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here