Facebook Voice Message को Download / Save कैसे करे ( 2 तरीके )

0
facebook voice message download kaise kare in hindi

Facebook Voice Message Download Kaise Kare In Hindi, सोशल मीडिया साइट की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, और इंटरनेट पर बहुत सी सोशल मीडिया साइट फेसबुक, ट्विटर आदि उपलब्ध है जिनके यूज़र्स की संख्या मिलियंस से बिलियन में है,
फेसबुक एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है जिसपर आप अपने दोस्तों के साथ में चैट कर सकते है

उन्हें वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते है ऐसे और भी बहुत से फीचर है जो इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में यूज़र्स को मिल जाते है, इसपर आप लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर सकते है और अपना ग्रुप भी बना सकते है जिसमे अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो को ऐड कर सकते है और उनके साथ मे एक साथ चाय फेसबुक पर यूज़र्स को वौइस् मैसेज सेंड करने का ऑप्शन भी मिलता है, इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने दोस्तों को अपनी आवाज में मैसेज भेज सकते है।

Facebook Voice Message Kya Hai ? Or Kaise Send Kare

Contents

जैसा कि इसके नाम ही पता चलता है कि वोइसे मैसेज का मतलब होता हैआवाज में सन्देश भेजना, जिसका यूज़ करके आप अपनी आवाज में अपने फ्रेंड्स को संदेश भेज सकते है, और Facebook Voice Message Send करना बहुत सरल है कोई भी आसानी से अपने फ्रेंड्स को अपनी आवाज में मैसेज भेज सकता है वैसे सभी Social Messaging Apps जैसे व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम आदि में भी ये ऑप्शन ऑप्शन मिल जाता है।

Facebook Voice Message सेंड करने के लिए मैसेंजर में लॉगिन करे फिर अपने जिस भी फ्रेंड को सन्देश भेजना चाहते है उसके चैटबॉक्स में जाये और चैटबॉक्स में मैसेज सेंड करने के लिए ऑप्शन मिलेगा, यहाँ पर माइक वाला ऑप्शन भी मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी ऑडियो में सन्देश रिकॉर्ड कर सकते है और अपने फ़्रेंड्स को भेज सकते है।

Facebook Voice Message Ko Download Kaise Kare ?

फेसबुक पर वोइसे मैसेज भेजने के लिए ऑप्शन तो मिल जाता है लेकिन उनको डाउनलोड करने के लिए कोई ऑप्शन नही मिलता है, व्हाट्सएप्प पर ऑडियो ऑटोमेटिकली सेव हो जाते है लेकिन फेसबुक पर ऐसा नही होता है, कई बार यूज़र्स किसी न किसी कारण से अपने फ़्रेंड्स के द्वारा भेजे गए ऑडियो मैसेज को सेव करके रखना चाहते है, जिससे वो उसको बाद में अपने फ्रेंड या किसी को सुना सके या कही लार शेयर कर सके

लेकिन ऐसा नही है कि Facebook Voice Message को डाउनलोड नही किया जा सकता है, इसके लिए 2 तरीके बताने वाला हु इनमें से किसी मेथड का यूज़ कर सकते है, और इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड नही करना होगा और न किसी वेबसाइट पर जाना होगा, फर्स्ट मेथड मोबाइल यूज़र्स के लिए है और 2nd मेथड कंप्यूटर यूज़र्स के लिए है जिस भी डिवाइस का यूज़ करके मैसेज को डाउनलोड करना चाहते है उस मेथड को फॉलो कर सकते है

Mobile Se Facebook Voice Messages Ko Download Karne Ka Tarika

  • फेसबुक अप्प में वॉइस मैसेज को डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन नही मिलता है इसलिए आपको अपने मोबाइल ब्राउज़र क्रोम, ओपेरा मिनी आदि में फेसबुक की साइट पर जाए और अपना ईमेल और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करे।
tap on message icon
  • अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करने के बाद यहां पर आपको कुछ आइकॉन शो करेगे जिनमेसे मैसेज वाले आइकॉन पर क्लिक करे और अपने जिस भी फ्रेंड के वोइसे मैसेज को डाउनलोड या सेव करना चाहते है उसके इनबॉक्स में जाये।
facebook voice message download kaise kare
  • फिर यहां पर आपको अपने फ्रेंड के द्वारा सेंड ऑडियो मैसेज शो करेगे, आपको जिस भी ऑडियो को डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करदे।
  • फिर वो वोइसे मैसेज डाउनलोड होना स्टार्ट ही जायेगा, और जब पूरी तरह डाउनलोड हो जाएगा तो वो आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा।

Facebook Ke Voice / Audio Message Save Kaise Kare ? ( Using Computer )

  • अगर कंप्यूटर यूज़र्स है और facebook Voice Message को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने वेब ब्राउज़र में फेसबुक की मोबाइल वाली साइट को ओपन करना होगा इसके लिए आप अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में facebook.com जाए उसके बाद फेसबुक की साइट पर जाने के बाद यूआरएल मेसे www को हटाकर “M” लगाकर एंटर करदे फिर आपको m.facebook.com ऐसा यूआरएल शो होगा।
  • इसके बाद कंप्यूटर में फेसबुक का मोबाइल वर्शन ओपन हो जाएगा, जिसमे अपना मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करे। और फिर अपने अकाउंट में लॉगिन करने के बाद message वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
  • फिर जिस भी पर्सन के मैसेज को डाउनलोड करना चाहते है उसके इनबॉक्स में जाये और फिर यहाँ पर आपको अपने फ्रेंड या उस पर्सन के ऑडियो मैसेज शो होंगे जिसको भी डाउनलोड करना चाहते है उसपर क्लिक करदे, इसके बाद वो voice Message सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।

Conclusion –

Facebook Voice Message Download / Save Kaise Kare In Hindi इसके बारे में पता चल ही गया होगा , ये एक बहुत ही सरल तरीका है जिसके बारे में मैंने बताया है और इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कोई भी अप्प्स और कंप्यूटर में कोई भी सॉफ्टवेयर या एक्सटेंशन का यूज़ नही करना होगा और बिना किसी अप्प और साइट का यूज़ किये ही फेसबुक के ऑडियो मैसेज को डाउनलोड कर सकते है।

दोस्तो facebook Voice Message Download Kaise Kare In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी एयर फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here