WhatsApp Channel कैसे बनाये ( अपना व्हाट्सएप्प चैनल बनाये 2023 )

0
whatsapp channel kaise banaye

व्हाट्सएप्प ने अपने ऐप्प में स्टेटस वाले सेक्शन को Updates से Replace कर दिया है और स्टेटस के साथ में एक नया फीचर दिखने लगा है, WhatsApp Channel कैसे बनाये इसका तरीका बताऊंगा, WhatsApp पर पहले यूज़र्स को ग्रुप और कम्युनिटी बनाने के लिए ही ऑप्शन मिलता था, लेकिन अभी आप खुद का चैनल भी बना सकते है, और उसे कोई भी फॉलो कर सकता है, जिस तरह से टेलीग्राम पर चैनल रहता है,

उसी तरह ही व्हाट्सएप्प ने भी अपनी ऐप्प में यह फ़ीचर जोड़ दिया है, इसमें सिर्फ Channel Admin को मैसेज करने की सुविधा मिलती है, और उनके Followers सिर्फ मैसेज को देख सकता है, और उसपर React कर सकते है, Reply नही कर सकते है, इस फीचर के लिए आपका WhatsApp Update होना जरूरी है, तभी Updates फीचर आपको दिखेगा।

WhatsApp Channel कैसे बनाये ( अपना व्हाट्सएप्प चैनल बनाये 2023 )

Contents

अपना व्हाट्सएप्प चैनल बनाने के लिए व्हाट्सएप्प को ओपन करने के बाद Updates पर क्लिक करना है, इसके बाद चैनल में प्लस आइकॉन पर क्लिक करके Create को चुने, और नाम और डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद Create Channel पर क्लिक करदे।

WhatsApp Channel कोई भी व्हाट्सएप्प यूजर बना सकता है, और इसमे अपना फ़ोटो भी ऐड कर सकते है, इसके साथ ही आपके चैनल को कितने लोग फॉलो कर रहे है, इसे देख सकते है, इसमे आपको Invite Link बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, अभी आप फेमस होने के लिए WhatsApp का यूज़ भी कर सकते है, क्योकि पहले आप फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल साइट पर ही फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते थे, लेकिन अभी व्हाट्सएप्प चैनल पर ही फ़ॉलोवेर्स वाला ऑप्शन मिल जाता है, और इस सोशल मैसेजिंग ऐप्प पर भी आप फॉलो फीचर का यूज़ कर सकते है।

  1. इस फीचर से आप अपने पसंद के सेलिब्रिटी के WhatsApp Channel को फॉलो कर सकते है और उनके मैसेज पर React के द्वारा प्रतिक्रिया दे सकते है।
  2. इससे आप सोशल मैसेजिंग ऐप्प पर भी फेमस हो सकते है।
  3. फ्रेंड को इनवाइट करने के लिए इसमें इनवाइट लिंक बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।
  4. इसमें एडमिन टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट आदि को साझा कर सकते है।
  5. अगर आप किसी के चैनल को खोजना चाहते है तो Find वाले ऑप्शन का उपयोग कर सकते है।

WhatsApp Channel कैसे बनाये

  • सबसे पहले WhatsApp को अपडेट करना होगा, इस मैसेंजर को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते है।
tap on updates option
  • व्हाट्सएप्प को ओपन करे और Updates पर क्लिक करे।
whatsapp channel banane ka tarika
  • इसके बाद यहां पर Channels में + Icon पर क्लिक करे, और Create Channel पर क्लिक करदे।
  1. Name – इसमे आपको अपने चैनल का नाम लिखना है, यहाँ पर अपना नाम भी लिख सकते है, या कुछ भी लिख सकते है।
  2. Description – इसमे आपको अपने चैनल के बारे में बताना है कि वो किस टॉपिक पर है या आप उसमे क्या साझा करेंगे, डिस्क्रिप्शन में भी अपने बारे में बता सकते है।
  3. Create Channel – इन ऑप्शन को भरने कर बाद Create पर क्लिक करदे।
  • अभी आपका WhatsApp Channel सफलतापूर्वक बन जाएगा, इसकी लिंक देखने के लिए यहां पर चैनल लिंक पर क्लिक कर सकते है, इसमे आपको मैसेज भेजने के लिए भी ऑप्शन दिख जाएगा, और इसमे Text, Audio, Gif, Sticker, Document Photo आदि को Send कर सकते है।

इसमें फ़ॉलोवेर्स के लिए आप चैनल लिंक का उपयोग कर सकते है, इसे आप किसी भी व्हाट्सएप्प ग्रुप और दूसरी सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है।

WhatsApp Channel क्या है

व्हाट्सएप्प चैनल के द्वारा आप आप किसी न्यूज, अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसमे आप जिन चैनल को फॉलो करते है और वो कोई जानकारी व्हाट्सएप्प पर साझा करते है, तो उस जानकारी को आप Updates में देख सकते है, इसमे Most Active, Popular और New आदि अलग अलग Channel की अलग कैटेगरी मिलती है और इनमेसे आप किसी भी कैटेगरी से संबंधित चैनल को देख सकते है और उसे फ़ॉलो भी कर सकते है,

बहुत सारे लोग जिनका WhatsApp Group होता है, और जिन्होंने Message के लिए Group Admin को Set किया होता है यानि कि ग्रुप में सिर्फ एडमिन ही मैसेज भेज सकता है, तो आप अपने Group की जगह पर अभी Channel बना सकते है, इसे कितने भी लोगो को Join करा सकते है, इसके कुछ कमाल के फ़ीचर्स भी है, इसमें जो लोग किसी का चैनल फ़ॉलो करते है उसका कंटेंट भी दिखाई देता है।

FAQs –

WhatsApp Channel कैसे हटाये ?

व्हाट्सएप्प पर अपना बनाया हुआ चैनल डिलीट कर सकते है, इसके लिए व्हाट्सएप्प को ओपन करने के बाद Updates पर क्लिक करने के बाद अपने Channel पर क्लिक करके इसके नाम पर क्लिक करे और Delete पर क्लिक करदे।

WhatsApp में Updates फीचर कैसे लाये ?

इसके लिए प्लेस्टोर को ओपन करने के बाद सर्च बार मे व्हाट्सएप्प लिखकर सर्च करना है और इसके यह मैसेंजर ऐप्प दिखने लगेगा, Update पर क्लिक करदे।

WhatsApp Group और Channel में क्या अंतर है ?

व्हाट्सएप्प ग्रुप एक कम्युनिटी या चैट ग्रुप होता है, जहाँ पर अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते है, जबकि चैनल में लोग आपको फॉलो कर सकते है, यह दोनो ही ऑप्शन अलग अलग है, व्हाट्सएप्प ग्रुप में मेंबर्स को ऐड करने के लिए लिमिट रहती है, यानी कि लिमिट से जाएदा मेंबर्स को अपने ग्रुप में नही ऐड कर सकते है, जबकि चैनल में ऐसी कोई भी लिमिट नही रहती है, और आपको कितने भी लोग फॉलो कर सकते है, कुछ लोगो के मिलियंस में फॉलोवर्स होते है, चैट ग्रुप में मेंबर्स भी मैसेज कर सकते है जबकि इसमें सिर्फ एडमिन ही मैसेज भेज सकता है।

व्हाट्सएप्प पर फेमस कैसे हो ?

व्हाट्सएप्प पर फेमस होने के लिए आपके Channel पर अधिक फ़ॉलोवेर्स होने चाहिए, इसके लिए आप इसके लिंक को ग्रुप या अपने फ्रेंड के चैट पर साझा करके Followers को Increase कर सकते है।

WhatsApp Channel कैसे बनाये, इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here