Train Live Location कैसे देखे। सभी लोग train में सफर करते है लेकिन बहुत ही कम लोग है जिनको पता होता है कि हम train live location को trace भी कर सकते है मतलब उसका live running status भी देख सकते है इससे हमें बहुत से फायदे तो होते ही है साथ में सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि हमारा precious time waste नहीं होता।
और अगर हमें पता चल जाता हूं कि हम जिस train से travel करने वाले है वो किस जगह या किस स्टेशन पर है तो इससे हमारी बहुत मदद हो जाती है। जैसा की आप लोग जानते ही होंगे कि पहले के मुकाबले अभी के railway में बहुत से changes हो चुके है पहले हमें लाइन में लगकर train ticket लेना होता था लेकिन अब हम online ticket book कर सकते है और अब हम trains live Status भी online आसानी से देख सकते है
- Virtual Payment Address Kya Hai Aur Kaise Banaye ? VPA Detail in Hindi
- Apni GF/BF Ya Kisi Ke Bhi WhatsApp Number Ko Monitor Kaise Kare
Train Live Location कैसे पता करे ?
Contents
आप जिस Train से travel करने वाले है वो कहा पर है या कोनसे स्टेशन पर है ये आपको पता होना चाहिये क्योंकि आपके friends, family, relatives आदि हर समय आपके साथ नहीं रह सकते उन्हें भी कुछ काम हो सकता है तो ऐसे में अगर आप पहली बार अकेले किसी train में travel करने वाले है तो जिसमे travel करने वाले है उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए की वो कहा है और कब आने वाली है
वैसे तो trains enquiry या running status पता करने के लिए आप junction के enquiry window पर जाकर पता कर सकते है लेकिन वहां पर बहुत भीड़ होती है या आप फिर अपने घर पर है तो ऐसी situation में online भी अपने computer laptop या mobile phone से ही उसका running status check कर सकते है।
- Internet Par Famous kaise Hote Hai – Become A Internet Celebrity 5 Tarike
- Rupay Card Visa & MasterCard Kya Hai ? Aur Inme Difference Kya Hai
Live Train Running Status कैसे Check करे ?
Example के लिए मान लेते है की आप कोटा से पटना जाने वाले है तो इसके लिए आपने Kota – patna express या PNBE Express का ticker book किया है तो ख़राब मौसम या और किसी वजह से trains late हो जाती है तो कहा पर है उसका पता easily अपने mobile या laptop से लगा सकते है
Train Current Location और Running Status देखने के लिए क्या पता होना जरुरी है ?
- Name / number – जिस भी trains की जानकारी पता करना चाहते है उसका नाम या number आपको पता होना चाहिए। अगर आपको नहीं पता है तो don’t worry इसका नाम और नंबर इसके ticket पर ही लिखा होता है
- Start date – Train किस date को आने वाली है ये भी पता होना जरुरी है
- Computer Laptop me Android Apps Games Kaise Chalaye ? Install Kare
- Google Drive Kya Hai ? Aur Issme 15GB Tak Ki Files Store Kaise Kare
How to Check Live Train Status In Hindi
- सबसे पहले आपको अपने computer या लैपटॉप में trainstatus की साइट पर जाना होगा जिसपर direct यहाँ से जा सकते है ।
- इस साइट पर जाने के बाद कुछ option दिखेगे इनको fill करने के लिए नीचे बताये instructions को follow करे।
- यहाँ पर आपको जिस भी train के बारे में पता करना है उसका number डाले अगर number पता नहीं है तो Name भी डाल सकते है। But Name आपको capital letter में डालना होगा
- यहाँ पर train का starting date सेलेक्ट करे ।
- सभी option सही से fill करने के बाद get running status पर क्लिक करदे।
- अब आपने जिसका name fill किया था उस नाम की सभी trains नंबर के साथ में दिखेगी
- और जिसके बारे में पता करना है उसे train के नाम पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है और फिर दुबारा get running status पर click करदे।
- Now आपको train की सभी जानकारी दिखने लगेगी जैसे उसका departure time, arrival time आदि सब यहाँ पर दिख जायेगा और train कितने hour late है या Next station पर कब और किस time पर पहुंचेगी ये भी यहाँ पर देख सकते है।
इस तरह दोस्तों आप इस साइट से अपने mobile या computer laptop में train live location running status easily पता लगा सकते है।
- Mobile Sensor Kya Hai ? List Of All Smartphone Sensors In Hindi
- Car Insurance kya hai ? What is car insurance (bima) puri jankari hindi me
दोस्तों Train की Current Location कैसे देखे ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रहे तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media sites पर share जरूर करे।