Facebook Messenger Dark Mode में कैसे चलाये या यूज़ करे ?

0
facebook messenge dark mode-me-kaise use kare

दोस्तो अगर आप facebook Messenger Dark Mode में कैसे use करे यही सर्च कर रहे थे तो सही जगह पर है facebook अपने अप्प को बेहतर बनाने के लिय उनमें नए नए अपडेट करता रहता है जो यूजर के लिय काफी फायदेमंद होते है और अब Facebook ने अपने यूजर के लिए अपने मैसेंजिंग अप्प में डार्क मोड वाला एक बहुत ही अच्छा फीचर जोड़ा है

ये वाला फीचर अभी सिर्फfacebook messenger में ही जोड़ा गया है FB की app में ये वाला फीचर अभी नही आया है लेकिन बहुत से लोग है

जो messenger पर अपने दोस्तो के साथ या किसी के साथ भी पूरा दिन और रात तक chat करते है उनके लिए ये dark mode वाला फीचर बहुत फायेदमंद होगा होगा क्योकि नाईट में चैट करते समय आप इस facebook dark mode वाले फीचर का इस्तेमाल कर सकते है इससे आप और भी अच्छे से अपने दोस्त के साथ चैटिंग कर पाएंगे।

क्योकि messenger का color black जो जाएगा। वैसे तो facebook messenger में chat color बदलने का option हमे पहले से मिलता है लेकिन अब आप इसका backgrond color को भी change कर सकते है बहुत से लोगो का सवाल रहता है कि facebook messenger को black color में कैसे use करे तो आपके सवाल का जवाब इस article में मिल जाएगा।

Facebook Messenger Dark Mode में कैसे Use करे – Enable Dark Mode Feature

Facebook messenger में dark mode को enable या activate करना बहुत आसान है इसके लिए आपको कोई भी दूसरी एप्प को डाउनलोड नही करना होगा और बिना किसी एप्प का इस्तेमाल किये है facebook messenger को black color में use कर सकते है।

Facebook messenger dark mode enable करने के 2 तरीके है और मैं दोनों ही तरीको के बारे में बता रहा हु आप इनमेसे किसी भी तरीक़े के इस्तेमाल कर सकते है।

Method -1

  • FB messenger में जाए और फिर आपको अपना photo icon दिखेगा उसपर क्लिक करदे
  • फिर आप इसकी setting में पहुंच जाएंगे यहां से dark mode के आगे toogle पर क्लिक करके इसको enable करदे।

Method -2

  • अपने mobile में Messenger का app खोले अगर ये अपडेट नही तो google play store में जाकर इसे अपडेट करले।
  • फिर अपने किसी दोस्त के inbox में जाये और उसे moon वाला इमोजी यानी️ (🌙) ये वाला इमोजी send करदे।
  • फिर you found dark mode लिखा दिखेगा torn on in setting पर क्लिक करदे।
  • Now आप messenger की setting में पहुंच जाएंगे यहां पर dark mode के सामने icon पर क्लिक कर इसको enable करदे।

Congrats अब आपका messenger black color में दिखने लगेगा। यानी उसकी theme change हो जाएगी। अगर आपको dark mode को off या disable करना चाहते है तो दुबारा इसके आगे वाले toogle पर क्लिक करके कर सकते है।

दोस्तो facebook messenger में dark mode कैसे enable करे ये आप सीख ही होंगे इस dark mode feature का इस्तेमाल करने से बहुत से फायदे है जैसे इसका इस्तेमाल करने पर mobile की brithness कम हो जाएगी जिससे आपके mobile की थोड़ी बहुत battery save होगी और इसमें messenger पहले से और जाएदा अच्छा दिखता है। आपको ये जानकारी कैसी लगी comment करके जरूर बताएं और अगर ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल netwoking साइट पर share जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here