WhatsApp Voice Message Preview फीचर क्या है (वौइस् मैसेज भेजने से पहले सुने)

0
whatsapp voice message preview feature kya hai or kaise use kare

WhatsApp मैसेंजर में यूज़र्स को नए नए फीचर्स मिलते है जिनका यूज़ करके बहुत ही अच्छे तरीके से अपने दोस्तों के साथ मे चैट कर सकते है, इसमे Voice Message को भेजने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन क्या आप जानते है कि WhatsApp Voice Message Preview फ़ीचर क्या है इसके बारे में जानते है,

WhatsApp ने अपने Messaging App में Preview Voice Message वाले फीचर को जोड़ दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप आप अभी वौइस् मैसेज को भेजने से पहले अपने मैसेज को सुन सकते है, और उसे डिलीट भी कर सकते है, यह फीचर उन लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है वो Chat या Video Call नही बल्कि Voice Message में चैट करना पसंद करते है, इससे अभी आप अपने मैसेज को रिकॉर्ड करने के बाद उसे सुन सकेंगे।

WhatsApp Voice Message Preview Feature क्या है और कैसे Use करे

Contents

जैसा कि इस फ़ीचर के नाम से ही पता चलता है की WhatsApp पर Voice Message भेजने से पहले उसे Preview कर सकते है यानी कि आप आने दोस्त या किसी भी कांटेक्ट को Voice Message भेजने से पहले ही उसे सुन सकते है, व्हाट्सएप्प पर पहले यह फीचर नही मिलता था, यानी कि आप WhatsApp पर Voice Message को भेजने के बाद ही उसे सुन सकते है, लेकिन अभी मैसेज भेजने से पहले ही उसे सुन पाएंगे, इसी के साथ मे Recording को Stop करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे की आप मैसेज की रिकॉर्डिंग को बंद कर सकते है, WhatsApp ने अपने Voice Message फ़ीचर में बदलाव किया है, लेकिन इसे एडवांस नही बनाया गया है

मतलब की WhatsApp Voice Message Preview फ़ीचर का उपयोग करके आप सिर्फ मैसेज को सुन सकते है और उसमे किसी भी प्रकार का बदलाव नही कर सकते है, यानी कि उसे एडिट नही कर सकते है, पहले WhatsApp में Voice Message को Send करने के लिये Micrphone button को होल्ड करना होता था, और Microphone Button को Release करने पर मैसेज Send हो जाता था, लेकिन अभी आपको Microhpne Button को होल्ड करने की आवश्यकता नही है क्योकि WhatsApp Voice Message Preview फीचर में Message रिकॉर्ड करने के लिये अलग ऑप्शन रहते है, जिसमें की रिकॉर्डिंग ऑटोमटिकॉली होती है और उसे Stop करने के लिये भी ऑप्शन रहता है।

WhatsApp पर Voice Message भेजने से पहले कैसे सुने ?

WhatsApp ने Android, IOS और Desktop सभी यूज़र्स के लिए Voice Message Preview फ़ीचर को लांच कर दिया है, यानी कि आप किसी भी डिवाइस का यूज़ करते है उसमे यह फीचर मिल जाएगा, वैसे तो कई सारे लोग WhatsApp Voice Message Feature को पसन्द करते है, लेकिन इसमे आपको रिकॉर्ड किये गए मैसेज को सुनने के लिए ऑप्शन मिलता है, और Recording को Stop करने के लिए ऑप्शन मिलता है, मतलब की आप Voice Message को Record करते टाइम recording Pause नही कर सकते है और न ही उसे फिरसे Resume कर सकते है, सरल शब्दो मे कहा जाए, तो Recording को बीच मे रोक कर उसे फिरसे चालू नही कर सकते है, बल्कि रिकॉर्डिंग को बंद करने के लिए ही ऑप्शन मिल जाता है, जिसे की सुन सकते है और उसे Send भी कर सकते है और डिलीट भो कर सकते है।

WhatsApp Voice Message Preview Feature को कैसे Use करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp Messenger को अपडेट करना होगा, क्योकि यह फीचर नए अपडेट में ही यूजर को मिलता है, प्लेस्टोर से इस मैसेंजर को अपडेट करले।
  • इसजे बाद WhatsApp को ओपन करे, और फिर अपने जिस भी दोस्त या Contact, या Group में Voice Message को भेजना चाहते है उस Chat को Open करे।
tap on microphone icon

  • फिर आपको अपने Friend की Chat में कई सारे ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको Microphone Icon को Hold करना है, इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको ऊपर की तरफ Lock Icon पर स्लाइड करना है।
whatsapp voice message preview feature kaise use kare
  • फिर आपका Voice Message Record होना Start हो जाएगा, और यहां पर आपको कई अलग ऑप्शन भी दिखेगे, जब आप अपना मैसेज रिकॉर्ड करले उसके बाद Stop Recording वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
whatsapp voice message preview feature kya hai in hindi
  • इसके बाद आपको Voice Message के साथ मे Play बटन भी दिखने लगेगा, जिसपर क्लिक करके आप मैसेज को सुन सकते है।
  • इस तरह से आप WhatsApp Voice Message Preview कर सकते है, इसके बाद आपको Send वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

निष्कर्ष –

WhatsApp Voice Message Preview Feature क्या है और कैसे यूज़ करे, कई बार व्हाट्सएप्प पर वौइस् मैसेज भेजते टाइम गलटी हो जाती है, जिसे की इस फीचर का यूज़ करके सुधार सकते है, क्योकि आपसे मैसेज रिकॉर्ड करते टाइम गलटी ही हो भी जाती है तो उसे दुबारा सुन सकते है, और फिरसे रिकॉर्डिंग कर सकते है, जबकि पहले WhatsApp में अगर आप कोई गलटी से Voice Message भेज देते थे तो उसे Send करने के बाद ही सुन सकते थे,

वैसे तो Delete For Everyone फ़ीचर का यूज करके आप Send Message को Delete कर सकते है, लेकिन जब तक आप संदेश को डिलीट करते है उतने टाइम में आपके फ्रेंड को से संदेश मिल जाता है, तो WhatsApp Voice Message Preview फीचर का उपयोग करने से आप पहले ही अपने मैसेज को सुन सकते है

और इसके लिए आपको अपने डिवाइस में किसी भी दूसरी एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है, और यह फीचर Android और IOS दोनों ही यूज़र्स को मिल जाता है, आप personal Chat और Group Chat दोनों ही प्रकार कि चैट में इस फीचर का यूज़ कर सकते है, Voice Preview फीचर का फायदा यह भी है कि आपको Microphone को टच करके नही रखना होता है, और आप अपनी Voice को भी सुन सकते है, कि रिकॉर्डिंग में आपकी वौइस् कैसी है, इसी के साथ मे व्हाट्सएप्प पर मैसेज Playback Feature भी मिल जाता है जिससे कि आप Voice Message को Slow या Fast speed में सुन सकते है, यहां पर यूज़र्स को 1.5X और 2X में Voice Message सुनने के लिए ऑप्शन मिल जाता है

दोस्तो WhatsApp Voice Message Preview Feature in Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगें, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here