WhatsApp Poll Create कैसे करे ( व्हाट्सएप्प पोल कैसे बनाये )

0
whatsapp poll kaise kare in hindi

व्हाट्सएप्प में यूज़र्स को अभी चैट सेक्शन में सवाल पूछने के लिए भी ऑप्शन दिख जाता है, इसे व्हाट्सएप्प का पोल फीचर कहते है, WhatsApp में Poll कैसे करे इसी के बारे में जानेंगे, व्हाट्सएप्प में नए अपडेट आते रहते है जो कि यूज़र्स को बहुत अच्छे लगते है, कुछ अपडेट में Calls, Status आदि से संबंधित फीचर को प्रदान किया जाता है, तो कुछ चैट से संबंधित होते है, तो यहां पर इस आर्टिकल में भी आपको व्हाट्सएप्प के नए चैट अपडेट करने के बारे में ही बताने वाला हु, और इसमे अटैचमेंट आइकॉन भी बदल दिया है, और मैसेंजर में दूसरा अटैचमेंट आइकॉन दिखता है।

WhatsApp Poll Create कैसे करे ( व्हाट्सएप्प में पोल क्या है )

Contents

व्हाट्सएप्प में पोल बनाने के लिए किसी की चैट को ओपन करने के बाद में प्लस आइकॉन पर क्लिक करे और पोल पर क्लिक करने के बाद सवाल पूछने वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, इसमे अपना कोई भी सवाल और उसके उत्तर का विकल्प लिख सकते है, और कुछ मिनट में ही पोल बनाकर भेज सकते है।

WhatsApp Poll वाला फीचर Facebook और Instagram Poll की तरह ही है, जिसमे की आप कोई भी सवाल पूछ सकते है, ये फीचर व्हाट्सएप्प ग्रुप के लिए जाएदा उपयोगी है, क्योकि ग्रुप में अधिक पार्टिसिपेंट्स होते है और उसमे कोई सवाल पूछते है तो उसका उत्तर अधिक से अधिक लोग देते है, इसी तरह ही आप WhatsApp Poll के द्वारा कोई भी सवाल पूछ सकते है और इस फीचर को ग्रुप चैट में ही नही बल्कि Single Chat में भी उपयोग कर सकते है,

यह ऑप्शन व्हाट्सएप्प में अटैचमेंट आइकॉन में जोड़ा गया है, यानी कि पहले आपको Attachment में Document, Camera, Gallery, Audio, Location, Contacts, Payments आदि ऑप्शन ही मिलते थे, लेकिन अभी Poll वाला विकल्प भी मिलता है।

WhatsApp में Poll कैसे बनाये

  • अपने व्हाट्सएप्प मैसेंजर को अपडेट करले, क्योकी यह नया फीचर है, इसलिए अगर आपने इस मैसेंजर को अपडेट नही किया है तो यह फीचर नही दिखाई देगा, इसलिए प्लेस्टोर से WhatsApp को Update कर सकते है।
  • Phone में WhatsApp को ओपन करने के बाद जिसको भी Poll भेजना चाहते है, उसके चैट को ओपन करे, अगर आप ग्रुप में कोई सवाल पूछना चाहते है, तो उस Group की Chat पर क्लिक करे।
whatsapp par poll banane ka tarika
  • इसके बाद यहां पर Chat में + Icon पर क्लिक करे, और Poll पर क्लिक करदे।
  • अभी आपको WhatsApp Poll बनाने के लिए ऑप्शन दिखने लगेंगे।
whatsapp poll kaise banaye

Ask Questions – आप अपना जो भी सवाल पूछना चाहते है उस सवाल को यहाँ पर लिख सकते है, अपने Question को Hindi, English किसी भी भाषा में लिख सकते है।

Option – इसमें आपको Add लिखे हुए 2 ऑप्शन दिखते है, और इन्ही में अपने सवाल के लिये जवाब लिख सकते है, आप जैसे कि Answer के लिए 2 विकल्प को भर लेते है, तो आपको Add वाला विकल्प दुबारा दिखने लगता है, यानी कि आप 1 सवाल के जवाब के लिए 12 विकल्प दे सकते है।

allow multiple answer option

मतलब की WhatsApp Poll के द्वारा जो Question पूछ रहे है, उसके लिए 12 Answer Option Add कर सकते है।

Allow Multiple Answer – यह भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऑप्शन है जो की इनेबल रहता है, जिसका मतलब है कि आपके द्वारा पूछे Poll Question के Answer Option मेंसे कोई भी WhatsApp User एक से अधिक ऑप्शन को भी सिलेक्ट कर सकता है, उदहारण के लिए अगर आपने कोई सवाल पूछा और उसमे 4 विकल्प जवाब के दिए तो कोई भी उन 4 विकल्पो मेसे 2 या 3 या सारे विकल्प को भी चुन सकता है।

  • अगर आप Multiple Answer वाले ऑप्शन को Disable कर देते है तो सिर्फ 1 Answer option ही सिलेक्ट होगा।
whatsapp poll kaise create kare
  • इसके बाद Send वाली एरो पर क्लिक करे, अभी आपका व्हाट्सएप्प पोल सफलतापूर्वक सेंड हो चुका है।

WhatsApp Poll का Answer कैसे करे

व्हाट्सएप्प पोल को Answer को Choose करना बहुत सरल है, इसके लिए जिस भी ग्रुप या चैट में Poll Question वाला मैसेज है उस चैट को ओपन करे।

tap on view votes
  • इसके बाद WhatsApp Poll Question के ठीक नीचे आपको आंसर ऑप्शन देखने को मिलते है और उनके आगे वाले बॉक्स आइकॉन पर क्लिक करके अपना विकल्प चुन सकते है।
    अगर Poll Multiple Answers वाला है तो एक से अधिक विकल्पो को चुन सकते है।

View Votes – जब आप किसी भी ऑप्शन को चुन लेते है तो View Votes पर क्लिक करके दूसरे लोगो ने कौनसे ऑप्शन को चुना है, इसे भी चेक कर सकते है, और पोल Answer Option को बदल भी सकते है, अगर पोल में गलत विकल्प को चुन लिया है, तो उसे Box पर क्लिक करके हटा सकते है, और पोल में कितने लोगों ने वोट किया है, इसे भी देख सकते है।

WhatsApp Poll को Delete कैसे करे

पोल एक मैसेज में होता है, इसलिए जिस प्रकार व्हाट्सएप्प से दूसरे मैसेज को डिलीट करते है उसी तरह पोल को Delete For Everyone भी कर सकते है।

  • जिस भी WhatsApp Group Chat में Poll वाले Message को डिलीट करना चाहते है, उसको ओपन करे।
  • इसके बाद इस पोल मैसेज पर क्लिक होल्ड करने के बाद में Delete For Everyone पर क्लिक करना है।

FAQs –

WhatsApp Chat में सवाल कैसे पूछे ?

व्हाट्सएप्प पर चैट पर किसी से सवाल पूछने के लिए उसे Poll भेज सकते है, यह तरीका बहुत ही अच्छा है, जिसमे Exam, GK आदि से संबंधित सवालों को पुछ सकते है, इस फीचर को किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में उपयोग कर सकते है, अगर उस ग्रुप में मेंबर्स को भी मैसेज भेजने के लिए Allow किया है तो उस ग्रुप में भी पोल को भेजकर अपना कोई भी सवाल Group Participant से पूछ सकते है।

क्या WhatsApp Poll को Edit कर सकते है ?

व्हाट्सएप्प पोल को एडिट नही कर सकते है, इसे डिलीट करके दूसरा पोल बना सकते है, आपने जो WhatsApp Poll बनाया है उसमे आरे ऑप्शन जैसे कि वैसे ही रहेंगे उनको बदल नही सकते है, आपको अगर सवाल या ऑप्शन को बदलना है तो इसके लिए दुबारा से नया पोल बनाना होगा, इसके बारे में आर्टिकल में तरीका बताया है।

WhatsApp Poll कैसे बनाये इसकी जानकारी अच्छी लगी तो इस जानकारी को सोशल मीडिया साइट पर साझा करें, और व्हाट्सएप्प के चैट फीचर और दुसरे नए फीचर से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here