Realme Mobile की Warranty Check कैसे करे 2 तरीके 2023

0
online realme mobile ki warranty check kaise kare

Realme Phone में यूजर्स को Handset पर 12 महीने की वारंटी मिलती है, यानी कि इस वारंटी पीरियड में आपके फोन में कोई प्रॉब्लम होती है तो उसे सर्विस सेंटर पर दिखा सकते है और कोई चार्ज नही लगता है, इसलिए Realme Mobile की Warranty कैसे Check करे इसके बारे में बताऊंगा,

लगभग सभी कंपनी के मोबाइल में अलग अलग फ़ीचर्स रहते है, लेकिन हर फोन में गारंटी मिलती है, फोन के बिल पर ही गारंटी लिखी होती है और यह Mobile की Purchase Date ही शुरू हो जाती है, लेकिन अगर आपको डिवाइस की Activation Date पता नही है या Online Realme Mobile की Warranty Check करना चाहते है तो इसका तरीका बहुत ही सरल है।

Realme Mobile की Warranty Check कैसे करे 2 तरीके 2023

Contents

Realme Mobile में Warranty Check करने के लिए इसके Warranty Status वाले पेज को ब्राउज़र में ओपन करना है, इसके बाद अपना IMEI Number Enter करके Check Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अधिकतर Realme Mobile की Warranty Period 1 साल का होता है, जिसमे बैटरी, स्पीकर, स्क्रीन आदि की वारंटी रहती है, आपके फोन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर उसे Service Center पर दिखा सकते है, Realme के सिर्फ Mobile ही नही होते है, बल्कि इसी कंपनी के Earphone, Smart Tv, Smart Watch आदि भी होते है और इन सभी प्रोडक्ट के अलावा USB Cable, Charger आदि पर 6 महीने का वारंटी पीरियड मिलता है, Selfie Tripod, Smart Camera, Smart Tv आदि पर 1 साल की वारंटी मिल जाती है, इस तरह से रियलमी के लगभग सभी प्रोडक्ट पर यूज़र्स को गारंटी मिल जाती है।

1. Online Realme Mobile की Warranty कैसे Check करे

  • अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र में Realme Warranty Status वाले पेज को ओपन करना है।
realme mobile ki warranty kaise check kare
  • इसके बाद यहाँ पर Please Enter IMEI 1 में आपको अपना 1st वाला IMEI Number यहाँ पर लिखना है। ( रियलमी फोन में 2 IMEI Number होते है, जो IMEI 1 और IMEI 2 नाम से होते है )
  • अपना IMEI Number Enter करने के बाद में आपको यहाँ पर Check Now वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको एक कैप्चा दिखेगा, इस Captcha को Solve करना है।
  • अभी आपको आपके Realme Mobile के Warranty Period के बारे में सारी जानकारी दिख जाएगी।
  • यहाँ पर आप Product Model और Product Color को भी देख सकते है, यानि कि आपका Phone का Model कौनसा है और मोबाइल कौनसे कलर का है, यह भी यहाँ पर दिख जाता है।

2. Realme Mobile की वारंटी और गारंटी कैसे पता करे

अपनी फोन वारंटी को देखने के लिए Realme Store का भी उपयोग कर सकते है, इसमे भी आपको Activation Date और Warranty Status देखने वाले ऑप्शन मिल जाते है, इस ऐप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

  • फोन में प्लेस्टोर को ओपन करने के बाद सर्च में Realme Store लिखकर सर्च करना है, इसके बाद में यह ऐप्प दिखने लगेगा आपको Install पर क्लिक कर देना है।
  • अभी App आपके डिवाइस में इनस्टॉल हो जाएगा, इसमे Country वाले ऑप्शन में India को सिलेक्ट करे।
  • और Accept पर क्लिक करके Term & Condition को Accept करदे।
  • फिर इस ऐप्प में होम पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे, यहां पर Me वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और Login / Register पर क्लिक करे।
  • अगर आप पहली बार Realme Store का यूज़ कर रहे है तो इसमे रजिस्टर करना होगा, अपने Mobile Number से इसमे रजिस्टर कर सकते है।
  • इसके बाद ऐप्प में लॉगिन करने के बाद आपको Service वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • और फिर फोन की वारंटी को देखना चाहते है तो यहां पर Warranty status पर क्लिक करे।
  • इसके बाद IMEI Number से अपने Realme Mobile की वारंटी को देख सकते है और अगर आपका Warranty period Expire हो चुका है तो यह भी दिख जाता है।

Realme Mobile की Purchase Date या Activation Date कैसे देखे

आपने अपना Realme Phone कब खरीदा है और कब एक्टिवेट किया है इसे पता करना बहुत सरल है, यानी कि Mobile की Activation Date को ऑनलाइन भी देखा जा सकता है, Purchase Date वो डेट होती है जब आप अपना फोन खरीदते है और जब आप अपना फोन एक्टिवेट करते है तो वो Activation Date होती है, और जायदातर Purchase Date और Activation Date में Same होती है, क्योकि बहुत सारे लोग अपने फोन को खरीदने के कुछ समय बाद ही Phone Activate कर लेते है।

  • मोबाइल या कंप्यूटर के Browser में इसके Realme Activation Time वाले पेज को ओपन करना है।
mobile activation date check
  • यहां पर आपको IMEI में अपने फोन का IMEI Number लिखना है, और Check Now पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको अपने Phone की Activation Date दिखने लगेगी, और यही Purchase Date भी होगी।

Important – Realme Mobile का IMEI Number पता करने के लिए अपने Phone Dial में *#06# इस नंबर को Dial को करना है, इसके बाद आपको फोन का IMEI Numbers दिखने लगेगे, इसके साथ ही डिटेल्स भी दिखने लगेगी।

FAQs –

अपने Realme Mobile की Warranty कैसे देखे ?

Realme Phone के बिल पर Phone Model और Purchase Date के साथ मे वारंटी भी लिखी होती है, लेकिन इस वारंटी पीरियड को ऑनलाइन देखने के लिए रियलमी की साइट और ऐप्प का उपयोग भी कर सकते है, इसके तरीके आर्टिकल में बताए है।

Realme Mobile में Activation Date क्या है और कैसे पता करे

मोबाइल को खरीदने के बाद जब उसे Activate करते है, यानि कि फोन को सेटअप करते है, तो जब फोन पूरी तरह से सेटअप करने के बाद यूज़ करते है, तो वही डेट Activation Date रहती है, आपने देखा होगा कि जब भी आप नया मोबाइल खरीदते है तो उसमे Language, Email Id आदि ऑप्शन दिखते है, और इन सभी ऑप्शन को सही से सिलेक्ट करने के बाद ही आपका डिवाइस एक्टिवेट होता है, यानि पहली बार Realme Mobile को यूज़ करने के लिए उसे पहले सेटअप करना होता है।

Realme Mobile की Warranty कैसे Check करे इसके बारे में पूरी जानकारी बताई है, इसी के साथ Phone की Activation Date कैसे Check करे इसके बारे में भी बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here