Instagram से Facebook Account Unlink / Remove कैसे करे ?

0
instagram se facebook account unlink kaise kare

अगर आप Instagram और Facebook Account पर एक ही जैसी पोस्ट करते है, यानि की आप अपनी जो फ़ोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते है वही फ़ोटो फेसबुक पर भी पोस्ट करते है, तो इसके लिये आपको इन दोनों सोशल मीडिया एप्प पर पोस्ट करना होता है लेकिंन आप चाहे तो एक सोशल मीडिया एप्प पर पोस्ट करे और दूसरी सोशल मीडिया एप्प पर पर वही पोस्ट ऑटोमेटिकली हो जाये तो ऐसा कर सकते है, इसके लिए Instagram पर ऑप्शन मिल जाता है लेकिन Instagram से Facebook Account Unlink कैसे करते है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

क्योकि कुछ लोग Instagram से Facebook को Connect तो कर लेते है लेकिन उसको Unlink कैसे करना है इसके बारे में नही जानते है, वैसे तो इंस्टाग्राम पर सिर्फ फेसबुक ही नही, बल्कि Twitter, Thublr आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म को कनेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे की आप अपने Instagram Account की पोस्ट को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑटोमेटिकली साझा कर सकते है, यह एक बहुत ही अच्छा फ़ीचर है जिसका यूज़ करके आप एक जैसी पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक साथ पोस्ट कर सकते है।

Instagram से Facebook Account कैसे हटाये ?

Contents

Instagram से Facebook Account Unlink करने का कारण के कई सारे कारण हो जाते है, जैसे कि आप नहीं चाहते है कि आप अपने दोनों सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग अलग पोस्ट करना चाहते है और instagram की Photo, Video आदि को फेसबुक पर साझा करने के लिए अगर आपने Instagram को Facebook Account से Link कर लिया है लेकिन अभी यह फ़ीचर आपको अच्छा नही लग रहा है, क्योकि इस फीचर का यूज़ करने पर जितने भी इंस्टाग्राम पर फ़ोटो या वीडियो साझा करते है वो सभी आपके फेसबुक अकाउंट पर Automatically Share हो जाते है,

और जब आप Instagram Account को Facebook से लिंक्ड कर लेते है तो इससे आप अपनी फेसबुक आईडी से भी इंस्टाग्राम में लॉगिन कर सकते है, यह फीचर कई सारे लोगो को अच्छा लगता है क्योकि इससे आपको एक जैसी या एक ही तरह ही पोस्ट को Facebook और Instagram Account दोनों पर पोस्ट नही करना होता है, बल्कि अपने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते है जिससे कि वो पोस्ट ऑटोमेटिकली दूसरे Social media अकाउंट पर Share हो जाता है।

Instagram से Facebook Account Unlink / Remove कैसे करे ? इंस्टाग्राम से फेसबुक अकाउंट हटाये

Instagram में Sharing to Other Apps वाला फ़ीचर मिल जाता है, जिससे कि आप इसके Photo और Video को Facebook पर ऑटोमटिकॉली साझा कर सकते है, लेकिन अगर आप Instagram से Facebook Account Unlink करना चाहते है तो इसके लिये भी इस मैसेंजर में ऑप्शन दिया होता है, वैसे तो Sharing To Other Apps वाला ऑप्शन एक अच्छा ऑप्शन है

क्योकि इससे आप बिना किसी दूसरी एप्प का यूज़ किये Instagram Post को दूसरी सोशल मीडिया साइट्स Facebook, Twitter आदि पर ऑटोमटिकॉली शेयर कर सकते है, इसके लिए आपको Instagram में सोशल मीडिया अकाउंट को लिंक करना होता है, और सोशल मीडिया जैसे Facebook Account Unlink भी कर सकते है, जिससे जब भी आप Instagram पर कोई Photo, Video Post करते है तो वो आपके फेसबुक अकाउंट पर Automatically Share नही होता है।

Instagram से Facebook Account Unlink कैसे करे ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करे इसके बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
  • फिर अपनी प्रोफाइल में पहुँच जायेगे, यहां पर 3 लाइन ( Menu ) ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on sharing to other app option
  • यहां पर आपको Account वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Language, Captions, Close Friends आदि ऑप्शन मेसे Sharing To Other Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
instagram se facebook account unlink kare
  • फिर आपको Facebook वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको Instagram से Facebook Account Unlink करने के लिए Account Center वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
tap on account profile option
  • इसके बाद Account & Profile नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर आपको अकाउंट सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा।
instagram ko facebook se unlink karne ka tarika
  • अपने Facebook Account Unlink करने के लिए यहां पर Facebook Account पर क्लिक करे, और Remove Form Account Center वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको बताया जाएगा, कि Instagram से Facebook Account Unlink करने के बाद आपकी Stories और पोस्ट को फेसबुक पर ऑटोमटिकॉली शेयर नही होगी, Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और फिर Remove वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Instagram से Facebook Account Unlink करने का तरीका, जैसा कि मैंने बताया कि Instagram से Facebook Account Link होता है तो आप इसपर जो पोस्ट करते है वो ऑटोमटिकॉली फेसबुक पर पोस्ट हो जाती है, इसलिए अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी कोई फ़ोटो पोस्ट कर देते है जो कि आपको पसंद नही है, और उसे डिलीट कर देते है तो वो फ़ोटो सिर्फ आपके Instagram Account से डिलीट होता है, Facebook Account से नही इसलिए कुछ लोग इस sharing वाले फ़ीचर को पसंद नही करते है, instagram को Facebook Account से Link करने पर आप अपने Facebook Friends को इंस्टाग्राम पर फाइंड कर सकते है,

यह Followers बढ़ाने के लिए भी अच्छा तरीका है क्योकि अगर आपके फेसबुक पर ज्यादा फ्रेंड है तो आप उनको इंस्टाग्राम पर फाइंड कर सकते है और फॉलो कर सकते है, Facebook Account Unlink करने से आप इसमे अपने फेसबुक फ्रेंड्स को फाइंड नही कर पायेंगे, आपने Instagram Personal या Professional Account किसी भी अकाउंट को सेलेक्ट किया है इसमे फेसबुक अकाउंट को अनलिंक करने का तरीका एक ही है जिसके बारे में बताया है, इसका उपयोग Android और IOS दोनों ही यूज़र्स कर सकते है

दोस्तो Instagram को Facebook से Unlink कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here