Mobile Volume Lock कैसे करे ? वॉल्यूम पर लॉक सेट करने का तरीका

0
mobile volume lock kaise karte hai

अगर मोबाइल का वॉल्यूम आपसे कम या जाएदा होता रहता है, और आप अपने मोबाइल वॉल्यूम को लॉक करना चाहते है यानी की आपका मोबाइल का साउंड ऑटोमेटिकली न चेंज हो, Mobile Volume Lock कैसे करे इसका तरीका जानेंगे, कभी कभी वॉल्यूम को लॉक करने की जरूरत पढ़ जाती है क्योकि जब हम मोबाइल में किसी ऐप्प का यूज़ कर रहे होते है तो गलती से Volume button दबा देते है, इससे साउंड कम हो जाता है,

और अगर आप मोबाइल में कोई गेम खेल रहे होते है तो भी वॉल्यूम बटन दबने के बाद Sound को कम और जाएदा करने के लिए विकल्प दिखने लगते है, और यह ऑप्शन स्क्रीन पर दिखते है, इसलिए बहुत से लोग Mobile में Volume Lock लगाने के बारे में सोचते है, यह लॉक किसी ऐप्प में पासवर्ड लगाने जैसा नही होता है, इसमे सिर्फ आप बटन वाले फंक्शन का उपयोग नही कर पाते है।

इन्हे भी पढ़े

Mobile Volume Lock कैसे करे ? वॉल्यूम पर लॉक सेट करने का तरीका

Contents

Volume Lock करने के लिए किसी भी मोबाइल में ऑप्शन नही मिलता है, इसलिए अपने फोन की वॉल्यूम बटन को कम और जाएदा करने के लिए आपको दूसरे ऐप्प का उपयोग करना होगा, जिस ऐप्प के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम Volume Lock है, इसमे System, Ring, Voice Call, Media, Alarm, Bluetooth आदि बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, जैसे कि अगर आप System के साउंड को कम या जाएदा करना चाहते है तो आप इस ऑप्शन से कर सकते है,

Alarm वाले ऑप्शन से अलार्म का Volume Lock कर सकते है, और वौइस् कॉल, मीडिया आदि के साउंड को भी एक बार में सेलेक्ट कर सकते है, इसमे Do Not Disturb वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, इस ऐप्प में आप Volume में कोई भी Pin Code ऐड कर सकते है, यह एक पासवर्ड रहता है, जिसको एंटर करने के बाद ही आप ऐप्प को एक्सेस कर सकते है,

वॉल्यूम लॉक लगाने के बाद आप जब भी अपने मोबाइल की वॉल्यूम बटन को दबायेंगे तो Volume कम और जाएदा नही होगा, यानि की यह बटन लॉक हो जायेगे, इसका फायदा होता है, कि आपको बार बार मैन्युअली Media, Music, Ringtone आदि का Sound Adjust नही करना होता है।

mobile me volume lock kaise kare

Mobile में Volume Button Lock कैसे करे

  • अपने मोबाइल में Volume Lock App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।
  • इस लॉक ऐप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है, फिर यहाँ पर आपको Volume, Ring, Voice Call, Mobile Media आदि ऑप्शन दिखेगें।
  • यहाँ पर Ring, Voice Call, Notification के लिए जितना भी Sound रखना चाहते है, उतना सेलेक्ट करना होगा।
  • अपने हिसाब से साउंड को सेलेक्ट करने के बाद आपको Locked वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपसे पिन सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, Pin में आप कोई भी 4 अंक का Pin Code लिख सकते है।
  • पिन वाला पासवर्ड सेट करने के बाद आप जब भी Ringtone, Notification या Call का Sound कम या जाएदा करने का प्रयास करेगे तो आपसे पासवर्ड एंटर करने के लिए बोला जाएगा।
  • पिन को एंटर करने के बाद ही Sound को adjust करने के लिए ऑप्शन दिखेगें।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से फ़ोन में Volume Lock लगा सकते है।

Volume Lock को Unlock कैसे करे

जिस तरह से मोबाइल में वॉल्यूम लॉक लगाना आसान है उसी तरह से इस लॉक को हटाया भी जा सकता है, इस लॉक को हटाने के लिए आपको इस ऐप्प में Locked की जगह पर सिर्फ None वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होता है इसके बाद वॉल्यूम लॉक हट जाता है, अगर आप किसी दूसरी ऐप्प का यूज़ कर रहे है तो उसमे ऑप्शन अलग अलग हो सकते है, लेकिन यहाँ पर आपको जिस मेथड के बारे में बताने वाला हु, उसका यूज़ करके आप किसी भी Volume Lock को Unlock कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में Play Store App को ओपन करना है।
  • प्लेस्टोर में आपको बहुत सारे ऐप्प और गेम्स दिखेगे, यहाँ पर Search For Apps & Games वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • Search bar में आपको Volume Lock लिखकर Search करना है, इसके बाद आपको यह ऐप्प दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • फिर इस ऐप्प के नीचे आपको Uninstall वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Uninstall this App लिखा दिखेगा, जिसमे आपको दुबारा से Uninstall पर क्लिक कर देना है।
  • अभी यह Volume Lock App आपके डिवाइस से Uninstall हो जाएगा, अगर आपके मोबाइल में डाटा इनेबल नही है, या इंटरनेट नही चल रहा तो इस ऐप्प को मोबाइल की सेटिंग में जाकर भी डिलीट कर सकते है।
  • फ़ोन सेटिंग को ओपन करेंगे तो सर्च बार मे आपको App Management लिखना होगा।
  • App Management पर क्लिक करने के अपने डिवाइस के सभी अप्प्स दिखेगे, यहाँ पर Apps में Search bar दिखेगा, जिसमे आपको volume lock लिखना है।
  • फिर यह ऐप्प दिख जाएगा, इसपर क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे, इसकी परमिशन को मैनेज कर सकते है, Data Usage को सेलेक्ट कर सकते है, यहाँ पर Uninstall पर क्लिक कर देना है।

FAQs –

1. मोबाइल में वॉल्यूम लॉक करने का क्या फायदा है?

कॉल पर बात करते समय, गाना सुनते समय मोबाइल की Volume Button दबने से गाने या कॉल की आवाज कम और जाएदा हो जाती है, वैसे तो आप कॉल पर बात करते समय आवाज को तेज करने के लिए स्पीकर ऑप्शन मिल ही जाता है, इसलिए बहुत सारे लोग वॉल्यूम बटन का अधिक उपयोग ही नही करते है, इसलिये इसपर लॉक सेट कर देना चाहिए

2. Volume Button Lock करने का क्या नुकसान है ?

Volume Button को लॉक करने से आप किसी भी साउंड को कम और जाएदा नही कर सकते है, अगर आप म्यूजिक को ओपन करते है और कोई गाना सुनते है, तो गाने की आवाज आपको कम या जाएदा जैसी भी सुनाई दे आपको इसी वौइस् में गाना सुनना होगा और वॉल्यूम को एडजस्ट नही कर पाएंगे, इसलिए अगर आप नही चाहते है की Sound Limit सेट जो जाए, तो आपको इस मेथड का यूज़ नही करना चाहिए।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Mobile Volume Lock कैसे करे इसका तरीका सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है, ऐसी नयी जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और ऐसी नई जानकारी से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here